नई दिल्ली: अमरेंदु प्रकाश ने सेल चेयरमैन का कार्यभार संभाला

सेल के नये अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे बीएसएल के निदेशक प्रभारी के पद पर थे।

नई दिल्ली: अमरेंदु प्रकाश ने सेल चेयरमैन का कार्यभार संभाला
अमरेंदु प्रकाश (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। सेल के नये अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे बीएसएल के निदेशक प्रभारी के पद पर थे।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: सीमित परीक्षा देकर अब पुलिस कांस्टेबल नहीं बन पायेंगे सब इंस्पेक्टर
अमरेंदु प्रकाश ने बीआइटी सिंदरी से मेटलर्जी में इंजीनियरिंग किया है। उन्होंने 1991 में मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) के रूप में सेल में ज्वाइन किया था। सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में विभिन्न पदों पर रहते हुए 2020 में बीएसएल के निदेशक प्रभारी चुने गये थे। वे कुशल टेक्नोक्रेट हैं। तीन दशक से अधिक के कार्यकाल में शॉप लेवल पर प्लांट ऑपरेशंस, सेल मुख्यालय में कॉर्पोरेट गतिविधियों और माइनिंग ऑपरेशंस के साथ स्टील प्लांट के संचालन करने का अनुभव रहा है। वे उस टीम के प्रमुख सदस्य थे, जो 2015-17 में सेल के व्यवसाय परिवर्तन और वित्तीय बदलाव का नेतृत्व कर रही थी.
बीएसएल में डीआइ का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक पहुंचने के लिए प्लांट टीम का नेतृत्व किया है। संगठनात्मक और रणनीतिक योजना कौशल के साथ व्यावसायिक प्रक्रियाओं और परियोजना कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक रहे। तकनीकी रूप से कुशल लीडर के रूप में वह कंपनी के डिजिटलीकरण के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। बिजनस मैक्सिमाइज़िंग टीम के एक प्रमुख सदस्य के रूप में, वह न केवल संगठन बल्कि ग्राहकों के लिए भी वैल्यू बढ़ाने हेतु समग्र उत्पादन और बिक्री योजना की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री प्रकाश कर्मचारियों के साथ सभी स्तरों पर जुड़ाव रखते हैं और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं. बीएसएल में कार्यकाल के दौरान विशेष ओलिंपिक के आयोजन सहित खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल की. सार्वजनिक भागीदारी से जुड़ी सामाजिक पहलुओं के जरिये बोकारो शहर और परिधीय क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया।