कोडरमा: धूल प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में सेंट्रल मिनिस्टर, अन्नपूर्णा देवी ने परिचालन रोकने का दिया अल्टीमेटम

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह एमपी अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा एमएलए डा. नीरा यादव ने धूल प्रदूषण को लेकर रविवार को टाउन एरिया से गुजरने वाली फ्लाई ऐश लदे वाहनों का परिचालन रोकने को लेकर अल्टीमेटम दे दिया।

कोडरमा: धूल प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में सेंट्रल मिनिस्टर, अन्नपूर्णा देवी ने परिचालन रोकने का दिया अल्टीमेटम

कोडरमा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह एमपी अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा एमएलए डा. नीरा यादव ने धूल प्रदूषण को लेकर रविवार को टाउन एरिया से गुजरने वाली फ्लाई ऐश लदे वाहनों का परिचालन रोकने को लेकर अल्टीमेटम दे दिया। 

Ind vs SL: इंडिया ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया

रांची जाने के क्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी की नजर अलहे सुबह चंदवारा के पास कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन से फ्लाई ऐश लोड कर रास्ते में धूल प्रदूषण फैलाते बड़ी संख्या में गुजरते डंपरों पर पड़ी। इसके बाद वह वहां से वापस छह किलोमीटर लौटकर झुमरीतिलैया सुभाष चौक पास पहुंची। कई ऐश लदे हाइवा को रोक कर उन पर कार्रवाई करने का का दिशा निर्देश जिले के अफसरों को दिया। अन्नपूर्णा देवी लगभग 40 मिनट तक सुभाष चौक पर रुकी रही। उन्होंने  ऐश लदे वाहनों के परिचालन से लोगों को हो रही परेशानियों को जाना।

हाइवा में ओवरलोड ऐश लेकर परिचालन

उन्होंने पाया कि हाइवा में ओवरलोड ऐश लेकर परिचालन किया जा रहा है। इससे सड़क पर जगह-जगह ऐश गिर जाता है। बाइक से और पैदल चल रहे लोगों के आंखों को नुकसान पहुंचा रहा है। लंबे समय से लोगो के द्वारा शिकायत की जा रही थी और ऐश लदे वाहनों के परिचालन रोकने को लेकर किसी तरह का प्रशासनिक कार्रवाई भी नहीं किया जा रहा था। अन्नपूर्णा देवी ने अफसरों को सुभाष चौक के पास बुलाया।  उन्हें नियमों के तहत वाहनों का परिचालन करने या फिर दूसरे रास्ते इन गाड़ियों की आवाजाही करने का निर्देश दिया। 
मौके पर एसडीओ मनीष कुमार, सीओ अनिल कुमार और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अफसर व स्टाफ उपस्थित थे। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ऐश ढोने वाली कंपनी लगातार नियमो की अनदेखी कर वाहनों का परिचालन कर रही है। रोड पर गिरे ऐश के कारण लगातार कोडरमा में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। सड़क पर गिरे ऐश से एनएच 31 पर पैदल और बाइक सवार आवागमन परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

केटीपीएस से छाई लेकर गुजरने से फैलता है प्रदूषण

लगभग दो घंटे बाद एमएलए डॉ नीरा यादव भी सुभाष चौक पहुंची। उन्होमने छाई से हो रहे प्रदूषण से आम लोगों की परेशानियों को जाना। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधि को जमकर फटकार लगाई। कहा कि ऐश लदे वाहनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर गिरे ऐश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सड़क पर तो दूर सड़क किनारे रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है।

उल्लेखनीय है कि केटीपीएस के ऐश पौंड से छाई उठाने का टेंडर डीवीसी के द्वारा बोकारो की एक कंपनी को दिया गया है। नियमानुसार  बंद बलकर वाहनों से इसकी ढुलाई होनी चाहिए, ताकि इलाके में प्रदूषण नहीं फैले। लेकिन बताया जाता है कि पैसे की बचत के लिए कंपनी के द्वारा खुली हाइवा वाहनों से इसकी ढुलाई की जाती है। इससे पूरे रास्ते में वायू प्रदूषण फैलता है।