नई दिल्ली: तमिलनाडु बीजेपी के एक्स प्रसिडेंट के एल गणेशन होंगे मणिपुर के नये गवर्नर

एक्स राज्यसभा एमपी व तमिलनाडू बीजेपी के एक्स प्रसिडेंट एल गणेशन मणिपुर के नये गवर्नर होंगे। प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने रविवार को एल गणेशन को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया।

नई दिल्ली: तमिलनाडु बीजेपी के एक्स प्रसिडेंट के एल गणेशन होंगे मणिपुर के नये गवर्नर
  • राष्ट्रपति कोविंद ने की नियुक्ति

नई दिल्ली। एक्स राज्यसभा एमपी व तमिलनाडू बीजेपी के एक्स प्रसिडेंट एल गणेशन मणिपुर के नये गवर्नर होंगे। प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने रविवार को एल गणेशन को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया।
 राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रसिडेंट ने श्री एल गणेशन को उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से मणिपुर का गवर्नर नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। उनका कार्यकाल पांच सालों का होगा।गणेशन मणिपुर के 17 वें गवर्नर बने है। उन्होंने मौजूदा गवर्नर नजमा हेपतुल्ला की जगह ली।  एल गणेशन बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं। 20 अगस्त को मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला के रिटायर होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। 

गणेशन ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में भी नजमा हेपतुल्ला की ही जगह ली थी। नजमा हेपतुल्ला रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले स्वास्थ्य कारणों की वजह से छुट्टी पर चली गईं थीं। जिसके बाद सिक्किम के गवर्नर गंगा प्रसाद को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। नजमा हेपतुल्ला अगस्त 2016 में मणिपुर की गवर्नर बनी थीं।