अभिजीत राज बने झारखंड युवक कांग्रेस के प्रसिडेंट, IYC चीफ श्रीनिवास बी ने सौंपा एप्वाइंटमेंट लेटर

अभिजीत को झारखंड युवक कांग्रेस प्रसिडेंट बनाये जाने का लेटर जारी कर दिया गया है। यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रसिडेंट श्रीनिवास बी ने शनिवार को IYC ऑफिस में धनबाद निवासी अभिजीत राज को विधिवत एप्वाइंटमेंट लेटर सौंप दिया।

अभिजीत राज बने झारखंड युवक कांग्रेस के प्रसिडेंट, IYC चीफ श्रीनिवास बी ने सौंपा एप्वाइंटमेंट लेटर

नई दिल्ली। अभिजीत को झारखंड युवक कांग्रेस प्रसिडेंट बनाये जाने का लेटर जारी कर दिया गया है। यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रसिडेंट श्रीनिवास बी ने शनिवार को IYC ऑफिस में धनबाद निवासी अभिजीत राज को विधिवत एप्वाइंटमेंट लेटर सौंप दिया।

धनबाद: बिजली कटौती के समाधान पर झारखंड गवर्नमेंट व DVC में समझौता, बीजेपी MLA राज सिन्हा का धरना समाप्त

सोनिया, राहुल व श्रीनिवास के उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा

अभिजीत ने बताया कि कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी, राहुल गांधी व  IYC प्रसिडेंट श्रीनिवास बी उम्मीद पर खड़ा उतरूंगा। पार्टी लीडरशीप ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेवादी दी है उसे वह पूरा करने की कोशिश करेंगे। झारखंड में अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस से जोड़कर पार्टी लीडरशीप के हाथों को मजबूत करेंगे। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय, स्टेट के मिनिस्टर व संगठन के सभी नेताओं के मार्गदर्शन में काम करेंगे। बूथ लेवल तक कांग्रेस को मबूत बनाने के लिए युवा कांग्रेस दिनरात एक कर देगी।

वर्ष 2017 में अभिजीत ने कांग्रेस के दिग्गज नेता व इंटक के महामंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार गौरव को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कांटे की टक्कर दी थी। वह मात्र दो सौ वोटों से कुमार गौरव से पीछे रह गये थे। अभिजीत का इस बार सुखदेव भगत के बेटे अभिनव सिद्धार्थ से पाला पड़ा था। अभिजीत को जहां 81551 वोट मिले थे, वहीं अभिनव को 64106 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर रही गुमला की निशा भगत को 15786 वोट मिले थे। निशा एक्स एमपी चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे के नेतृत्व वाली इंटक में भी पदाधिकारी हैं। युवा कांग्रेस के संविधान के अनुरूप दूसरे नंबर पर रहने वाले अभिनव को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तीसरे नंबर पर रहने वाली निशा को महिला कोटा से प्रदेश उपाध्यक्ष की कुर्सी मिली है।

 प्रदेश युवक कांग्रेस के चुनाव में अभिजीत को मिले 81551 वोट

झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुई ऑनलाइन वोटिंग में अभिजीत को सबसे अधिक 81551 वोट मिले हैं। सेकेंड नंबर पर झारखंड कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट सुखदेव भगत के पुत्र अभिनव सिद्धार्थ रहे। अभिनव को 64106 वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर निशा कुमारी भगत (15784 वोट) और चौथे स्थान पर उज्ज्वल प्रकाश तिवारी को 6732 वोट मिले हैं। ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस की ओर से इंटरव्यू के बाद सबसे अधिक वोट लाने वाले कैंडिडेट अबिजीत को आज औपचारिक रुप से स्टेट प्रसिडेंट घोषित किया गया।