Dhanbad: धनबाद में बीसीसीएल पर गिरेगी गाज! 1500 वाहनों के कागजात फेल, नोटिस की तैयारी में परिवहन विभाग
धनबाद में बीसीसीएल के 1500 से अधिक भारी वाहनों के टैक्स, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस दस्तावेज अपडेट नहीं पाए गए हैं। परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए बीसीसीएल को नोटिस भेजने की तैयारी की है। देर से टैक्स भुगतान से सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के विभिन्न एरिया में कोयला परिवहन के लिए चल रहे भारी वाहनों की अब खैर नहीं। जिला परिवहन विभाग ने इन वाहनों के कागजात की जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां पाई हैं। टैक्स, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस अपडेट नहीं होने पर बीसीसीएल को इसी माह नोटिस जारी किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:पटना मेट्रो दौड़ी धरती पर: CM नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी, कल से आम लोग कर सकेंगे सफर
डीटीओ दिवाकर सी.पी. द्विवेदी ने बताया कि डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर विभाग ने बीसीसीएल में चल रहे लगभग 1500 से अधिक वाहनों का ऑनलाइन और भौतिक विश्लेषण किया। इसमें पाया गया कि बड़ी संख्या में वाहन बिना अपडेटेड दस्तावेजों के चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि “बीसीसीएल के कई वाहनों के टैक्स और फिटनेस फेल हैं। पुराने वाहनों का रिकॉर्ड तक नहीं मिल रहा। विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगा।”
राजस्व को भारी नुकसान
अधिकारी ने बताया कि टैक्स समय पर जमा न करने के कारण राज्य सरकार को भारी राजस्व हानि हो रही है। झारखंड सरकार ने विभाग को निर्देश दिया है कि ऐसे सभी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और टैक्स वसूली अभियान चलाया जाए।
खनन विभाग से समन्वय
परिवहन विभाग ने जिला खनन विभाग से भी समन्वय स्थापित किया है ताकि खनन चालान और अन्य परमिटों की जानकारी मिल सके। इससे वाहनों की वास्तविक संख्या और स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
नजर में 1500 से ज्यादा वाहन
वर्तमान में विभाग की नजर में 1500 से अधिक भारी वाहन और 85 यात्री वाहन हैं। इन वाहनों के दस्तावेजों की जांच जारी है। बीमा या फिटनेस के बिना सड़क पर चलने वाले वाहनों पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है।
आम सड़कों पर चल रहे खनन वाहन भी जांच के दायरे में
खनन एरिया के वाहनों को अब आम सड़कों पर भी देखा जा रहा है, जिस पर परिवहन विभाग की सख्त नजर है। टीम को निर्देश दिया गया है कि बिना वैध कागजात वाले वाहनों को तुरंत जब्त किया जाए।