मध्य प्रदेश: स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने वाइफ के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल, पद से हटाये गये

दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने के बाद बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट करने का उनका एक वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद उन्हें स्पेशल जीडी के पद से हटा दिया गया है।

मध्य प्रदेश: स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने वाइफ के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल, पद से हटाये गये
  • डीजी के बेटे ने होम मिनिस्टर, चीफ सेकरेटरी व  डीजीपी को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की

भोपाल। दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने के बाद बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट करने का उनका एक वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद उन्हें स्पेशल जीडी के पद से हटा दिया गया है। वायरल वीडियो में सीनीयर आइपीएस अफसर अपनी वाइफ को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। उनके बेटे द्वारा इस घटना की वीडीओ होम मिनिस्टर, चीफ सेकरेटरी व  डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। 

वाइफ ने दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा
बताया जाता है कि वाइफ ने डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को एक अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा लिया। इस बात से नाराज अफसर ने घर पहुंचने के बाद वाइफ से ही मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी वाइफ को जमीन पर पटक कर घूंसे मार रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं।डीजीपी पुरषोत्तम और पत्नी के बीच हुई मारपीट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो के अनुसार घटना रविवार दोपहर 2.49 बजे की है।

DG पुरुषोत्तम शर्मा सफाई में बोले- यह मेरा घरेलू झगड़ा, अपराध नहीं
अपनी पत्नी की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि अगर मेरा स्वभाव अपमानजनक है तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए थी। यह पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं। मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा। मेरी पत्नी ने मेरा पीछा करती है और घर में कैमरे लगा दिए।'उन्होंने कहा कि 'हमारी शादी को 32 साल हो चुके हैं, 2008 में उसने मेरे खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन बात यह है कि 2008 से वह मेरे घर में रह रही है, सभी सुविधाओं का आनंद ले रही है और मेरे खर्च पर विदेश यात्रा कर रही है।

सरकारी घर में अन्य स्टाफ के सामने वाइफ से मारपीट

बताया जाता है कि जब आइपीएस अफसर अपनी वाइफ के साथ मारपीट कर रहा था। लगभग साढ़े चार मिनट के वीडियो में आइपीएस अफसर वाइफ को कई बार बेरहमी से मारते और अपशब्द का बोलते दिखाई दे रहा है। उन्होंने अपने सरकारी घर में अन्य स्टाफ के सामने वाइफ से मारपीट की। घर में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है। कहा जाता है कि पुरुषोत्तम शर्मा किसी और महिला के संपर्क में थे। एक दिन वाइफ ने उन्हें उस महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने वाइफ की इस करतूत का विरोध किया, लेकिन उसी दिन घर पहुंचे पुरुषोत्तम शर्मा ने वाइफ को बेरहमी से पीटा। मारपीट का यह वीडियो घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे आईआरएस ऑफिसर पार्थ शर्मा को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने वीडियो फुटेज के साथ अफसरों के पास पिता की शिकायत की है। 

महिला आयोग तक पहुंचा मामला
डीजी द्वारा वाइ्फ से मारपीट का मामला राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि इसके लिए डीजी को नोटिस जारी किया जायेगा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि इस अफसर को मध्य प्रदेश पुलिस सर्विस से बाहर कर सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिख रही हूं।

हनीट्रैप मामले में भी उछला था पुरुषोत्तम शर्मा का नाम
हनीट्रैप मामले में जब पुरुषोत्तम शर्मा का नाम उछला था, तब उन्होंने कहा था कि मुझे बदनाम करने की साजिश है।