बिहार: सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा मेंबर निर्वाचित, कहा- हर पल बीजेपी और बिहार की सेवा करता रहूंगा

बिहार के एक्स डिप्टी सीएम व सीनीयर बीजेपी लीडर सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित गोषित किये गये हैं। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त व राज्यसभा चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल सुशील कुमार मोदी को प्रमाण पत्र सौंप दिया।

बिहार: सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा मेंबर निर्वाचित, कहा- हर पल बीजेपी और बिहार की सेवा करता रहूंगा
  • चारों सदन का सदस्य बनकर मोदी ने बिहार बीजेपी में बनाया नया रिकॉर्ड

पटना। बिहार के एक्स डिप्टी सीएम व सीनीयर बीजेपी लीडर सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित गोषित किये गये हैं। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त व राज्यसभा चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल सुशील कुमार मोदी को प्रमाण पत्र सौंप दिया। राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद मोदी ने कहा है कि एक बार फिर पार्टी (बीजेपी) ने देश के उच्च सदन राज्यसभा में भेज कर बिहारवासियों की सेवा का अवसर दिया है। वादा करता हूं कि हर क्षण पार्टी और बिहार की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद सुशील मोदी ने पीएम नरेन्द्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, बीजेपी, विपक्षी पार्टियों व उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन सदस्यों ने उनके नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किया था। उन्होंने कहा कि राज्य सभा में वे जहां बिहार के मुद्दों को प्रमुखता से उठायेंगे। वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट और उसके विभिन्न मिनिस्टरी से बिहार को अधिक से अधिक मदद दिलाने की कोशिश भी करते रहेंगे।

मोदी ने निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विपक्ष का आभार जताते हुए सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नामांकन और प्रमाण पत्र हस्तगत करने के दौरान उपस्थित होकर सीएम ने मेरा हौसला बढ़ाया है।  पार्टी ने उन्हें बिहार विधान सभा में मुख्य सचेतक, विस और विप में नेता प्रतिपक्ष, डिप्टी सीएम और भागलपुर से एमपी के तौर पर बिहार की जनता की सेवा करने का जो मौका दिया, उसके लिए कृतज्ञ हूं।
मोदी ने कहा कि नीतीश जी के साथ काफी लंबे समय तक काम किया। बिहार गवर्नमेंट में जो भी जिम्मेदारी दी गई, पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूरा किया। आगे अब राज्यसभा में जहां बिहार के मुद्दों को प्रमुखता से उठायेंगे वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट और उसके विभिन्न मंत्रालयों में बिहार को अधिक से अधिक मदद दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बिहार में विधान सभा चुनाव में इस बार जो भी बदलाव हुए हैं, उसमें मेरी भूमिका उस गिलहरी की तरह रही, जो राम सेतु बनाने में योगदान की। मौके पर सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बीजेपी के स्टेट प्रसिडेंट डॉ संजय जायसवाल खास तौर पर मौजूद रहे।
सुशील मोदी ने चारों सदन का सदस्य बनकर रिकॉर्ड बनाया

सीएम सुशील मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन गये, जो चारों सदनों के सदस्य रहे हैं। इसके साथ बिहार भाजपा के इतिहास में सुशील मोदी ने चारों सदन का सदस्य बनकर रिकॉर्ड भी कायम कर लिया मोदी विधानसभा लोकसभा और फिर विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा सदस्य बनने के बाद अब बिहार के दो अन्य दिग्गज लीडर लालू यादव और नागमणि की बराबरी कर ली है। 
लालू और नागमणि ऐसे नेता रहे

राजनीतिक सोर्सेज के अनुसार लालू यादव वर्ष 1977 में लोकसभा मेंबर बने थे। वर्ष 1980 में विधानसभा, 1990 में विधान परिषद और 2002 में राज्यसभा गये थे। एक्स मिनिस्टर नागमणि 1977 में विधानसभा, 1995 में राज्यसभा और 1999 में लोकसभा और 2006 में विधान परिषद सदस्य बने थे।

सुशील मोदी का राजनीतिक सफर

सुशील मोदी 1990 में पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के लिए चुने गये थे। बाद में वर्ष 2000 में इसी क्षेत्र जीते यह अब कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र है। एमएलए रहते हुए वर्ष 2004 में भागलपुर लोकसभा एमपी चुने गये। 2005 में बिहार में भाजपा विधान मंडल दल का नेता चुने जाने के बाद लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद बिहार विधान परिषद बने। दूसरी बार 2012 और तीसरी बार जुलाई 2018 में बिहार विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित हुए थे। उनका अभी विधान परिषद में लगभग चार वर्ष का कार्यकाल बचा है।