धनबाद में सात दिसंबर को 10 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 7133 पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार सात दिसंबर को 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 7133 पहुंच गयी है। 

धनबाद में सात दिसंबर को 10 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या  7133 पहुंची
  • 6957 कोरोना पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक 94 संक्रमित की मौत
  • जिले में 82 एक्टिव केस

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार सात दिसंबर को 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 7133 पहुंच गयी है।

आज कोरोना संक्रमित 15 पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 6957कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 94 की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 82 कोरोना के एक्टिव केस है। 
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,21 लोगों की जांच में सभी मिले निगेटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत बाघमारा, झरिया, जोरापोखर, चासनाला में 21 लोगों की जांच की गई। इस क्रम में सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।

स्पेशल आरटी पीसीआर में 720, ट्रू-नाट में 64 का लिया सैंपल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 720 तथा ट्रू-नाट में 64 लोगों का सैंपल लिया गया।स्पेशल आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 156, सीएचसी सदर 35, केंदुआडीह 77, झरिया 11, टुंडी 26, गोविंदपुर 14, तोपचांची 38, बाघमारा 20, बलियापुर 3, कपुरिया 246, दुधिया 25, भुरकुनबारी 25, प्रखंड मुख्यालय निरसा 18 एवं सीएचसी निरसा में 26 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 16, झरिया जोरापोखर चासनाला 47, राजेंद्र क्लब कतरास में एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया।

कोरोना को हराकर 15 हुए डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज 15 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।