धनबाद में 24 मई को 103 कोरोना पॉजिटिव मिले, तीसरे दिन भी रिकार्ड 304 स्वस्थ हुए, दो की मौत

धनबाद जिले में सोमवार 24 मई को 103 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लगातार तीसरे दिन भी रिकार्ड 304 पेसेंट स्वस्थ होकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई है।

धनबाद में 24 मई को 103 कोरोना पॉजिटिव मिले, तीसरे दिन भी रिकार्ड 304 स्वस्थ हुए, दो की मौत
  • जिले में एक्टिव केस की संख्या पहुंची
  • चेक लिस्ट के अनुसार तैयार हैं प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर
  • ई-पास, मास्क चेकिंग अभियान में 38 लोगों से वसूली गई 18 हजार से अधिक फाइन

धनबाद। जिले में सोमवार 24 मई को 103 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लगातार तीसरे दिन भी रिकार्ड 304 पेसेंट स्वस्थ होकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई है।

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,445 हो गयी है। इनमें से 14, 279ठीक हो चुके हैं। अब तक 365 की मौत हुई है। अभी 901 एक्टिव केस हैं।

1241 रेल यात्रियों के टेस्ट में पांच पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1241 यात्रियों की जांच में पांच पॉजिटिव मिले।[

314 संक्रमित डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमित होकर विभिन्न अस्पतालों से तथा होम आइसोलेशन से 314 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 286 तथा होम आइसोलेशन में रहने वाले 28 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं।स्वस्थ हुए मरीजों को होम क्वारेंटिन के दौरान मास्क का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना, पौष्टिक आहार लेना, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना सहित अन्य गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई।

चेक लिस्ट के अनुसार तैयार हैं प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। आइसोलेशन सेंटरों में उपायुक्त द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई गई है।प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में प्रवेश और निकास के लिए ट्राइएज एरिया, टेबल, कुर्सियां, स्वच्छ पानी, शौचालय, नर्सिंग स्टेशन, वार्ड में बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, गद्दा, लाइट, पंखे सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई है।

आइसोलेशन सेंटर

*एग्यारकुंड* प्रखंड में बीपी नियोगी हॉस्पिटल, नंदलाल इंस्टिट्यूट, मिडिल स्कूल मैथन, *झरिया* में विवाह भवन नुनूडीह, *टुंडी* में पीएचसी दुबराजपुर, पीएचसी टुंडी पुराना भवन, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, *गोविंदपुर* में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागसुमा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खरकाबाद, विश्वेसरैया आईटीआई देवली, *बलियापुर* में बीबीएम कॉलेज, झारखंड पब्लिक स्कूल, बलियापुर आईटीआई, *धनबाद* राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुनीडीह, *तोपचांची* एपीएचसी गोमो, अपग्रेड हाई स्कूल हरिहरपुर, टीएपी हाई स्कूल मनटांड, एपीएचसी रोवन, *पूर्वी टुंडी* बिनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर कॉलेज, *कलियासोल* हाई स्कूल सालुकचपड़ा, जागृति हाई स्कूल खोखरापहाड़ी, *बाघमारा* बीसीसीएल हॉस्पिटल डुमरा, महुदा कॉलेज, सीएचसी राजगंज, *निरसा* पीएससी बेनागोरिया में आइसोलेशन सेंटर हैं।

ई-पास, मास्क चेकिंग अभियान में 38 लोगों से वसूली गई 18 हजार से अधिक फाइन

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व आज श्रमिक चौक सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर ई-पास, मास्क इत्यादि को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया।इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि आज श्रमिक चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर जिला यातायात पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया।अभियान के तहत राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार वाहन चालकों का ई-पास, मास्क इत्यादि की जांच की गई।जांच के क्रम में बिना ई-पास के 19, बिना मास्क के 18, एमवी एक्ट उल्लंघन के 1 सहित 38 लोगों से ₹18650 जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा