इंडिया में Corona के New Strain की इंट्री, ब्रिटेन से आये छह लोगों में मिला संक्रमण

इंडिया मे भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है। ब्रिटेन से आये छह लोग कोरोना वायरस के नये प्रकार से संक्रमित मिले हैं। इन सभी लोगों को  स्टेट गवर्नमेंट द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है।

इंडिया में Corona के New Strain की इंट्री, ब्रिटेन से आये छह लोगों में मिला संक्रमण
  • सभी को संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजा गया, इनके संपर्क में आये करीबियों को भी क्वारंटीन किया गया

नई दिल्ली। इंडिया मे भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है। ब्रिटेन से आये छह लोग कोरोना वायरस के नये प्रकार से संक्रमित मिले हैं। इन सभी लोगों को  स्टेट गवर्नमेंट द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। हेल्थ मिनिस्टरी के अनुसार इन छह लोगों में से तीन में नया स्ट्रेन बेंगलुरु की NIMHANS में, दो हैदराबाद की सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में और एक पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की लैब में पाया गया है।
यूनाइटेंड किंगडम से 33 हजार लोग इंडिया आये
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी के अनुसार  25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से लगभग 33,000 पैसेंजर्स इंडिय में उतरे हैं। इन सभी पैसेंजर्स को ट्रैक कर स्टेट गवर्नमेंट्स द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। अभी तक 114 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनके सैंपल को जब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज गया तो छह सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला। इनमें से तीन केस बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे में मिला है।
स्टेट गवर्नमेंट अलर्ट
सेंट्रल गवर्नमेंट ने कोरोना के नये स्ट्रेन से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। स्टेट गवर्नमेंट भी कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं। इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। नये स्ट्रेन को देखते हुए कर्नाटक और महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना के लक्षण मिलने वालों को  सीधे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है।
तेलंगाना में ब्रिटेन से लौटे पैसेंजर्स की हो रही जांच
तेलंगाना में ब्रिटेन से आए वरंगल के एक शख्स में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। इसके अलावा मलकाजगिरी में रहने वाला एक शख्स में भी नया स्ट्रेन मिला है। कोरोना वारयस के नए स्वरूप की नौ दिसंबर को पहचान के बाद ब्रिटेन से 1,200 पैसेंजर्स तेलंगाना पहुंचे हैं। वापस लौटे लोगों की जानकारी ली जा रही है। उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच हो रही है। ब्रिटेन से अब तक तेलंगाना पहुंचे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

कर्नाटक में दो जनवरी तक नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू के आदेश हैं। इस दौरान रात 10 बजे से सुबह बजे तक गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। यूके से आने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटों के अंदर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर नजर रखी जा रही है। हालांकि इंरनेशनल सफर पर कोई बैन नहीं है।
मुंबई में पर डे 2200 पैसेंजर्स को किया जा रहा क्वारंटीन
नए स्ट्रेन के खतरे के बीच महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू हो चुका है। बीएमसी ने 25 नवंबर से अब तक इंग्लैंड से मुंबई आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे शंका दूर करने के लिए अपनी कोरोना जांच जरूर करा लें। रोजाना मिडिल ईस्ट और यूरोप से आने वाले 2200 पैसेंजर्स को क्वारंटीन करने की तैयारी के लिए खास इंतजाम हैं।कोरोना के लक्षण मिलने पर लोगों को सीधे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है। बाकी लोगों को होटल या दूसरे क्वारंटीन सेंटरों पर उन्हीं के खर्चे पर भेजा जा रहा है। महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने फैसला लिया था कि इन देशों से सोमवार से जो भी मुंबई या महाराष्ट्र आयेगा उसे क्वारंटीन पर रहना अनिवार्य है। होटल में जो भी विदेश से आने वाले पैसेंजर्स क्वारंटीन होंगे, उन्हें ठहरने के पांचवें से सातवें दिन के अंदर RT-PCR टेस्ट कराना होगा।

70 परसेंट अधिक संक्रामक

ब्रिटेन में हाल में कोरोना वायरस का नया प्रकार मिलने की बात सामने आई थी। कोरोना का यह नया वैरिएंट 70 परसेंट अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा था कि पुराने कोरोना के मुकाबले यह नया वैरिएंट तेजी से फैलता जाहिर हो रहा है। सबसे पहले ब्रिटेन में मिला वायरस का नया स्वरूप डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाया गया है।
कोरोना का नया रूप 20 से 21 सितंबर के बीच मिला था लंदन में
अब तक कोरोना के इस नये स्ट्रेन को कोविड-19 से काफी घातक और जानलेवा है। वायरस का यह नया स्वरूप 70 परसेंट ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। हालांकि, हेल्थ स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि ऐसे कोई ठोस साक्ष्य नहीं हैं कि यह ज्यादा जानलेवा है या टीके को लेकर यह अलग तरह की प्रतिक्रिया देगा। कोरोना वायरस का नया रूप तीन महीने पहले 20 से 21 सितंबर के बीच लंदन के केंट इलाके से लिए गए सैंपल में सामने आया था। वायरस के इस जीनोम का नाम बी.1.1.7 रखा गया। कोरोना वायरस के कई रूप सामने आए हैं, जिनमें तीन अहम हैं और तीनों की पहचान हो चुकी है। वायरस के नये रूप की पहचान सामान्य आरटी-पीसीआर टेस्ट में हुई। 
ब्रिटेन में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए टेकपैथ की टेस्ट किट का उपयोग
ब्रिटेन में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए टेकपैथ की टेस्ट किट का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस किट से जांच करने पर सामान्यत: कोरोना के तीन जीन सामने आते हैं, पर हाल के दिनों में ऐसे मामले बढ़ने लगे, जिसमें केवल दो जीन ही सामने आ रहे थे। इसकी जांच करने पर पता चला कि वायरस के नए रूप ने एक जीन को छुपा दिया। इस बीच मामलों में अचानक तेजी नजर आने लगी। तब इस बात की पुष्टि हुई कि नये वायरस के कारण ऐसा हो रहा था। इस टेस्ट किट के उपयोग के लिए इंडिया ने भी मंजूरी ली है।

किसी भी वायरस के अनुवांशिक तत्वों में समय के साथ आंशिक बदलाव होते हैं। यह प्राकृतिक प्रक्रिया है। इस तरह वायरस इंसानी कोशिकाओं में ज्यादा आसानी से घुसने के तरीके ढूंढता है। वुहान में मिले कोरोना वायरस के बाद से अब तक कोविड-19 के वायरस में कम से कम 25 बार म्यूटेशन हो चुका है।बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एलन मैकनली ने कहा कि हम जानते हैं कि यह एक नए प्रकार का वायरस है। हम जैविक रूप से इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। इसके असर के बारे में कोई अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि ब्रिटेन ने ऑफिसियल रूप से इस वायरस को 70 परसेंट अधिक तेजी से फैलने वाला बताया है।

WHO के इमरजेंसी चीफ माइकल रायन का कहना है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया रूप बेकाबू नहीं है। महामारी के दौर में इससे भी ज्यादा भयावह स्थितियां देखी गई हैं।लोकल मीडिया रिपोर्ट में केरल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि चूंकि यह वायरस ब्रिटेन में सितंबर से एक्टिव है।इस दौरान केरल में हजारों फौरनर पैसेंजर्स आ चुके हैं तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि नये वायरस के मामले राज्य में मौजूद हों। वैसे हेल्थ मिनिस्टरी या आईसीएमआर के निर्देश पर यहां सभी सैंपलों का पूर्ण जिनोम अध्ययन करने  पर ही सही जानकारी मिल पायेगी।

ब्रिटेन के लिए उड़ानों पर रोक

वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद इंडिया समेत ज्यादातर देशों ने ब्रिटेन से आने और जाने वाली उड़ानों पर बैन लगा दिया था। ब्रिटेन के बाद से कोरोना का नया स्ट्रेन भारत, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, जापान, लेबनान, सिंगापुर में मिल चुका है।