Morning News Diary-10 January: एक्सीडेंट में सात की मौत, असदुद्दीन ओवैसी, आग, राइफल बरामद व अन्य

Morning News Diary-10 January।Three Societies: कटिहार में ट्रक-आटो की टक्कर में सात की मौत। BJP को हराने के लिए विपक्ष को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एकजुट होने की जरूरत , पटना के कंकड़बाग में देर रात मैरिज हाल में लगी भीषण आग। कटिहार में मोहना ठाकुर के शूटरों की निशानदेही पर दो राइफल और 11 गोलियां बरामद। बिहार में आज सत्ता निरकुंश है.., RJD विजय कुमार मंडल का वायरल हो गया वीडियो। गोमिया MLA लंबोदर पर जानलेवा हमले की कोशिश। DC रेल लाइन को आग से नहीं कीमती कोयले से है खतरा।

1. बिहार: कटिहार में ट्रक-आटो की टक्कर में सात की मौत

बिहार: कटिहार में ट्रक-आटो की टक्कर में सात की मौत

कटिहार। बिहार के कटिहार में गेड़ाबाड़ी-कटिहार NH 81 पर दिघरी पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात एक भीषण रोड एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच एक ही फैमिली के हैं। कटिहार की ओर से आ रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से जा रही आटोरिक्शा को कुचल दिया। घटना में आटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। आटो रिक्शा के चालक की भी मौत हुई है। ट्रक ड्राइवर घटना के बाद ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। खेरिया निवासी अरुण ठाकुर अपनी पत्नी उर्मिला देवी, पुत्रवधू पल्लवी कुमारी, दो वर्ष की पोती, साले धनंजय ठाकुर व खेरिया निवासी गोलू कुमार के साथ आटोरिक्शा से कटिहार आ रहे थे। कटिहार से ये ट्रेन पकड़कर मध्य प्रदेश जाने वाले थे। आटो खेरिया गांव के ही पप्पू पासवान चला रहे थे। दिघरी पेट्रोल पंप समीप कटिहार की ओर से आ रहे हाइ स्पीड ट्रक ने आटो को कुचल दिया। इस घटना में आटो पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना इतनी वीभत्स थी कि सभी शवों के चीथड़े उड़ गये। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इनकी चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर एनएच 81 को जाम कर दिया था। 

2. BJP को हराने के लिए विपक्ष को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एकजुट होने की जरूरत 

 BJP को हराने के लिए विपक्ष को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एकजुट होने की जरूरत 

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी खास चेहरे को खड़ा किया जाता है तो 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को विपक्षी ताकतों पर स्पष्ट बढ़त मिलेगी। एएनआई को दिए इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एकजुट होने की जरूरत है।  असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "विपक्ष को सभी 540 संसदीय क्षेत्रों के लिए कड़ी टक्कर देनी चाहिए। यदि कोई अकेली पार्टी बीजेपी से लड़ेगी तो उसे ही फायदा मिलेगा। यदि मुकाबला अरविंद केजरीवाल बनाम नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी बनाम मोदी होता है तो सीधे तौर पर बीजेपी को फायदा होगा।'' 

3. पटना: कंकड़बाग में देररात मैरिज हाल में लगी भीषण आग

पटना: कंकड़बाग में देररात मैरिज हाल में लगी भीषण आग

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग के आजादनगर में सोमवार देर रात एक मैरिज हाल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के अनुसार, आग लगने की वजह प्रथमदृष्ट्या शार्ट सर्किट बताई जा रही है।मैरिज हाल में लगी आग इसके बाद कबाड़ गोदाम तक पहुंच गई। आग ने पास के वाटर प्लांट को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के घरों को खाली कराया गया। घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं। घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने पाने में सफलता मिली। आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। 

4. कटिहार: मोहना ठाकुर के शूटरों की निशानदेही पर दो राइफल और 11 गोलियां बरामद

कटिहार: मोहना ठाकुर के शूटरों की निशानदेही पर दो राइफल और 11 गोलियां बरामद

कटिहार। जिला पुलिस व एसटीएफ द्वारा गुजरात के सूरत से मोहना ठाकुर गैंग के चार शूटर अरेस्ट थे। इनकी निशानदेही पर मोहना चांदपुर दियारा में निशानदेही के आधार पर लकड़ी के ढेर से 13 बोर की दो रायफलें व 11 गोलियां बरामद की गईं। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद आर्म्स का उपयोग दो दिसंबर की गैंगवार में किये जाने की बात गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि बरामद रायफलों की जांच की जा रही है। रायफल लूटी गई या खरीदी गई, इसकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि सूरत से मोहना गैंग के शूटर सुमन कुंवर, अमन तिवारी, धीरज सिंह व अभिषेक राय उर्फ टाइगर को अरेस्ट किया गया था। गिरफ्तार आरोपित भागलपुर जिले के बाखरपुर के रहने वाले हैं। गैंगवार के बाद दोनों रायफलों को मोहनाचांदपुर में ही छिपाकर आरोपित गुजरात फरार हो गये थे। गिरफ्तार अमन राय का क्राइम हिस्ट्री इतिहास रहा है। गैंग के शूटर पर बरारी पुलिस स्टेशन व सेमापुर आउट पोस्ट में मामले दर्ज हैं। सुमन कुंवर पर बरारी थाना में एक, धीरज सिंह पर पीरपैंती पुलिस स्टेशन में दो तथा अभिषेक राय उर्फ टाइगर पर पीरपैंती पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज हैं। इन बदमाशों को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा। एसपी ने बताया कि फरार मोहना ठाकुर व अन्य आरोपितों की अरेस्टिंग की जा रही है। दो दिसंबर को बरारी के दियारा में हुई गैंगवार की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। चार बॉडी पुलिस ने बरामद किये थे। लापता पिकुआ का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

5. बिहार: आज सत्ता निरकुंश है.., RJD MLA विजय कुमार मंडल

बिहार: आज सत्ता निरकुंश है.., RJD MLA विजय कुमार मंडल

पटना। आरजेडी MLA विजय कुमार मंडल को पता रिकार्डिंग हो रही थी। वह बोल गये- आज सत्ता निरंकुश है। निरंकुश। ब्लॉक में चले जाइए। जिला में चले जाइए। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का बिना नाम लिए व्यंग किया- के समाधान यात्रा पर निकले हैं। विधानसभा कैंपस में सोमवार को समितियों की बैठक के लिए विभिन्न दलों के विधायक जुटे थे। बीजेपी एमएलए और एक्स मिनिस्टर जीवेश मिश्रा किसी चैनल को बाइट देने की तैयारी कर रहे थे। कैमरा आन था। उसी समय विजय मंडल पहुंच गए। उन्हें कैमरा का अनुमान नहीं था। सो, वे विपक्ष में रहने वाले अंदाज में बहुत कुछ बोल गये। जीवेश मिश्र ने उन्हें उलाहना दिया- सत्ता निरंकुश है तो इसके लिए आप जिम्मेवार हैं। मंडल का इशारा बीजेपी-जेडीयू गठबंधन गवर्नमेंट की ओर था। एमएलए ने हामी भरी- हां, हम भी हैं। लेकिन, आपने 17 साल उन्हें सत्ता में रखा। हालांकि जैसे ही मंडल को कैमरा आन रहने का पता चला, वे चुपचाप निकल गए। जीवेश मिश्रा बोल रहे थे-बीडीओ, सीओ और थानेदार.. जिसके शरीर पर कपड़ा नहीं रहता है, उससे भी घूस मांग लेता है। विजय मंडल दिनारा के आरजेडी एमएलए हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राज्य सरकार के तत्कालीन उद्योग मिनिस्टर जयकुमार सिंह को पराजित किया था। वे पुराने समाजवादी हैं। विपक्ष में रहने के समय वे राज्य सरकार की मुखर आलोचना करते थे। पिछले साल 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनी। 

6. बोकारो: गोमिया MLA लंबोदर महतो पर जानलेवा हमले की कोशिश

 बोकारो: गोमिया MLA लंबोदर महतो पर जानलेवा हमले की कोशिश

बोकारो। गोमिया MLA डॉ लंबोदर महतो पर रविवार की रात जानलेवा हमले की कोशिश की गयी। MLA ने सोमवार को पेटरवार पुलिस स्टेशन में लिखिति कंपलेन किया है।  डॉ महतो के अनुसार, आठ जनवरी की रात करीब पौने एक बजे उनके आवास के पास कुछ लोग घात लगाकर बैठे थे।वह जैसे ही कार से उतरकर आवास में जाने लगे एक क्रिमिनल जान मारने के इरादे से आर्म्स लहराकर गाली देते हुए खोजने लगा। घर का मेन गेट बंद करने के लिए उनका एक स्टाफआया तो क्रिमिनलों  ने उस पर पथराव कर दिया। गाली देते हुए कहा कि उसके विधायक को जान से मार देगा। स्टाफ जान बचाकर वहां से भागा और ऑफिस में आकरजानकारी दी। एमएलए के बॉडीगार्ड सहित अन्य लोग दरवाजा खोलकर बाहर निकले, तब तक आरोपी भाग चुका था। एमएलए ने तत्काल पेटरवार पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।लंबोदर महतो ने कहा कि उन्हें आशंका है कि आनेवाले समय में जान-माल को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

7. DC रेल लाइन को आग से नहीं कीमती कोयले से है खतरा: विजय झा

DC रेल लाइन को आग से नहीं कीमती कोयले से है खतरा: विजय झा

धनबाद। DGMS के डीजी कहा था कि धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन को  खतरा तो है और यह कभी भी बंद हो सकती है। डीजी के बयान का विरोध शुरु हो गया है। पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने सोमवार को कतरास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीसीसीएल और डीजीएमएस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि डीजीएमएस का काम है संभावित  विपदा से लोगों को बचाना ,ना कि  आग का हवाला देकर जनता को डरना। रेल लाइनों को भूमिगत आग से कैसे सुरक्षित किया जाए और लोगों को लाभ दिया जाए, इसके लिए इस संस्था की स्थापना हुई थी।  लेकिन धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन के खिलाफ, जो साजिश रची जा रही है ,उसमें केवल बीसीसीएल ही नहीं बल्कि डीजीएमएस भी शामिल है।  विजय झा ने कहा कि रेल लाइन से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। इसे चालू रखना ही एकमात्र किसी के लिए भी विकल्प होना चाहिए।  इस रेल लाइन पर सैकड़ों बरसों से सुरक्षित रेल परिचालन हो रहा है। डीजीएमएस को अगर कहीं सुरक्षा का खतरा  है तो उसे सुरक्षित करने का काम करना चाहिए।  विजय झा का दावा है कि यह आग  प्राकृतिक नहीं बल्कि कृत्रिम है।  उन्होंने कहा कि धनबाद -चंद्रपुरा  रेल लाइन के अगल-बगल कोयला निकालने के लिए बड़े -बड़ों की गिद्ध दृष्टि लगी हुई है। रेल लाइन को आग से नहीं बल्कि रेलवे लाइन के नीचे सुरक्षित और कीमती कोयले से खतरा है। इसीलिए सुरक्षा और भूमिगत आग का हवाला दिया जा रहा है। रेल लाइन को खतरा की आशंका से 15 जून 2017 को ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था, तो फिर जन आंदोलन के कारण 24 फरवरी 2019 को लाइन चालू क्यों की गई। विजय झा का आरोप है कि डीजीएमएस में इच्छाशक्ति की कमी है और किसी ना किसी दबाव में डीजीएमएस बयानबाजी कर रहा है।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम मंडल ,जागो संस्था के चुना यादव, आरटीआई एक्टिविस्ट छेदी शर्मा ,निमाई मुखर्जी,  शंकर चौहान, बंटी राय आदि मौजूद थे।