मुंबई: गवाह ने पुलिस को दिया बयान, कहा- पैसे के लिए आर्यन खान को फंसाया गया

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गवाह विजय पगारे ने दावा किया है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाया गया है। उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान को फंसाने के लिए बड़ा गेम प्लान किया गया था। गवाह विजय पगारे ने आरोप लगाया कि रेड की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी।

मुंबई: गवाह ने पुलिस को दिया बयान, कहा- पैसे के लिए आर्यन खान को फंसाया गया

मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गवाह विजय पगारे ने दावा किया है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाया गया है। उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान को फंसाने के लिए बड़ा गेम प्लान किया गया था। गवाह विजय पगारे ने आरोप लगाया कि रेड की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी।

मुंबई: किडनैपिग और फिरौती से जुड़ा मामला है आर्यन खान मामला, मिनिस्टर नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप

 सुनील पाटिल ने भानुशाली से कहा कि एक बड़ा खेल हुआ

गवाह ने कहा कि मैंने सुनील पाटिल को 2018-19 में किसी काम के लिए पैसे दिये थे। पिछले छह महीने से मैं उस पैसे को वापस पाने के लिए उसका पीछा कर रहा था। इस साल सितंबर में हमलोग एक होटल के कमरे में थे, जहां सुनील पाटिल ने भानुशाली से कहा कि एक बड़ा खेल हुआ है।पगारे ने कहा कि तीन अक्टूबर को भानुशाली ने मुझसे मुलाकात की और मुझे पैसे लेने के लिए उसके साथ चलने को कहा। जब मैं उनके साथ कार में था तो मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना कि 25 करोड़ रुपये की बात थी, मगर 18 करोड़ में सौदा तय हो गया है। 50 लाख रुपये ले लिये गये हैं। इसके बाद हम एनसीबी कार्यालय पहुंचे, जहां मैंने पूरा माहौल देखा। जब मैं वापस होटल पहुंचा तो मैंने टीवी पर खबर देखी कि शाहरुख खान का बेटा पकड़ा गया है। तब मुझे समझ आया कि बहुत बड़ी गड़बड़ी है और आर्यन खान को फंसाया गया है।

गवाह ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से बताया

गवाह ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से बताया है। उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई तट के नजदीक एक क्रूज पोत से कथित ड्रग्स बरामदगी मामले के आर्यन खान को तीन अक्टूबर को अरेस्ट किया था। लगभग तीन वीक जेल में रहने के बाद बंबई हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी। इससे पहले इस मामले में एक और स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि एनसीबी के कुछ अफसरों ने आर्यन को छोड़ने के एवज में वसूली की कोशिश की थी। एनसीबी पहले ही इन आरोपों की जांच कर रही है।