Morning News Dairy-21 अगस्त: कोयला जब्त, मारपीट, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, कोरोना , ढुल्लू, आजसू, पहला कदम

1. बलियापुर में अवैध कोयला जब्त

बलियापुर में अवैध कोयला जब्त

धनबाद। बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के गोलमारा में पुलिस रेड में अवैध कोयला कारोबार का खुलासा हुआ है। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गोलमारा जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है।गोलमरा के जंगल में अवैध कोयला की जमीन में गड्ढा कर रखा गया था। लगभग 30 से 40 टन कोयला छिपाकर रखा गया था। रात के अंधेरे में ट्रक में लोड कर कोयले कोर गोविंदपुर और बरवाअड्डा के भट्ठा में भेजा जाता था।

2. नुनूडीह में जमकर मारपीट

धनबााद।सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के डिनोबली मोड़ के समीप पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार की रातजमकर मारपटी हुई। बीसीसीएल केभूली टाइप कालोनी निवासी संतोष कुमार (25) की पड़ोस के विशाल नोनिया उर्फ हनी सहित आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर पिचाई कर दी। संतोष के सिर व शरीर मे चोट आई है। कालोनी के लोगों में भय का माहौल है। मारपीट की सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंच छानबीन की। वहीं पुलिस विशाल व उसके साथियों की तलाश में रेड कर रही है। 
नुनूडीह एनबीसीसी कालोनी में पिछले वर्ष 28 अगस्त को हुई मारपीट व गोलीकाड में कुंदन धारी नामक युवक घायल हुआ था। जिसमें निहाल रवानी के साथ विशाल रवानी भी मुख्य नेम्ड एक्युज्ड था। दस दिन पूर्व ही विशाल जेल से छूट कर आया है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

3. फोटो कंपीटीशन के विजेताओं को एसएसपी ने किया सम्मानित

फोटो कंपीटीशन के विजेताओं को एसएसपी ने किया सम्मानित

धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर धनबाद कैमरा क्लब एवं धनबाद क्लब के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फोटो प्रतियोगिता में पुरस्कारों का वितरण गया। एसएसपी ने जीते हुए प्रतिभागियों को बधाइयां दी एवं फोटोग्राफी को बढ़ावा देने  के लिए आने वाले समय में धनबाद क्लब कैमरा क्लब को इसी तरह के कार्यक्रम करने की अपील की।फोटोजर्नलिज्म के प्रथम पुरस्कार के विजेता चंदन पाल ने जीते हुए कुल कैश नौ हजार रुपये को धनबाद कैमरा क्लब में दान कर दिया ताकि संस्था इस तरह की प्रतियोगिता करवाते रहें। इससे नये-नये फोटोग्राफरों को मौका मिले एवं फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी कंटेस्ट के प्रति अभिरुचि बढ़े।
विभिन्न कैटेगरी के पुरस्कृत विजेता
◾फ़ोटो जर्नलिज्म
पहला – चंदन पॉल
दूसरा  – संजय दास
तीसरा – ज्योति रॉय
सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट 
अमर कुमार यादव
प्रदीप राय
रंजन कुमार मंडल
सैकत चटर्जी

4. कोरोना जांच बचने के लिए युवक कांस्टेबल का पैर पकड़ गिड़गिड़ाने लगा

कोरोना जांच बचने के लिए युवक कांस्टेबल का पैर पकड़ गिड़गिड़ाने लगा

धनबाद।जिला प्रशासन की ओर से शहर के रणधीर वर्मा चौक पर भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब बिना मास्क पहने एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा। वो युवक कोरोना जांच से खुद को बचाने और जाने देने के लिए सिपाही और वहां मौजूद मजिस्ट्रेट के पैरों में गिर कर गिड़गिड़ाने लगा।जिलमें चेकिंग के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का वहीं कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। पॉजिटिव आने के बाद उसे हॉस्पीटल में  एडमिट किया जा रहा है रणधीर वर्मा चौक पर मास्क कैंपेन अभियान चलाया गया। ऑटो, निजी वाहन, सड़क पर चलने वाले वो लोग जो बिना मास्क के पकड़े गये, उनका कोरोना टेस्ट किया गया।
कोरोना के थर्ड वेव को देखते हुए मोबाइल टीम कोरोना जांच को ले सड़क पर उतरी। टीम चौक चौराहों पर कैंप कर बिना मास्क वाले हर आते जाते राहगीर,दो पहिया,ऑटो व चार पहिया में सफर करनेवाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रही है। 

5. हरिणा में एमएलए ढुल्लू महतो ने किया हॉस्पीटल का  उदघाटन

हरिणा में एमएलए ढुल्लू महतो ने किया हॉस्पीटल का  उदघाटन

धनबाद।बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो शुक्रवार को हरिणा में एक हॉस्पील का उद्घाटन किया की।इस हॉस्पीटल के खुलने से आस पास के लोगों में काफी खुशी देखी गई। अब लोगों को इलाजे लिए कतरास या धनबाद बजाय नजदीक ही हॉस्पीटल तुरंत इलाज की सुविधा मिलेगी।

6. भाष्कर ओझा आजसू पार्टी में शामिल

भाष्कर ओझा आजसू पार्टी में शामिल

धनबाद। भाष्कर ओझा ने शुक्रवार को रांची में एक्स डिप्टी सीएम के समक्ष आजसू की सदस्यता ग्रहण की। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व गोमिया एमएलए लंबोदर महतो ने भाष्कर ओझा व उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल कराया। हरमू रांची स्थित पार्टी कार्यालय में आजसू पार्टी में घर वापसी के बाद भाष्कर ओझा अपने समर्थकों के साथ रामगढ़ में गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी से मिलकर पार्टी संगठन हित में काम करने का मार्गदर्शन प्राप्त किया। मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो,केंद्रीय सदस्य दिनेश राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

7. पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने कोयला भववन में लगाया राखी स्टाल 

पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने कोयला भववन में लगाया राखी स्टाल 

धनबाद।पहला कदम के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनायीगई राखी ,बास्केट, पेपर प्लेट, तोरण, नाइटी और प्लाजो़ का स्टाल बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन के के बेसमें में लगाया गया।बीसीसीएल के कई अफसरों व स्टाफ ने बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुएं खरीदी। सबने उनकी तहे दिल से तारीफ की। सीआईएसएफ के सदस्यों ने भी बच्चों को खूब प्रोत्साहित किया। सभी ने दिव्यांग बच्चों के सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया।

www.pahelakadam.in