नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन का किया एलान 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने व स्टेट अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के रेलवे भी लगातार नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर रहा है। इस्टर्न रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। नॉर्दन रेलवे ने कई त्यौहार स्पेशल ट्रेनों  के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन का किया एलान 

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने व स्टेट अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के रेलवे भी लगातार नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर रहा है। इस्टर्न रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। नॉर्दन रेलवे ने कई त्यौहार स्पेशल ट्रेनों  के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है। 

ट्रेन नंबर 02341 हावड़ा-आसनसोल इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 जून से प्रतिदिन होगा।
ट्रेन नंबर 02342 आसनसोल-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 28 जून से प्रतिदिन होगा।
ट्रेन नंबर 02337 हावड़ा-बोलपुर इंटरसिटी स्पेशल का संचालन भी आगामी सोमवार से प्रतिदिन होगा।
ट्रेन नंबर 02338 बोलपुर-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल का भी संचालन 28 जून से प्रतिदिन होगा
ट्रेन नंबर 03011 हावड़ा-मालदा इंटरसिटी स्पेशल का संचालन 28 जून से प्रतिदिन होगा।
ट्रेन नंबर 03012 मालदा-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल भी सोमवार से प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 02339 हावड़ा-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 02340 धनबाद-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 3511 टाटा-आसनसोल इंटरसिटी स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 29 जून से चलेगी।

ट्रेन नंबर 3512 आसनसोल-टाटा इंटरसिटी स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 29 जून से चलेगी।

ट्रेन नंबर 03465 हावड़ा-मालदा इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 03466 मालदा-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 03187 सियालदह-रामपुरहाट इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 03188 सियालदह-रामपुरहाट इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तावी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 जून से हर शनिवार 28 अगस्त 2021 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09028 जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 जून से हर सोमवार को 30 अगस्त 2021 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार जं. सुपरफास्ट त्यौहार विशेष ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को 25 अगस्त तक चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार जं.-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट त्यौहार विशेष ट्रेन एक जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को 26 अगस्त तक चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 09313 इंदौर जंक्शन से पटना जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 जून से हर सोमवार और बुधवार को 30 अगस्त तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09314 पटना जंक्शन से इंदौर के लिए हर बुधवार और शुक्रवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से एक सितंबर तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09321 इंदौर जं.- पटना जं. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 जून से हर शनिवार को 28 अगस्त 2021 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09322 पटना जं.-इंदौर जं. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 जून से हर सोमवार को 30 अगस्त 2021 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09057 उधना जं.- मडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 जून से हर शुक्रवार को 27 अगस्त 2021 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09058 मडुवाडीह -उधना जं. सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 जून से हर रविवार को 29 अगस्त 2021 तक चलेगी। 
ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम -भागलपुर त्यौहार विशेष ट्रेन 25 जून से हर शुक्रवार को 27 अगस्त 2021 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर- गांधीधाम त्यौहार विशेष ट्रेन 28 जून से हर सोमवार को 30 अगस्त 2021 तक चलेगी।