Morning news diary-29 January: गोली मारी, एक्सीडेंट मामले में FIR, बाइक चोर गैंग का खुलासा, रणविजय सिंह, मंदिर में चोरी

1. बिहार: जमुई में एक्स मिनिस्टर दामोदर रावत के साले को मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना रेफर

बिहार: जमुई में एक्स मिनिस्टर दामोदर रावत के साले को मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना रेफर

पटना। जमुई में शुक्रवार कि शाम नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ला में बेखौफ क्रिमिनलों ने एक्स मिनिस्टर सह झाझा एमएलए दामोदर रावत के साला सुधीर कुमार (42) को गोली मार कर घायल कर दिया। क्रिमिनल आर्म्स लहराते हुए पैदल चलते बने। जख्मी सुधीर के पिता गणेश रावत लोक अभियोजक हैं।

गोली लगने से जख्मी सुधीर को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे दो गोली लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद सुधीर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। सुधीर कुमार का पटना में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच छानबीन की। सुधीर कुमाार सिरचंद नवादा मुहल्ला में ही एक व्यक्ति के घर गया था। वह बाइक पर वापस अपने घर आ रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाये क्रिमिनलों ने उसे दो गोली मार दी।गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

2.  कोडरमा: उरवां मोड के रोड एक्सीडेंट में दो बच्चों की मौत मामले में रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन पर FIR

 कोडरमा: उरवां मोड के रोड एक्सीडेंट में दो बच्चों की मौत मामले में रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन पर FIR

कोडरमा। चंदवारा पुलिस स्टेशन एरिया के उरवां मोड़ के पास 26 जनवरी की शाम हुई रोड एक्सीडेंट में दो बच्चों की मौत मामले में FIR दर्ज किया गया है। मामले में बरही से कोडरमा तक फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य कर रही रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं टेलर ड्राइवर आरोपी बनाया गया है। मृतक बच्चों के चाचा के आवेदन पर यह

यह है मामला
चतरा जिला अंतर्गत तिलरा पुलिस स्टेशन एरिया के मयूरहंड निवासी भोला पासवान  ने कहा है कि 26 जनवरी की शाम को ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आपका भाई उमेश पासवान, पत्नी चंपा देवी तथा दो बच्चे उमंग कुमार (7 वर्ष) और उज्जवल कुमार (5 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल (JH 02E 3194) से ससुराल तिलया बस्ती जा रहे थे। बरही से कोडरमा एनएच पर उरवां डायवर्सन की बायें तरफ से नो इंट्री का बोर्ड नहीं लगा हुआ था। नो इंट्री का बोर्ड नहीं लगा होने के कारण रोड निर्माण कार्य कर रही रामकृपाल सिंह कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का टेलर (NH 01AA 2365) डायवर्सन में चला गया। डायवर्सन का रोड ब्लॉक होने के कारण ड्राइवर ट्रेलर को निकालने के क्रम में तेजी एवं लापरवाही से पीछे करने के क्रम में बाइक पर सवार लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार उमंग कुमार एवं उज्जवल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उमेश कुमार पासवान एवं चंपा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

3. देवघर: इंटर स्टेट बाइक चोर गैंग के सात मेंबर अरेस्ट, पांच बाइक बरामद

देवघर: इंटर स्टेट बाइक चोर गैंग के सात मेंबर अरेस्ट, पांच बाइक बरामद

देवघर। पुलिस ने देवघर टाउन पुलिस एरिया, जमुई और दुमका जिले में छापेमारी कर इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। रेड के दौरान पुलिस  चोरी की सात बाइक भी जब्त की है। यह जानकारी देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने दी।

80 बाइक की चोरी,सस्ते दामों पर बेचा
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गत 25 जनवरी को देवघर शहर के पूरनदहा मुहल्ले से बिहार के जमुई जिला अंतर्गत खैरा पुलिस स्टेशन एरिया के रायपुरा गांव निवासी आलोक कुमार को अरेस्ट किया था। पुलिस पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि इन लोगों ने देवघर शहर एवं आसपास के इलाकों से लगभग 70-80 बाइक चोरी की है। चोरी की गयी बाइक को सस्ते दामों में बेच दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक की निशानदेही पर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के बावनबीघा से बैजनाथ प्रसाद, जून बांध से मो मासूम और जमुई जिला के सिमुलतला-खोनाडाबर से जितेंद्र कुमार समेत दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र से चुनमुन कुमार, तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा से निलांशु कुमार व राहुल अंसारी को आरेस्ट किया। मामले में एफआइआर दर्ज कर सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

4. बिहार: छपरा में रणविजय ने की पूर्व मुखिया से मुलाकात

बिहार: छपरा में रणविजय ने की पूर्व मुखिया से मुलाकात

सारण। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने  कुधर बाधा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील सिंह जी से उनके आवास पर मुलाकात की। एरिया की समस्याओं समेत अन्य मुद्दों पर बात की। रणविजय सिंहअढूपुर निवासी शंभू सिंह के पुत्र के छेका में सम्मिलित हुए।श्री सिंह ने परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

5. धनबाद: भूली ओपी से चंद कदम दूरी पर मंदिर से लाखों की चोरी

धनबाद: भूली ओपी से चंद कदम दूरी पर मंदिर से लाखों की चोरी

धनबाद। भूली स्थित ए ब्लॉक दुर्गा मंदिर से गुरुवाार रात चोरों ने चोरी कर ली है। दुर्गा मंदिर के ग्रिल में लगे ताला को तोड़ कर गर्भ गृह में रखे पूजा का पीतल,कास और बैटरी सहित नो मुख दीया के अलावा अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी है। पूजा कमिटी की ओर से पुलिस में कंपलेन की गयी है। 

महिलाएं मंदिर गई तो ग्रिल का ताला टूटा देखकर सभी लोगों को इसकी जानकारी दी।  सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी संदीप  बाघवार मौके पर पहुंच जांच की। मंदिर के कुछ दूर सड़क किनारे मंदिर से चोरी गयी कास का कलश मिला।  मंदिर के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव और सचिव सतीश सिंह ने इस घटना की काफी निंदा की। अगर भुली पुलिस अविलंब चोरी गया सामान की रिकवरी नही कराती है तो सीनीयर पुलिस अफसर और जन प्रतिनिधियों के पास मामला को उठायेंगे। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।