वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर हैं PM नरेन्‍द्र मोदी, अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे में खुलासा

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर्स में टॉप पर बने हुए हैं। वे पिछले दो साल से लगातार इस रेटिंग में टॉप पर हैं।'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बेनेस समेत वर्ल्ड के 22 देशों के लीडर्स को पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर हैं PM नरेन्‍द्र मोदी, अमेरिकी डेटा  इंटेलिजेंस फर्म 'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे में खुलासा
  • अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन 11वें और बोरिस जॉनसन 20वें नंबर पर फिसले
  • पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% है
  •  पिछले दो साल से लगातार इस रेटिंग में टॉप पर हैं मोदी

 न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर्स में टॉप पर बने हुए हैं। वे पिछले दो साल से लगातार इस रेटिंग में टॉप पर हैं।'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बेनेस समेत वर्ल्ड के 22 देशों के लीडर्स को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार का ऑपरेशन सफल, हालत स्थिर

22 लीडर्स में सबसे टाप पर मोदी

इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के प्रसिडेंट एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 63 परसेंट और इटली के पीएम मारियो ड्रैगी 54 फीसदी रेटिंग के साथ क्रमश: सेकेंड और तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, वर्ल्ड के 22 नेताओं में अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडन 41 परसेंट रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं। बाइडन के बाद कनाडा के प्रसिडेंट जस्टिन ट्रूडो 39 परसेंट के साथ छठें और जापानी पीएम फुमियो किशिदा 38 परसेंटके साथ सातवें स्थान पर हैं। यह सर्वे इस साल 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया गया था।

मोदी का लोकप्रियता बरकरार

मार्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस इस समय आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका के लीडर्स के बीच सर्वे कर रहा है। इससे पहले जनवरी 2022 और नवंबर 2021 में दुनिया के सबसे लोकप्रिय लीडर्स की लिस्ट में पीएम मोदी टाप पर थे।

रियल टाइम डेटा पर आधारित है सर्वे

यह सर्वे एजेंसी चुनावों, इलेक्टेड ऑफिसर्स और वोटिंग के मुद्दों पर रीयल-टाइम वोट डेटा प्रदान करता है। मार्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक इंटरव्यू आयोजित करता है। हालांकि इस सर्वे में एक से चार परसेंट की कमी-बढ़ोतरी की संभावना है। अमेरिका में औसतन लगभग 45,000 लोगों से उनका विचार पूछा गया है। अन्य देशों में, सैंपल का आकार लगभग 500-5,000 के बीच है। सभी साक्षात्कार ऑनलाइन आयोजित किए जाते हैं। हर देश में उम्र, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में आधिकारिक सरकारी स्रोतों के आधार पर सवेर् को महत्व दिया जाता है। अमेरिका में सर्वे को नस्ल और जातीयता के आधार पर भी महत्व दिया जाता है।

 पहले भी टॉप रह चुके हैं मोदी

मोदी इस रेटिंग लिस्ट में पिछले दो साल से लगातार टॉप पर बने हुए हैं। जनवरी में कराये गये सर्वे में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा थी। इसी साल 13 से 19 जनवरी के बीच 71% लोगों की पसंद के साथ पीएम मोदी वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे। सितंबर 2021 में मोदी को फिर से सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता का दर्जा मिला था। इससे पहले मई 2020 में 84% लोकप्रियता के साथ लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था।

कोरोना की सेकेंड वेव के दौरान गिरी लोकप्रियता

द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार इंडिया में कोरोना की दूसरी लहर (साल 2021) के दौरान पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग (लोकप्रियता में गिरावट) पीक पर थी। उस समय कोरोना के कारण हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था। हालांकि पीएम मोदी के नेतृत्व में सेंट्रल गवर्नमेंट ने इस मुश्किल हालात से जल्द ही काबू पा लिया।

सबसे ज्यादा अप्रुवेल रेटिंग मई 2020 में थी 84%

पीएम नरेंद्र  मोदी की अप्रूवल रेटिंग मई 2020 में सबसे ज्यादा 84% पर थी। उस समय इंडिया कोरोना महामारी से बाहर निकल रहा था। इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है। जून में PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66% थी। मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है। लगभग 25% की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है।

 ऐसे बनती है अप्रूवल-डिसअप्रूवल रेटिंग

द मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग सात दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है। इस कैलकुलेशन में 1 से 3 प्रतिशत तक का प्लस-माइनस मार्जिन होता है। याअप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग में एक से तीन परसेंट तक की कमी या वृद्धि हो सकती है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने इंडिया में लगभग 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।