Morning news diary-19 April:गांजा तस्करी, अवैध संबंध, हाईकोर्ट, लायंस क्लब, हरि मंदिर, अन्य

1. इंटर स्टेट गांजा तस्करी में महिलाएं भी,संलिप्त, सिमडेगा पुलिस ने किया खुलासा

इंटर स्टेट गांजा तस्करी में महिलाएं भी,संलिप्त, सिमडेगा पुलिस ने किया खुलासा

सिमडेगा। झारखंड की सिमडेगा पुलिस ने इंटर स्टेट नारकोटिक्स स्मगलर्स गैंग का खुलासा किया है। यह गैंग उड़ीसा से गांजा की खेप झारखंड लाता है। इसके बाद उसे  बिहार के रास्ते दूसरे इलाकों में भेजता है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो में लदा 44 किलोग्राम गाजा ज्पुबत किया है। टुकूपानी के पास एनएच 143 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो रोका। पुलिस के रोकने पर ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।  जब्त कि स्कॉर्पियो में दो पुरुष और दो महिला सवारको पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।पकड़े गये तस्कर बेतिया के राजेश यादव, भूलन यादव, कमरून खातून और फुल कुमारी देवी तस्करों ने बताया कि महिलाओं को ग्रुप में शामिल करने से धंधे में आसानी होती है क्योंकि महिलाओं पर पुलिस या अन्य लोग अक्सर विश्वास कर लेते हैं।

2. पाकुड़: महिला-पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जूता-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया

पाकुड़: महिला-पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जूता-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया

पाकुड़। पाकुड़ में महेशनगर पुलिस स्टेशन ए्रिया के एक गांव में विवाहिता महिला व पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। उन्हें रस्सी से बांधकर पहले पिटाई की। फरि जूता-चप्पल की माला पहना कर गांव में घुमाया।


बाबुदाहा गांव निवासी बलराम यादव कागांव की विवाहित महिला के साथ पूर्व से ही मिलना-जुलना था। बलराम यादव रविवार की देर रात को उस महिला के घर मिलने आया। इसी क्रम में महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा।  इसके बाद बलराम यादव भागने लगा। शोर सुन कर ग्रामीणों ने पीछा कर बहियार से बलराम को पकड़ लिया। दोनों महिला-पुरुष को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर रात भर रखा। जूता-चप्पल का माला पहना कर सोमवार की सुबह पूरे गांव में घुमाया गया। जमकर धुनाई भी की गयी। पुरुष को शारीरिक रुप से प्रताड़ित भी किया गया। सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी  सुनील कुमार रवि, एसआई आनंद पंडित, कपिलदेव रविदास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उग्र ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। पलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों ने समझौता वार्त्ता की। आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार दोनों महिला-पुरुष को आर्थिक रुप से दंडित कर मामला को शांत कराया गया।

3.  झरखंड हाईकोर्ट ने सोनू और विनीत को जमानत याचिका मंजूर की

 झरखंड हाईकोर्ट ने सोनू और विनीत को जमानत याचिका मंजूर की

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने बिजनसमैन सोनू अग्रवाल और विनीत अग्रवाल को अग्रिम जमानत दे दी है। दोनों की ओर से दायर की गई जमानत अर्जी पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इससे पहले 11 अप्रैल को सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। प्रार्थी अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास पावा, झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, ऋषभ कुमार और अर्पण मिश्रा ने पक्ष रखा।प्रार्थी की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस राजेश कुमार की बेंच ने आदेश पारित किया है। हाईकोर्ट ने सोनू अग्रवाल और विनीत अग्रवाल के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाई है। कोर्ट ने दोनों प्रार्थियों को NIA कोर्ट के समक्ष बेल बांड भरने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में लोडिंग एवं खनन के लिए कार्य कर रही कंपनियों पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों को आर्थिक मदद पहुंचाने समेत कई आरोप दोनों पर लगे हैं।एनआईए इसकी जांच कर रही है। हाईकोर्ट के इस फैसले से सोनू अग्रवाल और विनीत अग्रवाल को बड़ी राहत मिली है।

4. धनबाद: वज्र वाहन और ट्रक में टक्कर, बाल-बाल बचे एसआई

धनबाद: वज्र वाहन और ट्रक में टक्कर, बाल-बाल बचे एसआई

धनबाद। तोपचांची पुलिस स्टेशन के समीपवज्र वाहन को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर में वज्र वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वज्र वाहन में सवार राजेश रंजन समेत छह पुलिसकर्मी बाल बाल बच गये हैं। ट्रक में रेडीमेड कपड़ा लोड है जिसे बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाना है।

5. धनबाद: हरि मंदिर सोसाइटी ने कहा टीएमसी की मनीषा चक्रवर्ती के खिलाफ खोला मोरचा

धनबाद: हरि मंदिर सोसाइटी ने कहा टीएमसी की मनीषा चक्रवर्ती के खिलाफ खोला मोरचा

धनबाद। हरि मंदिर सोसायटी के सचिव तृणमूल नेत्री मॉडल और अभिनेत्री मनीषा चक्रवर्ती और हके बीच पोयला बोइशाख 15 अप्रैल की शाम हुए विवाद तल पकड़ लिया है। मनीषा ने महिला पुलिस स्टेशन में हरि मंदिर सोसायटी के सचिव के खिलाफ बदतमीजी की कंपलेन की है। वहीं अब हरि मंदिर सोसाइटी ने मनीषा पर पलटवार कर दिया है।

हरि मंदिर सोसायटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करकहा कि पोयला बोइशाख की शाम मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। महिला अपनी जगह छोड़कर स्टेज के सामने जाकर वीडियो बना रही थी। इस पर पीछे बैठे दर्शकों ने आपत्ति जताई। सचिव को मजबूरन जाकर उस महिला को सामने से हट कर अपनी जगह पर जाकर बैठने का अनुरोध करना पड़ा। इसी बात पर महिला आग बबूला हो गई। तृणमूल कांग्रेस पार्टी का धौंस जमा कर तरह-तरह की भभकी देने लगी और देख लेने की भी धमकी दी।हरि मंदिर परिसर में पिछले कई वर्षों से पोयला बोइशाख के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान होते आ रहे हैं। सभी अनुष्ठान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। जहां तक महिला सुरक्षा का सवाल है तो मंदिर परिसर महिलाओं के लिए सुरक्षित है। यहां होने वाले सभी धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान में महिलाएं घंटों उपस्थित होकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं।हरि मंदिर परिसर धार्मिक संस्थान होने के साथ-साथ बांग्ला संस्कृति का धरोहर है। जहां तक महिला के आरोप का सवाल है तो हरि मंदिर सोसायटी और बंगाली समुदाय को बदनाम करने की साजिश है। इसे हरी मंदिर सोसायटी बर्दाश्त नहीं करेगी। महिला ने सोसायटी के सचिव पर जो आरोप लगाए हैं, निराधार हैं और सोसाइटी इसका खंडन करती है। इस तरह के दशकों पुराने धार्मिक और सामाजिक स्थल के ऊपर कीचड़ उछालना हिंदू समाज के लिए हानिकारक है। हरि मंदिर सोसायटी ने सभी संगठनों से अपील भी कर दी कि महिला का सामाजिक रूप से बहिष्कार करें ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।हरि मंदिर सोसायटी ने दावा किया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगी हैं और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। सीसीटीवी फुटेज पूरी घटना का चश्मदीद है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मौके पर बबलू चटर्जी, श्यामल मजूमदार , टीएस घोषाल , एसके चटर्जी समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

6. चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक चौधरी होंगे अगले जिलापाल लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322ए

 चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक चौधरी होंगे अगले जिलापाल लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322ए

धनबाद। वर्ल्ड में सेवा में प्रथम संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की 56 वी वार्षिक सम्मेलन डिस्ट्रिक्ट 322 ए रांची क्लब में संपन्न हुई। इसमें आगामी वर्ष 2022 -23 के लिए चुनाव भी हुए। जिलापाल के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक चौधरी को लगभग 90 परसेंट सकारात्मक वोट मिले। प्रथम जिलापाल के रूप में कमल जैन को 91 फ़ीसदी सकारात्मक वोट तथा द्वितीय जिलापाल के रूप में सीमा बाजपेई को 72% वोट मिले l करीब 80 क्लबों के 300 लोग इस आयोजन में शामिल हुए l 

जिलापाल के रूप में लायन विवेक चौधरी को लायंस क्लब कतरास के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा ने अपनी बधाई दी तथा आभार दिया अपनी कैबिनेट में बतौर जोनल चेयरपर्सन शामिल करने के लिए l

7. धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 प्रथम चरण,विभिन्न पदों के लिए28 ने किया नामांकन

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 प्रथम चरण,विभिन्न पदों के लिए28 ने किया नामांकन

धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इसमें 13 महिला व 15 अन्य ने नामांकन किया।वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड में 4 महिला व तीन अन्य, टुंडी में एक महिला तथा पूर्वी टुंडी में 2 महिला व पांच अन्य ने नामांकन किया।मुखिया के पद के लिए तोपचांची में दो महिला व एक अन्य, टुंडी में एक महिला व तीन अन्य, पूर्वी टुंडी में एक महिला ने नामांकन दाखिल किया।

पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में एक महिला व दो अन्य, टुंडी में एक अन्य तथा पूर्वी टुंडी में एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।सोमवार को जिला परिषद सदस्य के 23, पंचायत समिति सदस्य के लिए 80 नोमीनेशन फॉर्म खरीदे गए।जिला परिषद सदस्य के लिए तोपचांची से 12 महिला, 5 पुरुष, टुंडी से 3 महिला तथा पूर्वी टुंडी से 3 महिलाओं ने नामांकन पत्र खरीदे। पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची से 31 महिला, 20 पुरुष, टुंडी से 6 महिला व 12 पुरुष तथा पूर्वी टुंडी से 5 महिला एवं 6 पुरुष ने नामांकन फॉर्म खरीदे।

8. पेयजल, सड़क व मच्छरों से छुटकारा दिलाने की मांग, मुकेश ने सौंपा नगर आयुक्त को ज्ञापन

 पेयजल, सड़क व मच्छरों से छुटकारा दिलाने की मांग, मुकेश ने सौंपा नगर आयुक्त को ज्ञापन

धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार से मुलाकात किया। जिले में पेयजल, सड़क और मच्छरों के आतंक से अवगत कराते हुए शीघ्र इन समस्याओं का समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा। श्री पांडे ने शहर में लगातार हो रही पेयजल की समस्या से नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ सड़क की हालत भी बदतर हो चुकी है। ऐसे में आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव एवं गली मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई, कुड़ा का उठाव तथा सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त करने तथा मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। भीषण गर्मी में 24 घंटे नियमित जलापूर्ति करने पर भी जोर दिया। खराब पड़े चापानल को यथाशीघ्र मरम्मत करने, सड़क पर मृत पशुओं की समुचित व्यवस्था की मांग की।

नगर आयुक्त ने उनकी सभी मांगों को सुना एवं आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।नगर आयुक्त ने सड़कों पर मृत पड़े पशुओं के लिए उचित स्थल बनाने तथा दो तीन दिनों के अंदर 8 फॉगिंग मशीन से शहर मे मच्छरों का सफाया करने का भरोसा दिया।प्रतिनिधि मंडल में अभिषेक सिंह, विकास. मंटू, कुनाल, अनिल इत्यादि शामिल रहे।