Morning news diary-10 October: नामकुम थानेदार व आईओ पर गिरी गाज,विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 100 फर्जी बैंक अकाउंट्स होंगे फ्रीज, अन्य खबरें
नामकुम थाना विवाद पर DGP की कार्रवाई, धनबाद में नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 फर्जी बैंक खाते फ्रीज होंगे, विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, और इस्पात सचिव ने टासरा परियोजना की समीक्षा की — पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें।
1. नामकुम थानेदार और आईओ पर डीजीपी की कार्रवाई
रांची। झारखंड की रााजधानी रांची में बाप-बेटी को जेल भेजने के मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सख्त कदम उठाते हुए नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार को रांची से सिमडेगा ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, केस के आईओ मिथुन कुमार को सस्पेंड कर चाईबासा भेजा गया। मामला खुशी तिवारी नाम की महिला और उसके पिता से जुड़ा है, जिन पर झूठे केस दर्ज कर जेल भेजा गया था।डीजीपी ने पहले ही निर्देश दिया था कि जांच पूरी होने तक नामकुम और गोंदा थाना कार्रवाई नहीं करेंगे, फिर भी आदेश की अवहेलना की ग/r।