नई दिल्ली :देश के 125 जिलों में कोरोना संक्रमण की स्पीड डबल से भी ज्यादा,भी ज्यादा, महाराष्ट्र में कोरोना एक दिन में मिले 23 ,179 केस
देशभर में पिछले एक पखवारे से में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नॉर्थ व वेस्ट इंडिया में कोरोना की स्पीड ने गवर्नमेंट का टेंशन बढ़ा दिया है। देश के 125 जिलों में कोरोना केस पिछले 15 दिनों में डबल हो गये हैं।
- देश 70 जिलों में डैंजर है स्पीड
नई दिल्ली। देशभर में पिछले एक पखवारे से में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नॉर्थ व वेस्ट इंडिया में कोरोना की स्पीड ने गवर्नमेंट का टेंशन बढ़ा दिया है। देश के 125 जिलों में कोरोना केस पिछले 15 दिनों में डबल हो गये हैं।महाराष्ट्र,पंजाब हरियाणा,राजस्थान,हिमाचल प्रदेश, गुजरात,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक,मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्पीड तेज है।
देश के 125 में से कुछ जिलों में तो कोरोना का 200 से 500 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला है। सेंट्रल हेल्थ सेकरेटरी राजेश भूषण ने बुधवार को बताया कि 70 जिलों में कोरोना केसों में 150 परसेंट से अधिक की तेजी आई है। 55 जिलों में 100 से 150 परसेंट की तेजी दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र में एक दिन में मिले 23 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में संक्रमण रोकथाम की सभी सख्ती के बावजूद भी कोरोना केस में तेजी से में बढ़ोतरी जारी है। स्टेट में बुधवार को 23 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। यह इस साल अब तक एक दिन में मिलने वाली कोरोना मामलों की संख्या सबसे अधिक है।स्टेट में बुधवार को कोरोना के 23,179 संक्रमित मिले हैं। कोरोना से ठीक होने पर 9,138 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 84 लोगों की मौत हो गई। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,507 हो गई है। अभी तक 21,63,391 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 1,52,760 हैं। अब तक 53, 080 लोगों की जान जा चुकी है।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे लगातार कहते रहे हैं कि अगर हालात ठीक नहीं हुए तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। अब तक प्रदेश के करीब 10 जिलों में लॉकडाउन समेत नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लग चुकी हैं। नागपुर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। पुणे में स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। नासिक जिले में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। सोमवार को ही लातूर में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। परभणी जिले में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन बीते सप्ताह लागू किया गया था।