धनबाद में एक नवंबर को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6373 पहुंची

धनबाद जिले में एक नवंबर रविवार को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 6373 हो गयी है। जिले में आज 70 लोगों ने कोरोना को हराया है।

धनबाद में एक नवंबर को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6373 पहुंची
  • 5840 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
  • कोरोना से अब तक 82 की मौत

धनबाद। जिले में एक नवंबर रविवार को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 6373 हो गयी है। जिले में आज 70 लोगों ने कोरोना को हराया है।

जिले में कोरोना संक्रमित 6373 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 82 की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 451 एक्टिव केस हैं। जिले में आज एसएनएमएमसीएच के ट्रू-नेट से जांच में  14 और रैपिड किट से जांच में 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुसुम विहार का एक मृतक भी संक्रमित पाया गया है।

 विकास नगर, रेगुनी भूली, न्यू बिशनपुर, हाउसिंग कॉलोनी, बेकारबांध, शक्ति अपार्टमेंट केजी आश्रम, कुसुम विहार, भूली, जेसी मल्लिक, रांगाटांड़, दामोदरपुर, हीरापुर, स्टील गेट के एक-एक, कोर्ट मोड़, बैंक मोड़, केंदुआडीह से दो-दो पॉजिटिव मिले हैं। झरिया दुबे कॉलोनी,बस्ताकोला, चासनाला महतो बस्ती,  गोविंदपुर टुंडी रोड से एक-एक, बनकाली रोड से दो, निरसा मार्केट व कुमारधुबी के एक-एक और विद्यासागर कॉलोनी से चार तथा अन्य10 संक्रमित मिले हैं।

 स्पेशल आरएटी ड्राइव @ धनबाद रेलवे स्टेशन पर 1607 पैसेंजर्स की जांच में 16 मिले पॉजिटिव

अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड व नॉर्त साइड में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की है। स्पेशल ड्राइव में आज 1607 पैसेंजर्स की जांच की गई। जांच के क्रम में 16 पैसेंजर पॉजिटिव मिले।

 स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,1494 की जांच में आठ मिले पॉजिटिव

 डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1494 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 501 की जांच में 2, एनएच-2 चेकपोस्ट में 649 में 5, मैथन डैम चेकपोस्ट में 127 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।रामपुर में 36, चुरुरिया 17, सीएचसी निरसा 8, ब्लॉक ऑफिस निरसा 46, हड़ियाजाम 38, बेनागडिया 50, तांतरी में 22 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।

आरटी पीसीआर से 31, ट्रू-नाट से 60 की हुई जांच

 डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज आरटी पीसीआर से 31, ट्रू-नाट से 60 लोगों की जांच की गई।आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 5, मनईटांड 15, निरसा में 11 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 60 लोगों की जांच की गई।

 70 लोगों ने कोरोना को हराया

 जिले में रविवार को 70 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने पर कोविड 19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 70 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में भेज दिया गया।