Morning news diary-8 April: बैंक से 55 लाख की लूट, टिकट कलेक्टर, चोरी, मौत, लूट, पोषण सखी, अन्य

1. बिहार: दरभंगा में पीएनबी से 55 लाख की लूट

बिहार: दरभंगा में पीएनबी से 55 लाख की लूट
दरभंगा। दरभंगा जिले के बिरौल पुलिस स्टेशन एरिया के सुपौल बाजार में क्रिमिनलों गुरुवार को यहां स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से लगभग 55 लाख से अधिक रुपये लूट लिए। आर्म्स से लैश बाइक सवार पांच बदमाशों में से एक ने हेलमेट लगा रखा था। चार ने मास्क लगा रखा था। क्रिमिनलों ने बैंक के गेट पर पहुंचते ही फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। क्रिमिनल 10 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर कोठीपुल की ओर भाग निकले। बदमाशों ने बैंककर्मी संतोष कुमार यादव के साथ पहले मारपीट की। कैशियर राकेश कुमार पासवान की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने कैशियर के केबिन से सारे रुपये बोरा में भर लिया। पिस्टल के बल पर कैशियर से लाकर रूम खुलवाया और सारे रुपये लूट लिए। बदमाशों ने बैंक के अंदर रुपये जमा करने आए एलएनटी फाइनेंस के शिवनगर घाट के स्टाफ मंजीत कुमार से एक लाख 68 हजार 250 रुपये, सूर्यकांत प्रकाश से एक लाख 30 हजार पांच सौ रुपये, गंडोल शाखा के शशि रंजन कुमार से दो लाख 53 हजार 450 रुपये और भूपेंद्र कुमार से दो लाख 44 हजार आठ सौ रुपये लूट लिये। एसएसपी अवकाश कुमार बैंक पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। बैंक सहित आस-पास के कई सीसी कैमरा को खंगाला।

2. बिहार के टिकट कलेक्टर ने एक साल में वसूला 1.11 करोड़ फाइन,बनाया रिकॉर्ड

बिहार के टिकट कलेक्टर ने एक साल में वसूला 1.11 करोड़ फाइन,बनाया रिकॉर्ड
पटना। बिहार के टिकट कलेक्टर शशि कुमार ने एक साल में बिना टिकट रेल पैसेंजर्स से 1.11 करोड़ रुपये का फाइन वसूला है। शशि कुमार, इंडियन रेलवे के पांच क्षेत्रों में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाले बन गये हैं। शशि कुमार ने दानापुर, पटना, बक्सर और मुगलसराय स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 16,000 पैसेंजर्स से एक साल में यह जुर्माना वसूल किया। इस उपलब्धि पर उन्हें ईसीआर से प्रमाण पत्र भी मिला है। चार साल पहले रेलवे में शामिल हुए शशि कुमार को ईसीआर डीसीएमआधार राज से प्रशंसा पत्र मिला है। शशि कुमार ने कहा कि वह खुश हैं कि सरकार को जुर्माने के जरिए 1.11 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र कर उन्होंने दिया हैं। उन्होंने कहा कि बिना टिकट यात्रा करने वाले 16,000 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है। शशि कुमार ने अब अगले साल के लिए 2 करोड़ रुपये फाइन कलेक्शन का टारगेट रखा है। इस साल, उन्होंने प्रतिदिन 30 से अधिक ट्रेनों की चेकिंग करके औसतन 40 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया।

3. भागलपुर: नाथनगर के कंझिया में एक युवक की संदिग्ध पर‍िस्‍थ‍िति में मौत

भागलपुर: नाथनगर के कंझिया में एक युवक की संदिग्ध पर‍िस्‍थ‍िति में मौत
भागलपुर। नाथनगर मधुसूदनपुर इलाके के रामपुर खुर्द पंचायत के कंझिया गांव निवासी अरुण मंडल की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। बॉडी का पोस्‍टमार्टम कराया गया है। कुछ दिन पूर्व भी यहां पर संदिग्ध पर‍िस्‍थ‍िति में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। लेक‍िन गुरुवार को फ‍िर एक युवक की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वहीं युवक का एक फोटो वायरल होने की बात कही जा रही है। परिजनों ने बताया कि अरुण देर रात घर लौटा था। वह नशे में हंगामा कर रहा था। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई है। मृतक के चचेरे भाई चरित्र मंडल ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जब वह नशे में हंगामा कर रहा था। लोकल पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन सूचना पर भी कोई नहीं पहुंचे। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मेरे नंबर पर काल किया था, लेकिन कनेक्ट नहीं हुआ था।इसलिए हमसे सूचना देने वाले की कोई बात नहीं हुई। 

4.  रोहतास में 60 फीट लंबा पुल ही चुरा ले गये,जेसीबी और ट्रक लेकर आये थे चोर

 रोहतास में 60 फीट लंबा पुल ही चुरा ले गये,जेसीबी और ट्रक लेकर आये थे चोर
रोहतास। रोहतास जिले के नासरीगंज ब्लॉक के अमियावर स्थित आरा मेन नहर पर बना लोहे का पुल गायब हो गया है। 60 फीट लंबा, 10 फीट चौड़ा व 12 फीट ऊंचे पुल को सोमवार को जेसीबी से उखाड़कर किसी वाहन से ले जाने की बात सामने आ रही है। प्रशासन व जल संसाधन विभाग को इस करतूत की भनक तक नहीं लगी। 
 बताया जाता है कि सोन नहर अवर प्रमंडल, नासरीगंज में अमियावर गांव के पास आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर और इससे 25 फीट की दूरी पर कई दशक पुराना एक पुल था। ग्रामीणों के अनुसार, पहले भी पुल से निकले लोहे को कुछ लोग कई बार पिकअप वैन पर लादकर ले गये थे। वे कौन थे और लोहे को कहां ले गए, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। सोमवार को जेसीबी से जब पुल उखाड़ा जा रहा था तो ग्रामीणों ने उनसे पूछा कि किसके आदेश पर यह हो रहा है। उनलोगों ने खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बताया। ग्रामीणों की मानें तो अबतक पुल से कुल 20 टन से अधिक लोहा निकला होगा। लोगों का कहना है कि नहर के निर्माण के बाद गांव के लोग नाव से आर-पार होते थे। वर्ष 1966 में यात्री से भरी नाव नहर के गहरे पानी में डूब गर्ई थी। इसके बाद 1972 से 1975 के बीच नहर पर इस पुल का निर्माण तत्कालीन सरकार ने कराया था। पुल के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर इसके समानांतर कंक्रीट पुल का निर्माण हुआ तो पुराने पुल से आवागमन बंद हो गया था।

5. भागलपुर: तेजाब की बोतल दिखा सत्तू व्यवसायी के घर से आठ लाख की लूट

भागलपुर: तेजाब की बोतल दिखा सत्तू व्यवसायी के घर से आठ लाख की लूट
भागलपुर। बबरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के अलीगंज गंगटी निवासी सत्तू व्यवसायी विभीषण साह के घर दोपहर आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने आठ लाखी संपत्ति लूट ली। तीन क्रिमिनलों में एक ने फिल्मी स्टाइल में विभीषण साह के घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर से पत्नी अंशुमाला देवी निकली तो झट से एक बदमाश ने पिस्तौल सटा उन्हें अंदर धकेल दिया। अन्दोय. बदमाशों के साथ घर में एंट्री ले ली। इसके बाद बदमाशों ने एक बोतल को दिखाते हुए कहा कि आलमारी की चाबी दो, इसमें तेजाब है, पूरी बोतल ही शरीर पर डाल जला दूंगा। भयभीत व्यवसायी पत्नी ने आलमारी की चाबी उन्हें दे दी। बदमाशों ने आलमारी में रखे तीन लाख रुपये नकदी और पांच लाख मूल्य के सोने की ज्वेलरी लेकर चलते बने। बदमाशों ने धमकी भी दी कि यदि घटना की जानकारी किसी को दी तो अंजाम सिर्फ मौत ही होगा। बदमाशों के जाते ही व्यवसायी की पत्नी ने शोर मचा वारदात की जानकारी पड़ोस के लोगों को दी फिर बबरगंज पुलिस को घटना की सूचना दी।

6. धनबाद: कोल वाशरी के पास जल स्रोतों की जांची जायेगी गुणवत्ता

धनबाद: कोल वाशरी के पास जल स्रोतों की जांची जायेगी गुणवत्ता
धनबौद। जिले के विभिन्न कॉल वाशरी के पास स्थित जल स्रोतों के पानी की गुणवत्ता जांची जायेगी। साथ ही जल स्रोतों के पास स्थित उद्योग, कारखाने, कोल वाशरी इत्यादि की सूची तैयार की जायेगी।उपरोक्त निर्णय डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में अविरल गंगा-स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के सिद्धांत को लागू करने के लिए जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करना, नदियों में कचरा एवं पॉलीथिन फेंकने पर रोक लगाना, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा प्रहरी की तैनाती करना, सीवरेज, औद्योगिक एवं बायो मेडिकल वेस्ट, नदी किनारे वृक्षारोपण करना, प्राकृतिक एवं जैविक कृषि को बढ़ावा देना के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
 बैठक में डीसी संदीप सिंह, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त  सत्येंद्र कुमार, निदेशक एनईपी  इंदु रानी, सहायक वन संरक्षक  एके मंजुल, सिंफर के वरीय वैज्ञानिक डॉ रजनीकांत तिवारी, डॉ कुमार निखिल प्रधान, झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

7. झारखंड: 10,388 पोषण सखियों को नौकरी से हटाये जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका

झारखंड: 10,388 पोषण सखियों को नौकरी से हटाये जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका

रांची। पोषण सखियों ने सेवा समाप्त किये जाने के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। पोषण सखी संघ कि सचिव प्रमिला कुमारी ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उनके अधिवक्ता राधा कृष्ण गुप्ता ने बताया कि राज्य के 6 जिलों में 10, 388 पोषण सखियों को बिना किसी कारण और पूर्व नोटिस के ही कार्य मुक्त कर दिया गया। ऐसा करना न्यायोचित नहीं है। इसलिए राज्य सरकार के आदेश को निरस्त किया जाना चाहिए। इस मुद्दे को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। इसका जिक्र याचिका में भी किया गया है।उल्लेखनीय है कि झारखंड में कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र प्रायोजित समेकित बाल विकास योजना (आइसीडीएस) के तहत 10,388 पोषण सखियों की बहाल की गईं सेवा समाप्त कर दी गई है। हेमंत सोरेन सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अप्रैल 2022 की तिथि से इनकी सेवा समाप्त किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। थोड़ी राहत की बात यह है कि इन्हें 31 मार्च 2022 तक के लिए बकाया मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इनकी स्थाई नौकरी नहीं थी। मानदेय पर बहाल की गई थीं। केंद्र सरकार के निर्देश पर वर्ष 2015 में झारखंड के छह जिले धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा, कोडरमा और चतरा में अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी के रूप में इन पोषण सखियों की नियुक्ति हुई थी। इन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये मानदेय दिए जा रहे थे, लेकिन केंद्र ने वर्ष 2017 से इस मद में मानदेय की राशि देनी बंद कर दी है। झारखंड सरकार ने इसकी समीक्षा के बाद इन पोषण सखियों की सेवा समाप्त करने तथा बकाया मानदेय का भुगतान आइसीडीएस के दूसरे मदों के राज्यांश से करने का निर्णय लिया है।

8. धनबाद: बीसीसीएल और ईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 40 लाख ठगे, गया जेल

धनबाद: बीसीसीएल और ईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 40 लाख ठगे, गया जेल

धनबाद। बार बालाओं के साथ ओर्केस्ट्रा में ठुमके लगाने वाला सुनील गोराई बीसीसीएल और ईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 40 लाख रुपये से भी अधिक की ठगी के आरोपी सुनील गोराई समेत तीन को अरेस्ट कर पुलिस ने भेज दिया है। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के निशांत गुप्ता ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया था। उसने बताया था कि ईसीएल और बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल सात लोगों से 40 लाख से अधिक की ठगी की गई है। पुलिस जांच में पता चला कि सुनील.फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर, फर्जी इंटरव्यू लेटर, फर्जी पैड, फर्जी मुहर का प्रयोग फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे देता है। जब लोग ज्वाइनिंग लेटर लेकर कंपनी में पहुंचते हैं तो पता चलता है कि उनसे ठगी हुई है। डीएसपी ने बताया कि सुनील गोराई, बैद्यनाथ गोराई और तापस मंडल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। सुनील और तापस मंडल बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि बैद्यनाथ आद्रा (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। पुलिस ने तापस मंडल के पास से फर्जी पहचान पत्र, फर्जी लेटर, फर्जी मुहर, एक लैपटॉप के अलावा एक लाख 60 हजार बरामद की है।

9. धनबाद: निरसा में 10 हजार बोरी कोयला जब्त,कोयला लदा डंपर भी पकड़ाया

धनबाद: निरसा में 10 हजार बोरी कोयला जब्त,कोयला लदा डंपर भी पकड़ाया

धनबाद। सीआइएसएफ व निरसा पुलिस ने इविगल माइनिंग स्थल पर रेड 10 हजार बोरी कोयला जब्त किया है। मौके से कोयला लदा डंपर भी पकड़ाया है। जब्त माल व डंपर को निरसा थाना में रखा गया है।