Muzaffarpur: साधु के वेश में तीन बदमाशों ने सास-बहू को ठगा, तंत्र-मंत्र के नाम पर बेहोश कर ले उड़े ज्वेलरी

बिहार के मुजफ्फरपुर टाउन पुलिस स्टेशन के पुरानी गुदरी स्थित शनि मंदिर इलाके में साधु के वेष में आये तीन बदमाशों ने लाखों की ज्वलरी ठगी कर ली है। दिनदहाड़े नशीला पदार्थ पिलाकर दो महिलाओं को बेहोश कर घर में रखे सोने-चांदी के ज्वलरी व रुपये लेकर फरार हो गये। 

Muzaffarpur: साधु के वेश में तीन बदमाशों ने सास-बहू को ठगा, तंत्र-मंत्र के नाम पर बेहोश कर ले उड़े ज्वेलरी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर टाउन पुलिस स्टेशन के पुरानी गुदरी स्थित शनि मंदिर इलाके में साधु के वेष में आये तीन बदमाशों ने लाखों की ज्वलरी ठगी कर ली है। दिनदहाड़े नशीला पदार्थ पिलाकर दो महिलाओं को बेहोश कर घर में रखे सोने-चांदी के ज्वलरी व रुपये लेकर फरार हो गये। 

यह भी पढ़ें:CBI अफसरों से बोले Pm नरेंद्र मोदी- हिचकने-रुकने की जरूरत नहीं,कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए

होश आने के बाद महिलाओं को पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फोटो कैद हो गई है। सूचना पर टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस जांच के लिए पहुंची। टाउन थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि पीड़िंत के कंपलेन आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। आसपास में लगे सीसी कैमरे से बदमाश की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। ग्रह सुधारने का नाम पर झांसे में लिया
बताया जाता है कि साधु के वेष में आये तीन बदमाश मुहल्ले की केसरी देवी के घर पर वे तीनों पहुंचे। उस समय घर पर महिला व बहू मौजूद थी। भिक्षा मांगने के दौरान साधु के वेश में आये बदमाशों ने कहा गया कि आपके बेटे के उपर ग्रह का संकट है। किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है। झांसे में आकर महिला ने दान में 125 रुपये दिये। इसके बाद साधु ने एक गिलास पानी लाने को कहा। पानी लाने के बाद उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। मंत्र पढ़ने के बाद कहा कि इसे पी लीजिए। 
कथित साधु का पानी पीते ही बेहोश हो गई सास-बहू
साधु ने कहा कि अगर पानी कड़वा लगे तो समझना कि ग्रह है। इसके बाद उन दोनों के उपर तंत्र-मंत्र बोलकर शरीर पर छींट दिया। दोनों महिलाएं पानी पीते ही बेहोश हो गईं। इसके बदमाश घर में घुसकर सभी सामान खंगालने लगे। अटैची, बक्सा को खोलकर एक बैग में रखे सोने के मंगलसूत्र, नथिया, झुमका, पायल समेत लगभग दो लाख से अधिक के ज्वेलरी लेकर भाग निकले।

बेटा घर लौटा तो मां-वाइफ को बेहोश देख रह गया दंग
लगभग दो घंटे के बाद महिला का पुत्र संतोष कुमार जब घर आया तो दरवाजा खुला था। अंदर दोनों महिलाएं बेहोश पड़ी थीं। घर का सामान इधर-उधर बिखरा था। उसने पत्नी और मां को होश में लाने की कोशिश की। असफल होने पर इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गये। स्थिति में सुधार होने के बाद दोनों ने पूरी बात बताई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों ने साधुओं को खोजना शुरू किया। सूचना मिलते ही टान पुलिल स्टेशन की पुलिस पहुंच छानबीन की।