Morning news diary-31 August: गोली से जख्मी युवक की मौत, कतरास पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन, डीएमसी के इंजीनियर की मौत, अन्य

1. दोस्त राहुल ने पंकज की पेट में मारी थी गोली, रिम्स में मौत

दोस्त राहुल ने पंकज की पेट में मारी थी गोली, रिम्स में मौत

धनबाद। लोयाबाद में बर्थ डे पार्टी के दौरान दोस्त राहुल चौहान ने ही कतरास कोल डंप की दुर्गा कालोनी में रहनेवाले बीसीसीएल कर्मी रमेश जसवारा के पुत्र पंकज कुमार को गोली मारी थी। रिम्स में इलाजरत पंकज की सोमवार को मौत हो गयी है। 
पंकज के पिता रांची रिम्स में बरियातू  पुलिस स्टेशन की पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि राहुल चौहान ने उनके पंकज कुमार (21)के पेट में पिस्तौल से गोली मारी। इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मृत्यु हो गई। पंकज  28 अगस्त की शाम पांच बजे पंकज अपनी बाइक से घर से निकला था। पंकज ने रात आठ बजे फोन करके बताया था कि कनकनी में राहुल चौहान के यहा बर्थ डे पार्टी में शामिल हैं। इसके बाद लोयाबाद पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि पंकज को गोली लग गई है। पंकज एसएनएमएमसीएच में है। वहां पंकज ने कहा कि राहुल चौहान, मिंटू चौहान,शक्ति गोप, सोनू कुमार, विकास चौहान, रोहित चौहान, रोहन चौहान, पवन पासवान, उदय चौहान, अरुण चौहान सभी राहुल चौहान के घर बर्थ डे पार्टी मनाने के दौरान घर से निकले। राहुल चौहान के घर के पास चबूतरा पर पंकज को ले जाकर रात 11 बजे गोली मार दी। पंकज जख्मी हो गया। घटना की सूचना के बाद लोयाबाद पुलिस उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए SNMMCH ले गयी, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। उसे 29 अगस्त की सुबह रिम्स में भर्ती कराया। पंकज ने 30 अगस्त को रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रमेश ने दावा किया कि साजिश के तहत उक्त लोगों ने मेरे बेटे पंकज को बर्थ डे पार्टी में बुलाया, जहा राहुल ने उसके पेट रमेश को बयान को लोयाबाद पुलिस को भेज दी है। मामले में लोयाबाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

2. बीजेपी समर्थकों का कतरास पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

बीजेपी समर्थकों का कतरास पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक 4 अंतर्गत चैतूडीह डेको केजरीवाल आउटसोर्सिंग में बमबाजी कांड में पुलिस ने तीन कंपनी कर्मियों को कस्टडी में लिया है। इन लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर बीजेपी के समर्थकों ने सोवार की रात कतरास पुलिस स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया।

पुलिस कस्टडी में लिये कर्मियों को निर्दोष बताया और उन्हें छोड़ने की मांग की। कतरास थाना प्रभारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों  खदेड़ा कर भगाया।भागने के क्रम में बीजेपीसमर्थक अपनी बाइक छोड़ गये। पुलिस ने तीन बाईक जब्त किया है। केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में पुलिस की मौजूदगी मे बमबारी व फायरिंग की घटना घटी थी।

3. MPL रेलवे ट्रैक पर लोको इंजन का ट्रायल, अब रेल से होगी कोयले की सप्लाई

 MPL रेलवे ट्रैक पर लोको इंजन का ट्रायल, अब रेल से होगी कोयले की सप्लाई

धनबाद। एमपीएल में शीघ्र ही रेलवे रैक के माध्यम से कोयले क ढुलाई शुरु हो जायेगी।प्लांट तक कोयले की आपूर्ति सुलभ बनाने के लिए एमपीएल प्रबंधन द्वारा कई वर्षों से रेलवे ट्रैक का निर्माण करवाया जा रहा है। यह लगभग बनकर पूरा हो गया है।

थापानगर रेलवे स्टेशन से सोमवार को एमपीएल के कोल यार्ड तक लोको इंजन के ट्रायल किया गया। एमपीएल व रेलवे के अफसरों के साथ रेलवे ट्रैक बिछाने वाली कंपनी एलएनटी के अफसरों संयुक्त रूप से लोको इंजन इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे अफसरों ने बताया कि थापरनगर से एमपीएल परिसर के अंदर तक रेलवे ट्रैक का ट्रायल है। इंजन को चला कर रेलवे ट्रैक का परीक्षण किया जा रहा है। अगर ट्रायल सफल रहा तो बहुत जल्द रेलवे की पटरियों पर कोयला लेकर रेल गाड़ी एमपीएल की तरफ रवाना होगी। 

एमपीएल में कोयला ट्रांसपोर्टिंग की दिशा में रेलवे से कोयला आपूर्ति का एक नया अध्याय जुड़ने को है। एमपीएल बनने के बाद उसमें लगने वाले कोयले की ढुलाई शुरू से ही हाईवा के माध्यम से होती आ रही है। इससे लोकल लोगों को हाईवा से कोयला व छाई ढुलाई से उड़ने वाले प्रदूषण से राहत मिलेगी। रेलवे रैक चालू होने पर एमपीएल में अब तक कोयले व छाई की ढुलाई करने वाले हाईवा व हाईवा मालिकों की स्थिति पर असर पड़ेगा।

4. रिटायरमेंट के एक दिन पहले निगम के चीफ इंजीनियर की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत

रिटायरमेंट के एक दिन पहले निगम के चीफ इंजीनियर की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत

धनबाद। डीएमसी के चीफ इंजीनियर अजीत लुईस लकड़ा की सोंवार को मौत हो गयी। वह 31 अगस्त को रिटायर होने वाले थे। रांची से धनबाद आने के क्रम में गया पुल के समीप उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। ड्राइवर ने इलाज के लिए उन्हें जालान हॉस्पीटल में एडमिट कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 
31 अगस्त को वह रिटायर करने वाले थे। मूलरूप से रांची के मांडर के रहनेवाले थे। घोटाले में आरोप लगने के बाद वे स्ट्रेस में थे।रिटायर से एक दिन पहले कागजी प्रकिया पूरी करने के लिए वह धनबाद आ रहे थे कि रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। पिछले आठ महीने से निगम के चीफ इंजीनियर फरार चल रहे थे। फरारी में ही उन्होंने निगम से छुट्टी ले ली थी। 
नेशनल गेम्स घोटाले में निकला था वारंट 
डीएमसी के चीफ इंजीनियर अजीत लुईस लकड़ा 28.34 करोड़ के नेशनल गेम्स घोटाले मामले में फरार चल रहे थे। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। नेशनल गेम्स घोटाले को लेकर निगरानी कांड संख्या 49/10 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान अन्य आरोपियों की मिलीभगत सामने आयी है। इसमें सेवानिवृत्त कल्याण पदाधिकारी सुविमल मुखोपाध्याय, नगर निगम धनबाद के चीफ इंजीनियर अजीत लुईस लकड़ा, सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता कैबिनेट (निगरानी) शुकदेव सुबोध गांधी एवं मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड निवासी हीरालाल दास की मिलीभगत सामने आयी थी। इन सभी पर गलत तरीके से सरकार के वित्तीय नियमों एवं पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।

5. नौकरी दिलाने के नाम पर की 12 लाख की ठगी का आरोप

 नौकरी दिलाने के नाम पर की 12 लाख की ठगी का आरोप

धनबाद। कतरास टाण्डा बस्ती अंतर्गत आमटाल बस्ती के शम्भू ठाकुर सेपुत्र को रेलवे की ग्रुप सी में नौकरी दिलाने के नाम पर मेहताडीह निवासी बच्चू चौहान  ने12 लाख रुपये ठग लिये हैं। शम्भू ठाकुर ने 2019 में अपने दोस्त बच्चु चौहान और उसके बेटे अनिल कुमार चौहान को 12 लाख  रुपये दिये हैं।
आरोप है कि पैसे देने के बाद उनके पुत्र सूरज कुमार ठाकुर को फरजी नियुक्ति पत्र और उसके बाद रांची में नियमानुसार लगभग छह महीने ट्रेनिंग भी दिया गया।इस बीच बिचौलियों का सम्पर्क सूरज के साथ होता रहा।पर जब छह महीने बीत जाने और सूरज को शक हुआ तो वह अपने पिता को सारी बातें बताई।बात करने पर बच्चु चौहान ने नौकरी दिलाने के लिए लिया गया रकम 12 लाख वापस करने की बात कही। काफी समय तक आनाकानी किया जाने लगा तो भुक्तभोगी ने कोर्ट में सीपी केस किया। कोर्ट के आदेश पर मामले में कतरास पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

6. सेंट्रल गवर्नमेंट ने लोगों को ठगने का काम किया: रणविजय

 सेंट्रल गवर्नमेंट ने लोगों को ठगने का काम किया: रणविजय

धनबाद। मुनीडीह दुर्गा मंडप में कार्यकर्ता मिलन समारोह व अभिनंदन का आयोजन किया गया । मौके पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे।संतोष कुमार एवं नागेंद्र महतो के साथ कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया।
श्री सिंह ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार सभी मोरचे पर विफल है। उन्होंने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए भी जागरूक किये।श्री सिंह के समक्ष सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी एवं यूनियन में आस्था रखते हुए शामिल हुए।

7. रणविजय सिंह से मिले छाताबाद निवासी परवेज इकबाल 

 रणविजय सिंह से मिले छाताबाद निवासी परवेज इकबाल 

धनबाद। छाताबाद निवासी परवेज इकबाल अपने साथियों के साथ झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह से मुलाकात की। अपने क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया।श्री सिंह ने सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया।मौके पररॉकी अख्तर,शाहनवाज अंसारी,चुन्ना खान,सद्दाम अंसारी, शाकिब खान,राजा खान, इमरान,आसिफ खान समेत अन्य थे।