नई दिल्ली: 1988 बैच के आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव होंगे दिल्ली पुलिस कमिश्नर, होम मिनिस्टरी ने दिया एडीशनल चार्ज

सेंट्रल गवर्नमेंट ने एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडीशनल चार्ज दिया है। होम मिनिस्टरी ने बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाये जाने का आदेश जारी कर दिया है। 

नई दिल्ली: 1988 बैच के आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव होंगे दिल्ली पुलिस कमिश्नर, होम मिनिस्टरी ने दिया एडीशनल चार्ज
आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव।

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडीशनल चार्ज दिया है। होम मिनिस्टरी ने बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाये जाने का आदेश जारी कर दिया है।

अभी दिल्ली में हैं स्पेशल पुलिस आयुक्त
होम मिनिस्टरी के आदेश में कहा गया है कि वह नियमित अफसर की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक सीपी पद पर बने रहेंगे।बालाजी की नियुक्ति का आदेश मुख्य सचिव दिल्ली, मुख्य सचिव एलजी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ऑफिस समेत संबंधित जगहों पर भेज दिये गये हैं। बालाजी श्रीवास्तव की नियुक्ति मौजूदा समय में दिल्ली पुलिस में ही है। वह इस समय विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) हैं। इससे पहले वह केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के डीजीपी रह चुके हैं। बालाजी जनवरी 2021 में पुडुचेरी से ट्रांसफर होकर दिल्ली आये थे।

दिल्ली के वर्तमान पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। श्रीवास्तव ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद एक मार्च, 2020 को पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला था। 30  जून को एसएन श्रीवास्तव के रिटायर होने से पहले कई आईपीएस अफसर दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद की दौड़ में थे। लेकिन फाइनल बाजी बालाजी श्रीवास्तव के हाथ लगी।

बालाजी श्रीवास्तव कुछ साल पहले दिल्ली लौटने से पहले वे रिसर्च एनालिसिस विंग में भी थे। उन्होंने मिजोरम के महानिदेशक और दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।बालाजी श्रीवास्तव कुशल नेतत्वकर्ता माने जाते हैं। उन्होंने पुडुचेरी में डीजीपी पद पर रहते हुए कई सराहनीय कार्य किया था। क्राइम पर कंट्रोल पाना बालाजी के लिए बड़ी चुनौती है।