नई दिल्ली: हेल्थ मिनिस्टरी ने कहा-देश की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा

दूसरी नेशनल सीरो सर्वे से पता चला है कि देश की बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना का खतरा है। प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 4453 कोरोना के मामले हैं। नये मामलों के मामले में भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 425 मामले हैं। कोरोना की वजह से प्रति 10 लाख की आबादी में 10 लोगों की मौत हुई है। सितंबर महीने में दो करोड़ 97 लाख टेस्ट हुए हैं, अगस्त में यह आंकड़ा 2 करोड़ 39 लाख था। कोरोना वायरस हेल्थ मिनिस्टरी की प्रेस कांफ्रेंस में हेल्थ सेकरेटरी राजेश भूषण ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस से 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। पिछले हफ्ते 77.8 टेस्ट किए गए।देश में कुल कोरोना के मामलों को 15.4 परसेंट मामले ही एक्टव हैं, जबकि रिकवरी मामले कुल केस का 83 परसेंट है।

नई दिल्ली: हेल्थ मिनिस्टरी ने कहा-देश की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा
हेल्थ सेकरेटरी राजेश भूषण>
  • अगस्त 2020 तक 10 साल से ज्यादा की उम्र का हर 15वां शख्स आ चुका है कोरोना की चपेट में
  • इंडिया में कोरोना से 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके
  • देश में सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए

नई दिल्ली। दूसरी नेशनल सीरो सर्वे से पता चला है कि देश की बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना का खतरा है। प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 4453 कोरोना के मामले हैं। नये मामलों के मामले में भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 425 मामले हैं। कोरोना की वजह से प्रति 10 लाख की आबादी में 10 लोगों की मौत हुई है। सितंबर महीने में दो करोड़ 97 लाख टेस्ट हुए हैं, अगस्त में यह आंकड़ा 2 करोड़ 39 लाख था। कोरोना वायरस हेल्थ मिनिस्टरी की प्रेस कांफ्रेंस में हेल्थ सेकरेटरी राजेश भूषण ने यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस से 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। पिछले हफ्ते 77.8 टेस्ट किए गए।देश में कुल कोरोना के मामलों को 15.4 परसेंट मामले ही एक्टव हैं, जबकि रिकवरी मामले कुल केस का 83 परसेंट है। आईसीएमआर डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि पहले सीरो सर्वे 11 मई से चार जून के बीच हुआ था। इसे 21 राज्यों के 70 जिलों में किया गया था। उस समय 0.73 परसेंट संक्रमण दर पाई गई। दूसरा सीरो सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ था। 21 राज्यों के 70 जिलों में यह सर्वे हुआ। दूसरे सीरो सर्वे से खुलासा, अगस्त तक हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में था। 
आईसीएमआर डीजी बलराम भार्गव ने बताया कि दूसरी सीरो रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2020 तक 10 साल से ज्यादा की उम्र का हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में आ चुका है। राज्य सरकारों से अपील की है कि आगामी त्योहारी सीजन, सर्दी के मौसम को देखते हुए वे खास सतर्कता बरतें।उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों के दौरान कई बड़े त्योहार, सर्दी के मौसम और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकारों को नई कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी को अपनाना होगा।
ग्रामीण इलाके कम प्रभावित
डीजी आईसीएमआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दूसरी सीरो रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस से ग्रामीण इलाके इतने प्रभावित नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, SARS-CoV2 से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरी स्लम और शहरी नॉन-स्लम एरिया हैं। ग्रामीण क्षेत्र अपेक्षाकृत कम प्रभावित हैं।इंडिया में पहली बार कोरोना के मामलों में इतने लंबे समय तक लगातार गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान एवरेज डेली टेस्ट भी बढ़े हैं, फिर भी नए मामलों में थोड़ा ही सही लेकिन लगातार गिरावट उम्मीदें बढ़ाने वाला है। इसी तरह टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी 8.7 परसेंट से गिरकर 7.7 परसेंट हो गया है।