धनबाद जिले में 22 जून को 17 कोरोना पॉजिटिवि मिले, 15 स्वस्थ हुए, कोई मौत नहीं

कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार 22 जून को 17 कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में एडमिट 17 लोग कोरोना  को हराकर घर लौटे हैं। लगातार नौवें दिन जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। 

धनबाद जिले में 22 जून को 17 कोरोना पॉजिटिवि मिले, 15 स्वस्थ हुए, कोई मौत नहीं

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार 22 जून को 17 कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में एडमिट 17 लोग कोरोना  को हराकर घर लौटे हैं। लगातार नौवें दिन जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। 

आजाद नगर, शिव पार्वती अपार्टमेंट, हीरापुर, पांडरपाला, श्याम मंदिर झरिया, दुर्गा पाड़ा गोमो, लोको बाजार गोमो, कल्याणपुर से एक-एक, मनईटांड़ से दो, शास्त्री नगर से तीन, झरिया बाजार से चार संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,330 हो गयी है। इनमें से 15,881 ठीक हो चुके हैं। अब तक 378 की मौत हो चुकी है। अभी 71 एक्टिव केस हैं। 
16284 की जांच में मिले दो पोजिटिव

धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज धनबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 16284 व्यक्तियों की जांच की गई। इस संबंध में डीसी ने बताया कि आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में 16284 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई।डीसी ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट से 15834, आरटी पीसीआर से 245, ट्रू-नाट से 204, आइएनएएटी से एक व्यक्ति की जांच की गई। जांच के क्रम में 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार टेस्ट जारी रहेगा।

कोरोना को हराकर 15 डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज 15 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 15 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से उनको हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।