मुंबई: किडनैपिग और फिरौती से जुड़ा मामला है आर्यन खान मामला, नवाब मलिक का वानखेड़े पर गंभीर आरोप

महाराष्ट्र गवर्नमेंट के मिनिस्टर व एनसीपी लीडर नवाब मलिक ने कहा है कि ड्रग्स मामले में आरोपी बनाये गये बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने क्रुज पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट नहीं खरीदा था। उन्होंटने कहा है कि आर्यन खान को प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाला उसको वहां पर लेकर गये थे। मलिकआरोप लगाया है कि इस सभी के पीछे यही दोनों है। ये मामला पूरी तरह से किडनैपिंग और फिरौती से जुड़ा है। 

मुंबई: किडनैपिग और फिरौती से जुड़ा मामला है आर्यन खान मामला,  नवाब मलिक का वानखेड़े पर गंभीर आरोप

मुंबई। महाराष्ट्र गवर्नमेंट के मिनिस्टर व एनसीपी लीडर नवाब मलिक ने कहा है कि ड्रग्स मामले में आरोपी बनाये गये बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने क्रुज पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट नहीं खरीदा था। उन्होंटने कहा है कि आर्यन खान को प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाला उसको वहां पर लेकर गये थे। मलिकआरोप लगाया है कि इस सभी के पीछे यही दोनों है। ये मामला पूरी तरह से किडनैपिंग और फिरौती से जुड़ा है। 

IIT ISM को 13 IIT से बेहतर ओपनिंग रैंक, JEE एडवांस के टॉपर्स स्टूडेंट्स की पसंदीदा लिस्ट में 10वें नंबर पर

मोहित और कंबोज मास्टंरमाइंड हैं  समीर वानखेड़े के पार्टनर
नवाब मलीक ने ये भी आरोप लगाया कि मोहित और कंबोज इसके मास्टंरमाइंड हैं जो समीर वानखेड़े के पार्टनर हैं। वानखेड़े ने ही इस मामले में फिरौती की मांग की थी। समीर वानखेड़े और मोहित कंबोज सात अक्टूाबर को ओशिवाड़ा कब्रिस्ताेन के बाहर मिले थे। इसके बाद वानखेड़े घबरा गये क्योंसकि उन्हें़ लगता था कि उनपर निगाह रखी जा रही है। इसलिए उन्होंडने इसकी कंपलेन करवाई थी। वो खुशकिस्मत थे कि उस दौरान वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। इसलिए उसकी फीड नहीं मिल सकी।

फैशन टीवी के ब्रांड के पेपर रोल को सीज किया गया
मलिक ने आरोप लगाया कि इस मामले में फैशन टीवी के ब्रांड के पेपर रोल को सीज किया गया था इसी पेपर में ड्रग्स का इस्ते्माल किया गया था। इसके बावजूद भी इसके मानवालिक को अरेस्ट क्योंस नहीं किया गया। काशिफ खान जो इसका मालिक है, को अरेस्ट किया जाना चाहिए था। उन्होंाने कहा कि ये भी उनका ही पार्टनर है। उस समय पार्टी में मौजूद भी था।मलिक का कहना है कि काशिफ खान ने महाराष्ट्र। के मिनिस्टरअसलम शेख को भी इस पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव डाला था। उसका प्लाकन इस पार्टी में कई दूसरे लीडर्स और उनके बच्चों  को भी बुलाने का था। वो उड़ता पंजाब के बाद उड़ता महाराष्ट्रह बनाना चाहता है। उल्लेखनीय है कि क्रजडग्स पार्टी मामले में शुरू से ही नवाब मलिक एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधे हुए हैं।