पाकिस्तान: पीएम इमरान खान के खिलाफ विपक्ष का अविश्वा स प्रस्तााव खारिज, नेशनल असेंबली भंग, होंगे चुनाव

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टीत स्पीतकर ने पीएम इमरान खान सरकार के खिलाफ लाये गये विपक्ष केअविश्वा‍स प्रस्ताैव को खारिज कर दिया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया था। वहीं पीएम इमरान खान की सलाह पर राष्ट्रसपति आरिफ अल्वीे ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। इसके बाद देश में एक बार फिर से चुनाव कराये जायेंगे। 

पाकिस्तान: पीएम इमरान खान के खिलाफ विपक्ष का अविश्वा स प्रस्तााव खारिज, नेशनल असेंबली भंग, होंगे चुनाव
  • पाक संसद में विपक्षी दलों का कब्जा, जबरदस्त हंगामा 
  • चीफ जस्टिस ने बुलाई बैठक

इस्लातमाबाद। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टीत स्पीतकर ने पीएम इमरान खान सरकार के खिलाफ लाये गये विपक्ष केअविश्वा‍स प्रस्ताैव को खारिज कर दिया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया था। वहीं पीएम इमरान खान की सलाह पर राष्ट्रसपति आरिफ अल्वीे ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। इसके बाद देश में एक बार फिर से चुनाव कराये जायेंगे। 

धनबाद: हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

पाकिस्ता न के संविधान के अनुच्छेीद 5 के मुताबिक यदि नेशनल असेंबली में लाए प्रस्तारव की अवधि तय समय से अधिक हो जाती है तो उसको खारिज करने का विकल्प स्पीबकर के पास होता है। डिप्टी् स्पीसकर के प्रस्तािव को खारिज करने के बाद असेंबली में जबरदस्त हंगामा चल रहा है। जियो टीवी की मानें तो सरकार के पास जहां 144 सदस्योंा का समर्थन हासिल था वहीं विपक्ष के पास 199 सीटों का समर्थन हासिल था। इसको देखते हुए वोटिंग होने पर परिणाम पूरी तरह से एकतरफा ही था। 

विदेशी ताकतों की साजिश पर लाया गया था अविश्वाशस प्रस्तााव
स्पीशकर के फैसले के बाद इमरान खान ने इस पर खुशी जताई है। उन्होंंने कहा है कि वो देश की आवाम का धन्य्वाद देते हैं। ये अविश्वाास प्रस्तासव विदेशी ताकतों की साजिश पर लाया गया था। पाकिस्ता‍न की आवाम को तय करना चाहिए कि देश में कौन हुकूमत करेगा। खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को सभाएं भंग करने के लिए पत्र लिख दिया है। राष्ट्रपति ने उनकी सिफारिश को मंजूर कर लिया है। संसद को भंग कर दिया। 90 दिनों के अंदर पाकिस्तान में चुनाव होंगे। इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को सभाएं रद्द करने के लिए पत्र लिख दिया है। उन्होंने कहा, 'यहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए। मैं पाकिस्तान की जनता से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं सभी पाकिस्तानियों को स्पीकर के फैसले पर बधाई देता हूं। अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ विदेशी साजिश थी। पाकिस्तान को यह फैसला करना चाहिए कि उनपर किसे शासन करना चाहिए।'

पाक संसद में विपक्षी दलों का कब्जा
पाक सेना ने पहला बयान जारी किया है। सेना ने कहा है कि आज जो हुआ वो राजनीतिक प्रक्रिया थी, उसका इस राजनीतिक उठापटक से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही खुद से ही शुरू कर दी है। विपक्षी नेता अयाज सादिक को स्पीकर की कुर्सी पर बैठा दिया है। विपक्ष अपनी ओर से खुद ही संसद की कार्यवाही कर रहा है। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद बौखलाए विपक्षी दलों ने संसद में कब्जा कर लिया है। विपक्ष मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी का कहना है कि इमरान सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं।  

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष, स्पेशल बेंच गठित
विपक्ष मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच गठित की है। उधर, चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों के साथ आपात बैठक बुला ली है।पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी का कहना है कि इमरान सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं। जरदारी ने कहा, पूरे पाकिस्तान को पता है कि विपक्ष की संख्या पूरी थी। आज आखिरी मौके पर स्पीकर साहब ने असंवैधानिक काम किया। पाकिस्तान के संविधान को तोड़ने की कोशिश की गई। यूनाइटेड अपोजीशन ने फैसला किया है कि जब तक हमें संवैधानिक अधिकार नहीं मिलता तब तक हम नेशनल असेंबली में धरना देंगे। जरदारी ने कहा, इमरान खान ने स्पीकर के खिलाफ भी लोगों को इकट्ठा करके उनका अधिकार छीन लिया है। यह बचकाना हरकत और इमरान खान से भागना, इमरान खान ने अपनी असली पहचान बता दी है। अगर इमरान खान लोकतंत्र के साथ हैं तो सत्ता जाने से क्यों डरते हैं। 
पाकिस्तान के अखबार डान के अनुसार वर्तमान में पाकिस्तासन की नेशनल असेंबली में इमरान खान के समर्थित सांसदों की संख्याे 164 तक पहुंच गई है। वहीं विपक्ष की ताकत बढ़कर 177 तक हो गई है। इमरान का साथ देने वाली पार्टियों में फिलहाल पीएमएल-क्यूय, के चार, जीडीए के तीन, बीएपी और एएमएल पार्टी के एक-एक सांसद हैं। वहीं विपक्ष में पीएमएल-एन के 84, पीपीपी के 56, एमएमए के 15, एमक्यूतएम-पी के सात, बीएपी के चार, बीएनपी-एम के चार, एएनपी क-पीएमएल-क्यूम-जेडब्यूी   पी के एक-एक और चार निर्दलीय सांसद हैं।