Mob Lynching : छपरा जानवरों की हड्डी लेकर जा रहे ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, तीन जख्मी

बिहार सारण जिले के जलालपुर में बुधवार की रात पिकअप वैन पर पशुओं की हड्डी लाद खाद फैक्ट्री ले जा रहे ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।पिटाई से तीन अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं। पुलिस ने मामले मे एफआइआर दर्ज कर सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है। 

Mob Lynching : छपरा जानवरों की हड्डी लेकर जा रहे ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, तीन जख्मी
पिकअप ड्राइवर को पीटकर मार डाला।
  • ड्राइवर और अन्य की लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से पिटाई
  • मामले में सात आरोपी अरेस्ट
  • एफआइआर में सात नेम्ड समेत 20-25 नेम्ड एक्युज्ड

छपरा। बिहार सारण जिले के जलालपुर में बुधवार की रात पिकअप वैन पर पशुओं की हड्डी लाद खाद फैक्ट्री ले जा रहे ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।पिटाई से तीन अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं। पुलिस ने मामले मे एफआइआर दर्ज कर सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: IPS कैडर में प्रमोट हुए 24 DSP, लिस्ट जारी
आक्रोशित भीड़ ने बंगरा गांव में बुधवार की रात लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से पिकअप ड्राइवर और अन्य को बेरहमी से पीटा। इस दौरान लोगों ने तोड़फोड़ कर पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक की पहचान गौरा ओपी के मझवलिया गांव निवासी मो. जरीरूद्दीन (50) के रूप में की गई। यूनिक बोन फर्टिलाइजर के मालिक बच्चू मियां ने बताया कि इस घटना में घायल मुंशी नगरा गांव निवासी कयूम खान और तीन अन्य स्टाफ को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बताया जाता है कि ड्राईवर मो. जहीरूद्दीन यूनिक बोन फर्टिलाइजर रामपुर से मुंशी और तीन अन्य स्टाफ के साथ बनियापुर के पैगंबरपुर से जानवरों की हड्डी लेकर चेतन छपरा -नगरा रोड से नगरा लौट रहा था। इसी बीच जलालपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नदी पर बंगरा गांव में गाड़ी खराब हो गई। दुर्गंध के कारण लोकल लोगों ने वहां से गाड़ी दूर हटाने की बात कही, लेकिन गाड़ी ठीक होने में देर हो रहा था। इसी विवाद में मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोग आक्रोशित हो गये। पिकअप वैन के ड्राइवर, गाड़ी में सवार मुंशी सहित चार स्टाफ को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 
पुलिस ने सात आरोपियों को किया अरेस्ट
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। गंभीर हालत के कारण पिकअप वैन ड्राइवर को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जलालपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कर सात लोगों को अरेस्ट किया है। एफआइआर में सात नेम्ड और 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।