IIT ISM धनबाद सहित देश के सभी 23 आइआइटी में एक दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन

IIT ISM धनबाद सहित देश के सभी 23 IIT में एक दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन शुरू हो रहा है। इसमें देश-विदेश की दर्जनों कंपनियां भाग लेंगी। 

IIT ISM  धनबाद सहित देश के सभी 23 आइआइटी में एक दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन
  • 350 कंपनियों को IIT ISM धनबाद ने भेजा इन्विटेशन

धनबाद। IIT ISM धनबाद सहित देश के सभी 23 IIT में एक दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन शुरू हो रहा है। इसमें देश-विदेश की दर्जनों कंपनियां भाग लेंगी। 

बिना इंटनरेट के भी चलायें WhatsApp!, स्पेशल सिम कार्ड चैटसिम खरीदना होगा
आइआइटी धनबाद ने कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। IIT ISM की ओर से 350 से अधिक कंपनियों को इन्विटेशन भेजा जा चुका है। इस बार कैंपस प्लेसमेंट में यूरोप, जापान, कोरिया, सिगापुर, ताईवान, यूएस सहित अन्य कई देशों की बड़ी कंपनियां IIT ISM पहुंच रही हैं। एकेडमिक इयर 2021-22 के दौरान प्री प्लेसमेंट आफर-पीपीओ पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पिछले साल से अधिक हो गई है। वर्ष 2020-21 के दौरान 91 स्टूडेंट्स को पीपीओ मिला था। इस साल यह संख्या बढ़कर 130 पहुंच गई है। 

प्लेसमेंट से पहले स्टूडेंट्स को पीपीओ करती हैं कंपनियां 
IIT ISM में एक दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन शुरू होगा। प्लेसमेंट से पहले स्टूडेंट्स को कंपनियां पीपीओ करती हैं। पीपीओ के दौरान ही गूगल, माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियों ने बेहतर पैकेज आफर किया है। आइबीएम, अमेजन, एक्सेला एडवाइजरी, इंटविट, एरिस्ता नेटवर्क, स्प्रिंकलर, जेडएस एसोसिएट्स, डीजी, लिकइड, एक्सपिडिया, टाटा स्टील जैसी कंपनियों ने इन स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट आफर किया है। कंपनियां एक दिसंबर से मई 2022 के बीच प्लेसमेंट के लिए आयेंगी। 
अभी तक इतनी संख्या में स्टूडेंट्स को मिले पीपीओ को देखते हुए संभावना है कि इस साल संस्थान में प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंटस की संख्या पिछले साल से अधिक होगी।आइआइटी के आंकड़े के अनुसार, पिछले साल 719 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था। इस वर्ष 800 से अधिक स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट की संभावना जताई जा रही है। 
जिनकी बढ़ी है मांग 
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, स्टोकैस्टिक माडलिग, प्रीडिक्टिव एनालिसिस एरिया में काम करने वाले छात्रों की सबसे अधिक मांग है। कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में चार परसेंट की रोट से बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा कोर इंजीनियरिग में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, कैमिकल इंजीनियरिग, मैथ एंड कंप्यूटिग आदि को भी अच्छी प्लेसमेंट मिलेगा। 
पीयूसी कंपनियों के लिए जीरो डे 

पब्लिक सेक्टर कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट में विशेष छूट दी गई है। जीरो डे यानी कैंपस से पूर्व पब्लिक सेक्टर कंपनियां ही आ सकती है। वहीं, कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कभी भी पब्लिक सेक्टर कंपनियां आ सकती हैं। 
कैंपस प्लेसमेंट में 13 फेज से होकर गुजरना होगा स्टूडेंट्स को

कैंपस प्लेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स को कई फेज से होकर गुजरना होगा। इसके तहत फार्म भरने, प्री प्लेसमेंट टाक, आनलाइन टेस्ट, इंटरव््यू सहित कुल 13 फेज के बाद लास् लिस्ट जारी की जायेगी।