Morning news diary-10 October: वैशाली में डबल मर्डर, आर्म्स डीलर अरेस्ट, बैंक मोनेजर सुसाइड, इलिगल कोल माइनिंग ,अन्य

1. वैशाली: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, वाइफ-हसबैंड को फरसे से काटकर मार डाला

 वैशाली: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, वाइफ-हसबैंड को फरसे से काटकर मार डाला

हाजीपुर। वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर पुलिस स्टेशन एरिया के जारंग रामपुर में शनिवार सुबह में दो पड़ोसियों में हुए जमीन विवाद में एक पक्ष ने वाइफ-हसबैंड से काटकर मार डाला। मृतकों में शशि विश्वकर्मा (35) और संगीता देवी (32) शामिल हैं ।
मृतक महिला पांच माह की प्रेगनेंट थी। मृतक दंपत्ति का चार वर्षीय पुत्र लकी कुमार और तीन वर्षीय पुत्र वीर कुमार है।इस घटना में दो आरोपी भी घायल हुए हैं। पुलिस कस्टडी में दोनों का इलाज प्राइवेट हॉस्पीटल में चल रहा है। 
बताया जाता है कि दोनों पक्षों में एक साल पहले से जमीन का विवाद चल रहा था। आरोपी हरिनारायण शर्मा और उसकी पत्नी चंद्रावती देवी मृतक के चचेरे चाचा और चाची के साथ शनिवार को विवाद बढ़ गया। लाठी-डंडे और फरसा जैसे धारदार हथियार से हमले किए गये। इस घटना में शशि और उसकी पत्नी संगीता की मौत हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष से हरिनारायण शर्मा व चंद्रावती देवी घायल हुए हैं। 
मृतकों के परिजन संजय ठाकुर के अनुसार शशि विश्वकर्मा नवरात्रि के मौके पर घर पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान आरोपी उनके घर में घुसे और उसे खींच कर तेजधार हथियार से वार करके मर्डरकर दी। वहीं, पति को बचाने आई शशि की पत्नी संगीता देवी को भी लोगों ने धारदार हथियार से वार करके मार डाला।

2. मुंगेर: छत्तीसगढ़ का आर्म्स तस्कर डीलर व लोकल तस्कर अरेस्ट

 मुंगेर:  छत्तीसगढ़ का आर्म्स तस्कर डीलर व लोकल तस्कर अरेस्ट

मुंगेर। मुंगेर की कोतवाली पुलिस ने सुबह की पेट्रोलिंग दौरान दो आर्म्स तस्कर को बस स्टैंड के पास से दबोच लिया। इनमें में एक छतीसगढ़ और दूसरा मुंगेर का रहने वाला है। एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने यह जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि शनिवार की सुबह एएसआइ मनोज कुमार साह जवानों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दो युवक भागने लगा। जवानों ने दोनों को खदेड़कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्ट, एक मैगजीन और पैसे मिले। पकड़ा गया चंद्रिका यादव छत्तीसगढ़ के कुरकुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यहां वह मुफस्सिल थाना के शीतलपुर निवासी त्रिपुरारी सिंह से आर्म्सखरीदने पहुंचा था। एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो देसी कट्टा का सौदा 70 हजार रुपये में तय हुआ था। एसपी ने बताया त्रिपुरारी सिंह पूर्व में भी कई आपराधिक मामले में जेल की हवा खा चुका है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। 

3. गढवा: फंदे से झूलता मिला SBI मैनेजर की बॉडी

 गढवा: फंदे से झूलता मिला SBI मैनेजर की बॉडी
एसबीआइ चीफ मैनेजर चंदन कुमार।

गढ़वा। SBI के श्रीबंशीधर मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर चंदन कुमार की बॉडी शनिवार को किराये के आवास में फंदे पर पंखे से झूलता हुआ पाया गया। फांसी का फंदा दुपट्टा का था। 
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस फांसी के फंदे से बॉडी को उतारकर पोस्टमार्टम करायी है। घटना की सूचना पाकर उनके फैमिली के मेंबर व परिचित रांची से गढ़वा पहुंचे। बैंक मोनेजर चंदन कुमार रेलवे स्टेशन के निकट प्रोफेसर ब्रह्मदेव सिंह के आवास में वाइफ के साथ किराये पर रहते थे। चंदन कुमार मूल रूप से भागलपुर बिहार के रहने वाले थे। भागलपुर के नारायणपुर में उनकी ससुराल है। वर्तमान में रांची के चेशायर रोड में अपने फ्लैट में रहते हैं। बैंक में शनिवार को बैंक में अवकाश था। चंदन की पत्नी व बेटी गत गुरुवार को रांची चली गई थी। चंदन को भी दशहरे की छुट्टी में रांची जाना था। 

4. धनबाद:  प्रखंडो में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 धनबाद:  प्रखंडो में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

धनबाद। न्यायिक दंडाधिकारियों की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत पीएलवी और एनजीओ, डालसा के पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा विधिक जागरूकत शिविर का आयोजन विधिक सहायता केंद्रों, पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देशानुसार अवर न्यायधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला के आदेशानुसार शिविर का आयोजन किया गया। 
सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाई जा रही 10 जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ज्यादा से ज्यादा गरीब, लाचार, वंचित जनमानस तक पहुंचने का लक्ष्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार का है। इससे पिछले पायदान पर बैठे ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाया जा सके। सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मध्यस्था, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत की मदद से न्यायालयों में सालों से लंबित मामलों का सुलह- समझौता कराकर वादों का निपटारा कराने में अहम भूमिका अदा किया जा रहा है।जिले के सभी प्रखंड में कार्यरत पीएलवी को यह कहा गया कि सुलहनीए वादों का निपटारा हेतु त्ववरित न्याय दिलाने के लिए आवेदन लेकर डालसा कार्यालय में जमा करवाएं।

5. धनबाद: गल्फरबाड़ी में पुलिस को मिला इलिगल कोल माइनिंग करने का स्पॉट

धनबाद: गल्फरबाड़ी में पुलिस को मिला इलिगल कोल माइनिंग करने का स्पॉट

धनबाद। गल्फरबाड़ी ओपी एरिया में आज पुलिस ने कई ऐसे स्पॉट पकड़े, जहां से इलगल कोल माइनिंग किये जाने की तैयारी थी। निरसा एसडीपीओ पितांबर खरवार ने कहा कि सूचना के आधार पर गल्फरबाड़ी के कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान देखा गया कि कई स्थान पर कोयला चोरों के द्वारा मुहाना खोला गया है। इसी मुहाने से मजदूर माइंस में उतर कोयला काटते हैं।र इसी रास्ते कोयला बाहर निकाला जाता है।डीएसपी ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन के सहयोग से इन मुहाने को बंद कराया जा रहा है।

6. धनबाद: गैर आबाद खाते की जमीन की सूची अब एमपी-एमएल के पास भी

धनबाद। गैर आबाद खाते की जमीन की सूची अब एमपी और सभी एमएलए के पास भी रहेगी। गैर आबाद खाते की जमीन के कारण जिले में लगातार उठ रहे विवाद के बाद एमपी पीएन सिंह ने इस मामले को पिछले माह हुई दिशा की बैठक में उठाया था।गैर आबाद खाते की जमीन के नाम पर दाखिल- खारिज में भेदभाव का आरोप लगाये गये थे। गैर आबाद खाते की जमीन का ब्यौरा भी मांगा था। इसके बाद डीसी संदीप कुमार एमपी के साथ- साथ सभी एमएलए को भी गैर आबाद जमीन की सूची देने का निर्देश एसी को दी थी।
दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जमीन की दाखिल- खारिज में गैर आबाद खाते के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। एक ही खाता व प्लॉट में जमीन खरीदने वाले किसी व्यक्ति के जमीन की दाखिल- खारिज कर देने और किसी की जमीन को गैर आबाद खाते की जमीन बता कर दाखिल- खारिज से इनकार कर देने का मामला उठाया गया था। इसके बाद ही जिले के सभी अंचलों के गैर आबाद खाते की जमीन की सूची तलब की गई है।

7. धनबाद: डीसी ने की डीएमएफटी से ली गई योजनाओं की समीक्षा

धनबाद: डीसी ने की डीएमएफटी से ली गई योजनाओं की समीक्षा

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने शनिवार अपने कार्यालय कक्ष में डीएमएफटी से ली गई विभिन्न कार्य योजनाओं की समीक्षा की। विशेषकर 262 लीडर स्कूल, सदर व ब्लॉक के अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण, सड़क पुलिया सहित नागरिकों से संबंधित योजनाओं के कार्य में तेजी लाकर युद्ध स्तर पर काम शुरू करने, कार्य में आने वाली बाधाओं को चिन्हित कर उसे दूर करने का निर्देश दिया। 

बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास, डीपीओ महेश भगत, डीएसई इंद्रभूषण सिंह, डीईओ प्रबला खेस, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, श्री शुभम सिंघल, आशा रोजलीन कुजूर व अन्य लोग उपस्थित थे।

8. मोनेट वाशरी में वेतन व बोनस की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने किया कार्य बहिष्कार

 मोनेट वाशरी में वेतन व बोनस की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने किया कार्य बहिष्कार

धनबाद। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी अंतर्गत मोनेट वाशरी में बकाया वेतन व बोनस की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने कार्य का बहिष्कार किया। मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व करते हुए मासस नेता सबुर गोराई ने कहा कि दुर्गा पूजा शुरू हो गया है।मजदूरों को अभी तक वेतन नहीं मिला। वेतन नहीं मिलने से मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है। मैनेजमेंट बोनस को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। मंशा ठीक नहीं लग रही है। कहा कि जब तक इस मुद्दे पर फैसला नहीं होगा तब तक कार्य नहीं करेंगे। बाद में प्रबंधन ने नेताओं और मजदूरों से वार्ता की। वार्ता कर वेतन देने और दीपावली तक बोनस देने पर सहमति बनी। इसके बाद मजदूर कार्य पर लौटे। मौके पर सबुर गोराई, स्वरूप राय, संगीता देवी, बुलेट दसौंधी आदि थे।

9. धनबाद: 18 माह  बाद खुल रहा झरिया का देशबंधु सिनेमा हॉल

धनबाद: 18 माह  बाद खुल रहा झरिया का देशबंधु सिनेमा हॉल

धनबाद। कोरोना महामारी को लेकर गवर्नमेंट के आदेश पर मार्च 2020 से राज्य के सभी सिनेमाघरों, पार्क और स्वीमिग पुल को बंद कर दिया था। झरिया के देशबंधु सिनेमाघर के अलावा धनबाद जिला व राज्य के अन्य सिनेमा हॉल भी बंद थे। अब सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्य शर्तों के साथ सिनेमाघरों, स्वीमिग पुल व पार्क को खोलने का आदेश जारी किया। पिछले 18 महीनों से बंद चल रहे झरिया शहर के नौ दशक पुराने देशबंधु सिनेमाघर को नए लुक में फिर से चालू किया गया है। सिनेमाघर के संचालक गोपाल अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होने कहा कि शुक्रवार से सिनेमाघर में डेढ साल बाद लोगों के मनोरंजन के लिए इसकी शुरुआत पुरानी सुपर हिट फिल्म बाबी से होगी। फिल्म में कपूर खानदान के शहजादे ऋषि कपूर और डिपल कपाड़िया हैं। ये दोनों की पहली फिल्म है। ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए इस फिल्म को लगाया जा रहा है।

झरिया व धनबाद कोयलांचल के लोग शुक्रवार से हर दिन तीन शो में फिल्म देख सकते हैं। गोपाल ने कहा कि कई माह से बंद पड़े सिनेमाघर को अंदर और बाहर आकर्षक तरीके से सजावट की गई है। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए फिल्म दिखाई जाएगी। कोरोना काल की बंदी से देश में फिल्म उद्योग से जुड़े लगभग एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार से सिनेमा उद्योग से जुड़े लोगों को राहत देने की भी मांग की। मौके पर अजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, यश अग्रवाल आदि थे।

10. धनबाद: हिल कॉलोनी में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे रणविजय सिंह

धनबाद: हिल कॉलोनी में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे रणविजय सिंह

धनबाद। हिल कॉलोनी निवासी राकेश कुमार और उनके साथियों ने शनिवार को सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में  बीजेकेएमएसए महामंत्री रणविजय सिंहसे मुलाकात की। उन्हें पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया।

11. लोकल सेल के मजदूरों की अनदेखी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं: रणविजय सिंह

लोकल सेल के मजदूरों की अनदेखी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं: रणविजय सिंह

धनबाद। मोदीडीह 40 नंबर के असंगठित मजदूरों ने बीजेकेएमएसए महामंत्री रणविजय सिंह टेलीफोन पर लोकल सेल के लिए मजदूरों को कोयला ना मिलने की शिकायत की ।श्री सिंह ने तुरंत ही कोयला डंप पहुंचकर प्रोजेक्ट ऑफिसर संजय चौधरी से मुलाकात किया। मजदूरों को अधिक से अधिक मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने की बात कही।

12. धनबाद: बीसीसीएल इजे एरिया के एएसपी कोलियरी के पोकलेन मशीन में लगी आग

 धनबाद: बीसीसीएल इजे एरिया के एएसपी कोलियरी के पोकलेन मशीन में लगी आग

धनबाद। बीसीसीएल के इजे एरिया के एएसपी कोलियरी के ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट में मालवा हटाने  के दौरान एक पोकलेन मशीन में आग लग गयी। आग लगते ही वहां मजदूरों में अफरा तफरी मच गई।
पोलेन मशीन धु धु कर जलने लगी। सूचना पर एएसपी कोलियरी मैनेजर डीके सिन्हा घटना स्थल पहुंचे।र पहले बालू और मिट्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें काफी भयावह थी। इसके बाद पानी टैंकर से आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया। आग लगते ही पोकलेन ऑपरेटर अपनी जान बचाते हुए भागा।

13. मारवाड़ी युवा मंच भवन में नवरात्रि पर रिदम ऑफ लाइफ के बैनर तले गरबा नृत्य का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच भवन में नवरात्रि पर रिदम ऑफ लाइफ के बैनर तले गरबा नृत्य का आयोजन

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच भवन में नवरात्रि के शुभ पावन अवसर पर रिदम ऑफ लाइफ के बैनर तले गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें लगभग  80 से भी ज्यादा महिलाओं और बच्चों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाएं बच्चे एवं कार्यकारी समिति के सदस्य झूमने पर मजबूर हो गये। यह आयोजन मारवाड़ी युवा मंच समाज शाखा के द्वारा पुराना बाजार स्थित मंच भवन में किया गया था। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाष लिखमनिया, सचिव प्रकाश मित्तल, कोषाध्यक्ष रोहित सरावगी, संयोजक रोहित खरकिया, डांस टीचर सीमा रदद् चौहान थे।

14. धनबाद: एमएलए ढुल्लू महतो ने फुटबॉल टूर्नामेंट में प्लेयर्स को पुरस्कृत किया

धनबाद: एमएलए ढुल्लू महतो ने फुटबॉल टूर्नामेंट में प्लेयर्स को पुरस्कृत किया

धनबाद। बाबा तिलका मांझी क्लब रघुनाथपुर बैजुडीह द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन बाघामारा एमएलए ढुल्लू महतो बचौर ची्फ गेस्ट मौजूद थे। एमएलए ने खेल का आनंद लिया। 
मैदान में भारी संख्या में उत्साह से लबरेज फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे। आदिवासी युवक- युवतियों ने अपनी परंपरा के अनुसार एमएलए का स्वागत किया। मैच समापन के बाद एमएलए ने विजेता व उपविजेता टीम के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होने  हुए कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत महत्व रखता है। कार्यक्रम में मुखिया उषा देवी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो,बीरू महतो आदि उपस्थित थे।

15. धनबाद: बैंक मोड़ चैंबर की डेलीगेशन बिजली जीएम से मिला

धनबाद: बैंक मोड़ चैंबर की डेलीगेशन बिजली जीएम से मिला

धनबाद। बैंक मोड़ चैंबर का एक डेलीगेशन बिजली की गंभीर स्थिति पर बिजली जीएम से मिलकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
बिजली आपूर्ति की बदतर हालत मेंसउदार करने, बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे कूड़ा का जमाव एवं जानलेवा अतिक्रमण हटाने, उर्मिला टावर के पास हुई तार गिरने की घटना से सिखलेते हुए अविलंब सभी जर्जर तारों खम्बों को बदलकर र के नीचे गार्ड लगाने की मांग की गयी। 
बैंक मोड़ चैंबर भवन में दशहरा के बाद *बिजली कैंप* लगाने हेतु आग्रह किया गया। जीएम ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि सोमवार से बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से दी जायेगी।एवं अन्य सभी मांगों पर सकारात्मक कार्य किये  जायेंगे। डेलीगनेशन में अध्यक्ष प्रभात सरोलिया महासचिव प्रमोद गोयल प्रशासन प्रभार लोकेश अग्रवाल बिजली प्रभारी सुशील नरनोली शामिल थे