धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट से ट्रासपोर्टिंग में पिकिंग कार्य देने की मांग, युवा बेरोजगार मंच की वार्ता

युवा बेरोजगार मंच बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट से ट्रासपोर्टिंग कार्य कर रहे हिंदुस्तान ट्रेड ओवरसिज प्राईवेट लिमिटेड में पिकिंग कार्य देने की मांग की है। मामले पर युवा बेरोजगार मंच और  मैनेजमेंट के बीच धनसार कोलियरी ऑफिस मे गुरुवार को वार्ता हुई।

धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट से ट्रासपोर्टिंग में पिकिंग कार्य देने की मांग, युवा बेरोजगार मंच की वार्ता
धनबाद। युवा बेरोजगार मंच बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट से ट्रासपोर्टिंग कार्य कर रहे हिंदुस्तान ट्रेड ओवरसिज प्राईवेट लिमिटेड में पिकिंग कार्य देने की मांग की है।मामले पर युवा बेरोजगार मंच और मैनेजमेंट के बीच धनसार कोलियरी ऑफिस मे गुरुवार को वार्ता हुई।

युवा बेरोजगार मंच के असंगठित मजदूरों ने उक्त कंपनी में पिकिंग का कार्य देने कि मांग पीओ जीके मेहता से की है। मंच का नेतृत्व कर रहे गुड्डू सिंह ने कहा कि  विश्वकर्मा मे ट्रक लोडिंग कार्य के लिए बहुत कम ट्रक मिला है। इसमें मंच के सभी मजदूरों  को काम नहीं मिल सका है। मंच से सैकड़ों मजदूर जुड़े हुए हैं। इसलिए उक्त ट्रांसपोर्टिंग कार्य मे मेरे मजदूरों को पिकिंग कार्य दिया जाए।
गुड्डू ने कहा कि अगर 10  दिनों के अंदर मजदूरों को कार्य नहीं मिला तो कंपनी का ट्रासपोर्टिंग कार्य ठप कर दिया जायेगा। पीओ जीके मेहता ने मंच को पिकिंग कार्य दिलाने का भरोसा दिलाया है। वार्ता मे मंच के गुड्डू सिंह,विजय पासवान, कमलेश चौहान, प्रदीप राम,जीतेंद्र कुमार, थे।बता दे कि हाल ही मे यहां से यह कंपनी ट्रासपोर्टिंग कार्य कर रही है।