धनबाद में 16 अक्टूबर को 28 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5758 हुई

धनबाद जिले में शुक्रवार 16 अक्टूबर को 28 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5758 हो गयी है। जिले में आज 38 लोगों ने कोरोना को हराया है।

धनबाद में 16 अक्टूबर को 28 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5758 हुई
  • कोरोना संक्रमित 5,414 पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक 75 की मौत

धनबाद। जिले में शुक्रवार 16 अक्टूबर को 28 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5758 हो गयी है। जिले में आज 38 लोगों ने कोरोना को हराया है।

जिले में आज ऑफिसर कॉलोनी से एक, दामोदरपुर से एक, हिल कॉलोनी से एक, जगजीवन नगर से एक, दुहाटांड़ से एक, कुस्तौर से एक, श्यामपुर से एक, भौंरा से एक, सिंदरी से चार, हर्ल कॉलोनी से एक, फुसबंगला से एक, टाटा ऑफिसर्स कॉलोनी डिगवाडीह नंबर 12 से एक, परसबनिया से एक, पलानी से दो, मुकुंदा से एक, छाताबाद वार्ड 5 से एक, गोमो से एक, गोविंदपुर मोड़ से एक, मैतीयाला से तीन, बरवा इस्ट से एक समेत अन्य दो संक्रमित मिले हैं।

जिले में कोरोना के 5,414 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 75 लोगों की की मौत हो चुकी है। जिले में अभी तीनों सो कम एक्टिव केस हैं।

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,633 लोगों की जांच में 0.3% (5) मिले पॉजिटिव

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 12 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1633 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 466 लोगों की जांच में एक, एनएच-2 चेकपोस्ट में 421 की जांच में 3 तथा आमकुड़ा में 30 की जांच में एक पॉजिटिव मिला।भूतगढ़िया में 30, मेढा 14, काली पहाड़ी दक्षिण 27, चिरकुंडा 25, वार्ड 16 में 22, निरसा दक्षिण 75, मिडिल स्कूल दहीबारी 100, मिडल स्कूल पाथरकुंआ 275 तथा बड़ा अंबोना में 148 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।

स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में की गई 544 की जांच

 डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 544 लोगों की जांच की गई।दुर्गा मंदिर में 68, बेरा 50, सदर अस्पताल 26, केसी गर्ल्स स्कूल 20, डीएवी पाथरडीह 33, अलकडीहा मिडिल स्कूल 53, कंचनडीह 36, सीएचसी बाघमारा 45, तोपचांची 39, टुंडी 33, गोविंदपुर 87, बलियापुर 28, निरसा में 26 लोगों की जांच की गई।

ट्रू-नाट से 253 की हुई जांच

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 253 लोगों की जांच की गई।केंदुआडीह में 63, सदर अस्पताल में 36, झरिया, चासनाला और जोरापोखर 31, सीएचसी सदर 67 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 56 लोगों की जांच की गई।

कोरोना को हराकर 38 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज को 38 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 9, निरसा पॉलिटेक्निक से 12, सदर अस्पताल 14 तथा पीएमसीएच कैथ लैब से 3 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।