कोलकाता: बीजेपी की रैली पर पत्थरबाजी, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़,शुवेंदु अधिकारी का दावा- नंदीग्राम में 50 हजार वोटों से हारेंगी ममता

पश्चिम बंगाल में टीएमसी व बीजेपी के बीच हिंसा की राजनीति जारी है। सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी जिस समय शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं, उसी समय बीजेपी लीडर कोलकाता में एक रैली निकाल रहे थे। रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया। इससे गुस्साये बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

कोलकाता: बीजेपी की रैली पर पत्थरबाजी, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़,शुवेंदु अधिकारी का दावा- नंदीग्राम में 50 हजार वोटों से हारेंगी ममता
  • सुभेंदु बोले- मिनी पाकिस्तान के लड़कों ने किया हमला, हमारे साथियों ने ‘घुस के मारा’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में टीएमसी व बीजेपी के बीच हिंसा की राजनीति जारी है। सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी जिस समय शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं, उसी समय बीजेपी लीडर कोलकाता में एक रैली निकाल रहे थे। रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया। इससे गुस्साये बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

बीजेपी की रैली पर हुए पथराव के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के प्रशासकों से जुड़े मिनी पाकिस्तान के कुछ लड़कों ने हमला किया था। लेकिन, हमारे लड़कों ने घुस के मारा।अधिकारी ने कहा कि अब बंगाल में ये सब चीजें नहीं चलेंगी। लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है।

उल्लेखनीय है कि टीएमसी के गढ़ साउथ कोलकाता में सेंट्रल मिनिस्टर देबश्री चौधरी, पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रसिडेंट दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक पदयात्रा निकाली गयी थी। टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर इस रैली को रासबिहारी मोड़ तक जाना था। कोलकाता में भाजपा की रैली में पहली बार शुभेंदु अधिकारी शामिल हुए। रैली के बाद रास बिहारी मोड़ में एक जनसभा का आयोजन किया जाना था। इसी दौरान रास्ते में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पथराव हो गया।पथराव से भाजपा कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये। उन्होंने रोड पर खड़ी कई बाइक में तोड़फोड़ की। बीजेपी ने कहा है कि शांतिपूर्ण रैली पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ही ईंट-पत्थर फेंके।
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देंगी ममता बनर्जी, दो सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
शुवेंदु अधिकारी का दावा- नंदीग्राम में 50 हजार वोटों से हारेंगी ममता, नहीं हरा पाया तो छोड़ दूंगा राजनीति

सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में टीएमसी से बगावत कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी ने कसम खायी है कि वह पश्चिम बंगाल की सीएम को यहां हार का सामना करायेंगे। उन्होंने ममता बनर्जी के 50 हजार वोटों से हारने की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यदि वह जीत गईं तो वह (शुभेंदु) राजनीति छोड़ देंगे।बीजेपी लीडर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह केवल चुनावों के दौरान नंदीग्राम जाती हैं। क्या वह बता सकती हैं कि नंदीग्राम के लोगों के लिए उन्होंने क्या किया है? उनके खिलाफ जो भी लड़े, वह 50 हजार वोटों से हारेंगी। यदि मैं उन्हें हरवाने में असफल रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

''हालांकि अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों पर आखिरी निर्णय भाजपा नेतृत्व विस्तृत चर्चा के बाद लेगा, न कि जैसे सत्तारूढ़ टीएमसी में मनमाने तरीके से होता है। बनर्जी ने इससे पहले दिन में नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। इस सीट से सुभेंदु अधिकारी जीते थे। अधिकारी ने कहा कि यदि मुझे मेरी पार्टी नंदीग्राम से चुनाव मैदान में उतारती है तो मैं उनको कम से कम 50 हजार टों के अंतर से हराऊंगा, अन्यथा मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि लेकिन टीएमसी जहां बनर्जी और उनके भतीजे 'तानाशाही तरीके से चलाते हैं वहीं बीजेपी में उम्मीदवार चर्चा के बाद तय किये जाते हैं और मेरी उम्मीदवारी पर फैसला पार्टी को करना है।'' 

लगभग तीन किलोमीटर के रोड शो के बाद अधिकारी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि  मैं नहीं जानता कि मुझे कहां से उतारा जायेगा।उतारा भी जायेगा या नहीं। ममता बनर्जी बस चुनाव से पहले ही नंदीग्राम को याद करती हैं। उन्होंने ममता पर नंदीग्राम गोलीबारी में लिप्त रहे एक आईपीएस अफसर को चार बार सेवा विस्तार देने का आरोप लगाया। अधइकारी ने आरोप लगाया कि बनर्जी नंदीग्राम के लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही हैं लेकिन '' इस बार यह काम नहीं करेगा। उनकी पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से बंगाल की खाड़ी में फेंक दी जायेगी। उन्होंने दावा किया कि बनर्जी की सभा में ज्यादातर लोग बाहर से लाये गये थे।