Lok Sabha Election 2024 Bihar: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD ने दिया तीन लोकसभा सीट

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा बन गयी है। लालू की आरजेडी से मुकेश सहनी डील फाइनल हो गई है। इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है। वीआईपी को गोपलगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीटें मिली है।

Lok Sabha Election 2024 Bihar: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD ने दिया तीन लोकसभा सीट
तेजस्वी की मुकेश सहनी के साथ प्रेस कांफ्रेस।
  • राजद ने वीआइपी को दी गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीट

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा बन गयी है। लालू की आरजेडी से मुकेश सहनी डील फाइनल हो गई है। इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है। वीआईपी को गोपलगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीटें मिली है।

यह भी पढ़ें:Bihar : संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले 16 IPS अफसरों पर होगी डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग

बिहार के एक्स डिप्टी सीएम और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में शुक्रवार को मुकेश सहनी की मौजूदगी में वीआइपी को दी जाने वाली सीटों की घोषणा की। मुकेश सहनी को बड़ा भाई बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजद ने अपने कोटे से तीन सीट गोपलगंज, झंझारपुर और मोतिहारी बीआइपी पार्टी को देने की बात कही। अब राजद बिहार मे अब कुल 23 सीटों पर लड़ेगी।

तेजस्वी ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए हुआ हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा यह सरकार देश मे संविधान खत्म कर तानाशाही लाना चाहती है। प्रेस वार्ता में मुकेश सहनी ने भी भाजपा पर जमकर हमला किया। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। लोकसभा चुनाव में बिहार देश को चौकाने वाला रिजल्ट देगा. जो लोग 400 के पार का नारा लगा रहे हैं, उनको भी जनता जवाब देगी।

तानाशाही रवैया अपना रही है बीजेपी 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास विजन है। हमलोग बिहार को कैसे आगे लेकर जायेंगे। बीजेपी देश में तानाशाही रवैया अपना रही है। जनता इसको समझ रही है और जवाब देगी। बीजेपी देश के संविधान, शांति और अमन चैन को खत्म करना चाह रही हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रदेश के मंत्री प्रेम कुमार के साथ बैठक मे शामिल हुए भाजपा के हीं एक मंत्री ने संविधान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी तानाशाही रवैया अपना रही है।बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान को खत्म कर देना चाहती है। संविधान खत्म मतलब लोकतंत्र खत्म। उन्होंने कहा कि जब से दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों ने अपनी अपनी पार्टियां बनाना शुरू किया है। बीजेपी को परेशानी हो रही है।

अब आरजेडी 23 सीटों पर लड़ेगी

 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सहनी की पार्टी वीआईपी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। जिसमें खगड़िया, मुजफ्फरपुर और मधुबनी कैंडिडेट उतारे थे। लेकिन तीनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। खगड़िया से खुद मुकेश सहनी भी नहीं जीत पाए थे। इससे पहले मुकेश सहनी ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी। लेकिन वहीं उनकी बात नहीं बन पाई थी। सीटों पर पेच फंस गया था। बिहार में महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में आरजेडी के खाते में 26, कांग्रेस के खाते में नौ, माले के खाते में ती,, भाकपा और माकपा के खाते में एक-एक सीट मिली है। आरजेडी अपने खाते की तीन सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी को दे दी है।