सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए तीन हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए हाई कोर्ट तीन चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश कॉलेजियम ने किया है। कॉलेजियम ने सोमवार को तीन जजों के नाम सुप्रीम कोर्ट के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट से अनुशंसा की है।

सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए तीन हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए हाई कोर्ट तीन चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश कॉलेजियम ने किया है। कॉलेजियम ने सोमवार को तीन जजों के नाम सुप्रीम कोर्ट के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट से अनुशंसा की है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: मानविक राज भूषण ने झारखंड स्टेट रोलर स्केटिंग  चैंपियनशिप और एसजीएफआई में तीन रजत पदक किया हासिल
दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्जमसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संदीप मेहता को सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए सेंट्रल से प्रमोशन करने की सिफारिश की गई है। 
जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा
जस्टिस शर्मा 28 जून 2022 से दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से पहले 11 अक्टूबर, 2021 को तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था। ट्रांसफर होने तक वह इस पर पर मौजूद रहे। इसके पहले18 जनवरी 2008 को उन्हें मध्य प्रदेश के जज के रूप में नियुक्ति मिली थी। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले, जस्टिस शर्मा संवैधानिक, सेवा, सिविल और आपराधिक मामलों में प्रैक्टिस करते थे। जस्टिस शर्मा ने दो साल तक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में और 15 साल से अधिक समय तक हाई कोर्ट के जज के रूप में काम किया है।
जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्जमसीह
न्यायमूर्ति ऑगस्टीन मसीह को 10 जुलाई, 2008 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 30 मई, 2023 को राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया था। न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले, वह संवैधानिक, सेवा, नागरिक और श्रम मामलों में प्रैक्टिस करते थे।
जस्टिस संदीप मेहता
जस्टिस संदीप मेहता को 30 मई, 2011 को राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। सीनियारिटी हासिल करने के बाद, उन्हें गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया। वह 15 फरवरी से वहां सेवा दे रहे हैं। जस्टिस मेहता ने 12 साल सेअधिक समय तक हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है।