PFI Terror Module Case: बिहार के पांच जिलों में NIA की रेड, 12 ठिकानों पर सर्च, लैपटॉप, मोबाइल, बैनर जब्त

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) टेरर मॉडल केस में एनआईए ने गुरुवार को एक साथ बिहार के पांच जिलों में नेम्ड के साथ अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर रेड की है।पटना के फुलवारी, नालंदा के बिहाशरीफ, पूर्वी चंपारण के चकिया, दरभंगा के लहेरियासराय व सिंहवाड़ा और मधुबनी के बेनीपट्टी में रेड की गयी है।एनआइ के रेड के दौरान एनआईए ने मोबाइल, लैपटॉप, पीएफआई व एसडीपीआई से जुड़े कागजात समेत कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त किये हैं।  पीएफआई और गजवा-ए-हिन्द मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद एनआईए की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

PFI Terror Module Case: बिहार के पांच जिलों में NIA की रेड, 12 ठिकानों पर सर्च, लैपटॉप, मोबाइल, बैनर जब्त

पटना। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) टेरर मॉडल केस में एनआईए ने गुरुवार को एक साथ बिहार के पांच जिलों में नेम्ड के साथ अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर रेड की है।पटना के फुलवारी, नालंदा के बिहाशरीफ, पूर्वी चंपारण के चकिया, दरभंगा के लहेरियासराय व सिंहवाड़ा और मधुबनी के बेनीपट्टी में रेड व सर्च के दौरान एनआईए ने मोबाइल, लैपटॉप, पीएफआई व एसडीपीआई से जुड़े कागजात समेत कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त किये हैं। पीएफआई और गजवा-ए-हिन्द मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद एनआईए की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: मोदी और योगी का समर्थक बता वाइफ को दिया तीन तलाक, SSP से पीड़िता ने की कंपलेन

जिन संदिग्धों के ठिकानों को खंगाला गया
एनआईए ने फुलवारीशरीफ के कई मोहल्लों में रेड की। पीएफआई के मिशन-2047 की साजिश में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर जलालुद्दीन के नया टोला के मकान, एसडीपीआई के जिला महासचिव अतहर परवेज के गुलिस्तान मोहल्ला और अरमान मलिक के अलबा कॉलोनी स्थित मकान की सर्च की गयी। एनआइए की टीम सुबह 5.30 बजे ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च के दौरान घरवालों से बंद कमरे में पूछताछ की।

दरभंगा, मधुबनी व पूर्वी चंपारण में सर्च
एनआइए पूर्वी चंपारण के चकिया थाना के कुआंवा में पीएफआई के राज्य सचिव रियाज मारूफ के घर की तलाशी ली। टीम ने घरवालों से पूछताछ की। यहां से  चार मोबाइल, लैपटॉप, बैनर आदि जब्त किए। रियाज की मां, पत्नी और भाई के अलावा उसके करीबी से पूछताछ की गई। दरभंगा के लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ला में पीएफआई से जुड़े नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, सिंहवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया शंकरपुर गांव स्थित सनाउल्लाह उर्फ आकिब और वहीं के रहनेवाले मुस्तकीम के घर भी एनआईए ने रेड की। सनाउल्लाह के घर के अलावा पिता मो. शमशीर के दवा दुकान को भी खंगालागया। पीएफआई से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये। 
एनआईए द्वारा मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित मकिया में तौसीफ आलम के घर की भी तलाशी ली गई। उसके पिता मन्नान, मां और भाई से पूछताछ हुई। इससे पहले भी तौसीफ के घर वर्ष  2016 में भी रेड हुई थी। देश विरोधी नारे लगाने में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं नालंदा के बिहारशरीफ में तीन ठिकानों को खंगाला गया। पीएफआई के पॉलिटकिल विंग, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के जिलाध्यक्ष लाल बाबू उर्फ मो. सिराज कादरी के गढ़पुरा स्थित मकान, महुआ टोला में मो. फैज और कटरापर नदी मोड़ मोहल्ले में रहनेवाले मो. असगर अली के घर की तलाशी ली गई। सिराज कादरी के मोबाइल को जब्त करने के साथ एनआईए के अधिकारी उसके बैंक अकाउंट, पासपोर्ट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी ले गये।

अब चार की हुई है अरेस्टिंग
पीएफआई के देश विरोधी सजिश से जुड़े मामले में अबतक चार संदिग्धों की अरेस्टिंग हुई है। फुलवारीशरीफ के रहनेवाले जलालुद्दीन, अतहर परवेज और अरमान मलिक के अलावा लखनऊ से नुरुद्दीन जंगी को अरेस्ट किया  गया है। जगवा-ए-हिन्द आतंकी मॉड्यूल में मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को पकड़ा गया है।