Morning news diary-14 November: एटीएम तोड़ रहे तीन अरेस्ट,CM से मिले कांग्रेस एमएलए, एक्सीडेंट, लूटपाट, अन्य

1. पटना: आइपीएल में सट्टा हारकर एटीएम तोड़ने पहुंचे तीन शातिर,  अरेस्ट

पटना: आइपीएल में सट्टा हारकर एटीएम तोड़ने पहुंचे तीन शातिर,  अरेस्ट

पटना। आइपीएल में सट्टा हारने के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर एचडीएफसी व टाटा इंडिकैश एटीएम मशीन तोड़ने में लग गए, पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनो को अरेस्ट कर लिया। पटना के पत्रकारनगर पुलिस स्टेशन एरिया के नब्बे फीट से तीनों शातिर सीतामढ़ी के बेला पुलिस स्टेशन एरिया निवासी बाल्मिकी कुमार और कृति शुभम व जक्कनपुर निवासी राहुल कुमार पकड़े गये। दोनों एटीएम में 35.47 लाख रुपये सुरक्षित मिले हैं। लेकिन एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी पुलिस स्टेशन पहुंच तीनों से पूछताछ की।


पत्रकारनगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि कृति का कंकड़बाग के आरएमएस कालोनी में भी घर है। बाल्मिकी कृति का जीजा है। पुणे में एचडीएफसी बैंक में कृति टेलर हैं, जबकि बाल्मिकी ने खुद को आर्मी का जवान बताया। वहीं, राहुल ने नोएडा से बीटेक किया है। तीनों बाल्मिकी की कार से एटीएम तक पहुंचे। पुलिस ने आर्मी लिखी कार को बरामद कर लिया है।

सट्टा में हार के बाद लाखों का कर्ज

एटीएम काटने की प्लान कृति ने बनाई थी। उसने पुलिस को बताया कि कालेज आफ कामर्स पटना से पढ़ाई और बैंकिंग नेटवर्किंग डिप्लोमा किया है। उसके पिता वैशाली में ग्रामीण बैंक में हैं, लेकिन उनसे अनबन है। आइपीएल में सट्टा लगाया था। हार गया और लाखों रुपये का कर्जदार हो गया। उसकी राहुल से जान पहचान पहले से थी। दीपावली में उसके जीजा बाल्मिकी फ्लैट पर आये थे। फिर राहुल और जीजा के साथ मिलकर एटीएम तोड़कर रुपये चुराने की योजना बनाई। एचडीएफसी के एटीएम में छेड़छाड़ होने पर सेंसर के जरिए मुंबई कंट्रोल रूम को खबर हो गई। कंट्रोल रूम लोकल पुलिस स्टेशन  को सूचना देने के बाद एचडीएफसी एटीएम के लोकेशन इंचार्ज आमोद को जानकारी दी गई। आमोद ने पुलिस को बताया कि एटीएम में 33 लाख रुपये थे, जो सुरक्षित हैं। वहीं, इंडिकैश बैंक की एटीएम में भी 2.47 हजार सुरक्षित थे। 

2. रांची : सीएम हेमंत सोरेन से मिल आश्वासन लेकर लौटे कांग्रेसी एमएलए

 रांची : सीएम हेमंत सोरेन से मिल आश्वासन लेकर लौटे कांग्रेसी एमएलए

रांची। झारखंड में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और नियुक्ति नियमावली में उभरे भाषा विवाद समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस एमएलए ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। एमएलए ने सीएम से कहा कि हम लोगों ने घोषणा पत्र में पिछड़ी जाति को जनसंख्या के आधार पर 27 परसेंट आरक्षण देने का वादा किया था. अब इसपर तत्काल कदम उठाना होगा।

कांग्रेस एमएलए ने साफ तौर पर सीएम से कहा कि नियुक्ति नियमावली में मगही, मैथिली, भोजपुरी, हिंदी और अंगिका को शामिल कर किया जाय।सबी बातों को सुनने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि कोविड महामारी की वजह से राज्य में विकास कार्य धीमा पड़ा था। पर अब सारा कुछ सामान्य हो रहा है, बहुत जल्द ही सारी चीजें व्यवस्थित हो जायेंगी।सीएम ने ने कहा कि बोर्ड निगम का गठन जल्द ही कर दिया जायेगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सीएम के साथ बैठक साकारात्मक रही है। सीएम ने एमएलए की बातों को काफी गंभीरता से लिया और समय से पहले सारी चीजों को पूरा करने का आश्वासन दिया।यह भी तय हुआ कि सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत काम करेगा. इसके लिये सरकार में शामिल दलों के नेताओं व एमएलए की भी जिम्मेवारी तय की जायेगी।
सीएमअलावा विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजेश कच्छप, दीपिका पांडेय,अंबा प्रसाद,पूर्णिमा नीरज सिंह, विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा, बंधु तिर्की व प्रदीप यादव शामिल थे।

3. बोकारो: पेटरवार-रामगढ़ रोड पर स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, दो सगे भाइयों की मौत

बोकारो: पेटरवार-रामगढ़ रोड पर स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, दो सगे भाइयों की मौत

बोकारो। पेटरवार-रामगढ़ मेन रोड पर चरगी मुख्य चौक के समीप पुलिया के पास शनिवार को एक अअनकंट्रोल स्कॉर्पियो ने दो बाइकों पर सवार तीन लोगों को कुचल डाला। इसमें से दो की मौत मौक पर ही हो गयी।, वहीं एक घायल हो गया। मृतकों में रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के गंधौनिया निवासी दो सगे भाई नरेश मुंडा (30) व संतोष मुंडा (27) शामिल हैं।. जबकि घायल का नाम करण मुंडा (15) है। करण दोनों मृतकों का भतीजा है।

एक्सीडेंट की सूचना पाकर पहुंची पेटरवार पुलिस ने गंभीर रूप से घायल करण मुंडा को 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। करण के सिर में गंभीर चोट लगी है। दोनों हाथ व दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।

4. धनबाद: सुदामडीह सीओसीपी गैराज के गार्डों को बंधक बना कर दो लाख की लूट

धनबाद: सुदामडीह सीओसीपी गैराज के गार्डों को बंधक बना कर दो लाख की लूट

धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के एएसपी कोलियरी अंतर्गत सीओसीपी में स्थित ट्रांसपोर्ट गैराज व स्टोर में क्रिमिनलों ने सिक्युरिटी गार्ड को को बंधक बना कर लगभग दो लाख की संपत्ति लूट ली। क्रिमिनलों बीसीसीएल के आंतरिक सुरक्षा जवान युगल कुर्मी, विशाल कुमार सिंह, राजेश पासवान के साथ मारपीट कर पर बंधक बना लिया। कोलडंप में तैनात सुरक्षाकर्मी विनोद यादव सायरा से पानी लेने पहुंचा तो उसे भी अपराधियों ने मारपीट कर बंधक बना लिया। चारों से उनका मोबाइल फोन छीन लिया। सुरक्षा गार्ड विशाल कुमार सिंह के कान से सोने का कुंडल खुलवा लिया। इसके बाद क्रिमिनल गैराज के सामने खड़े दो पेलोडर से चार बैट्री खोल ली। गैराज का शटर को तोड़  26 पीस हाइवा का बुश क्रैंक आदि पार्ट्स पुर्जे लूट लिये। गैराज से सटे स्टोर का भी ताला तोड़ उसमें रखे पुराने तांबा-पीतल के पार्ट्स पुर्जे लूटकर भाग निकले। 

5.  धनबाद:अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण के लिए टीम सदस्यों की संख्या बढ़ाएं: डीसी

 धनबाद:अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण के लिए टीम सदस्यों की संख्या बढ़ाएं: डीसी

धनबाद। जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण के दौरान टीम में सदस्यों की संख्या बढ़ाएं। जिससे एक दिन में कम से कम 5 सेंटरों का निरीक्षण किया जा सके। यह बातें डीसी संदीप सिंह ने आज पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित जिला सलाहकार समिति एवं निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन या रिन्यूअल आवेदनों को लंबित नहीं रखे। उसका त्वरित निष्पादन करें।बैठक के दौरान सदर अस्पताल, निरसा एवं केंदुआ के सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का प्रस्ताव डॉ सुशील कुमार ने दिया।

बैठक में  सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, डॉ सुशील कुमार, डॉ प्रणय पूर्वे, नीता सिन्हा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ एसके वर्मा, डॉ मनीष कुमार, डॉ कुमार गौतम, नारायण दत्त गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप,  आरके श्रीवास्तव, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल उपस्थित थे।

6. धनबाद:झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक आपके अधिकार -आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 

धनबाद:झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक आपके अधिकार -आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 

धनबाद। झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर समाहरणालय के सभागार में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तथा राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक जिले में *आपके अधिकार - आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रतिदिन पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 29 दिसंबर को राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रांची में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा। शिविर में स्वास्थ्य व वैक्सीनेशन कैंप उपलब्ध रहेगा। शिविर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन संबंधित बीडीओ एवं अंचल अधिकारी करेंगे।

उन्होंने कहा शिविर में नागरिकों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। अयोग्य राशन कार्ड धारियों को अपना कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राशन कार्ड में त्रुटि का सुधार और डीलर के विरुद्ध शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। साथ ही पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच कर उसकी स्वीकृति करके लाभान्वित को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा पेंशन प्राप्त करने में आ रही समस्या का निराकरण किया जाएगा। झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाना, मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में योजनाएं स्वीकृत करना, हड़िया बिक्री में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में धोती साड़ी और कंबल का वितरण किया जाएगा। असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन, लंबित दाखिल खारिज वादों तथा भू-मापी के लंबित मामलों का निष्पादन, निर्विवादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना के आवेदन सृजित किए जायेंगे।15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि से जन उपयोगी योजनाओं की स्वीकृति, कृषि ऋण माफी तथा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करना, ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।शिविर में जिले के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सुपरवाइजर, रोजगार सेवक, जनसेवक, सीएससी प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।शिविर में आने वाली शिकायतों का त्वरित निष्पादन संबंधित पदाधिकारी करेंगे।

झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख चौक चौराहों, प्रखंडों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। संध्या न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में डीसी संदीप सिंह, निदेशक एनईपी  इंदू रानी, डडीटीओ ओम प्रकाश यादव, जिला योजना पदाधिकारी  महेश भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी  सुशांत मुखर्जी, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, श्रम अधीक्षक श्रीप्रवीण कुमार, डीएसडब्ल्यूओ  स्नेह कश्यप, एलडीएम  नकुल कुमार साहू, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, सभी बीडीओ, सभी सीओ सहित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।