पंजाब: नवजोत कौर सिद्धू का कैप्टन अमरिंदर सिंह को चैलेंज:अमृतसर से चुनाव लड़ें पॉपुलैरिटी पता चल जायेगी

पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने एक्स सीएमकैप्टन अमरिंदर सिंह को खुला चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ें। उन्हें सिद्धू और उनकी पॉपुलैरिटी का पता चल जायेगा।नवजोत कौर ने कहा कि कैप्टन की टीम को ठहराने से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम उनकी तरफ से होगा। नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह के अगले चुनाव में सिद्धू को न जीतने देने के बयान पर पहली बार यह प्रतिक्रिया दी है।

पंजाब: नवजोत कौर सिद्धू का कैप्टन अमरिंदर सिंह को चैलेंज:अमृतसर से चुनाव लड़ें पॉपुलैरिटी पता चल जायेगी
  • पाकिस्तानी को घर में रखना ज्यादा खतरनाक

जालंधर। पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने एक्स सीएमकैप्टन अमरिंदर सिंह को खुला चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ें। उन्हें सिद्धू और उनकी पॉपुलैरिटी का पता चल जायेगा।नवजोत कौर ने कहा कि कैप्टन की टीम को ठहराने से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम उनकी तरफ से होगा। नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह के अगले चुनाव में सिद्धू को न जीतने देने के बयान पर पहली बार यह प्रतिक्रिया दी है।

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव में 40 परसेंट टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी वाड्रा

नवजोत ने कैप्टन के नवजोत सिद्धू को देश विरोधी कहे जाने पर भी कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो सिद्धू देश के लिए नहीं खेलते। वे क्रिकेटर के तौर पर पाकिस्तान गये थे। संयोग से करतारपुर कॉरिडोर खुलने का रास्ता बन गया। सिद्धू को वहां मिला सम्मान कैप्टन को बर्दाश्त नहीं हुआ। पाकिस्तान से कोई नाता रखने की बजाय पाकिस्तानी को घर में रखना ज्यादा खतरनाक है। इशारों में उन्होंने पाकिस्तानी महिला पत्रकार अरुसा आलम से कैप्टन की दोस्ती पर सवाल खड़े किए। नवजोत कौर ने कैप्टन अमरिंदर को चुनौती देते हुए कहा कि अकाली दल ने भी सिद्धू को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हुए। अकालियों ने सिद्धू का टिकट कटवाकर अरुण जेटली को अमृतसर से चुनाव लड़वाया। अमृतसर के लोगों ने सिद्धू के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लिया और जेटली चुनाव हार गये।

 पंजाब कांग्रेस में विवाद नहीं, सिर्फ बहस

नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी के बीच कोई विवाद नहीं, बल्कि सिर्फ पंजाब के भले के लिए बहस हो रही है। सबका मकसद पंजाब को आगे बढ़ाना है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए CM चन्नी भी मिनिस्टर पोस्ट से हटाये गये नेताओं से मिले हैं।

हाईकमान को लेटर पंजाब के लोगों तक पहुंचने का जरिया

पंजाब के मुद्दों पर हाईकमान को नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा लेटरभेजे जाने के मुद्दे पर नवजोत कौर ने कहा कि यह सिर्फ पंजाब के लोगों तक पहुंचने का जरिया है। वे यह न सोचें कि CM बदलने के बाद सिद्धू उनके वादे भूल गये। कांग्रेस हाईकमान को भी इसके बारे में पता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी यही गलती की कि सरकार कांग्रेस की बनी, लेकिन जनप्रतिनिधि सब अकालियों के लगे रहे।