Karnataka Assembly Eelections : कर्नाटक में 10 मई को चुनाव, 13 को रिजल्ट

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव युक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कुल विधानसभा सीटों 224 में एक ही फेज में 10 मई को वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 13 मई को आयेगा। 

Karnataka Assembly Eelections : कर्नाटक में 10 मई को चुनाव, 13 को रिजल्ट
  • सभी 224 सीटों पर एक साथ होगी वोटिंग
  • इलेक्शन कमीशन ने किया ऐलान 
बेंगलुरु। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव युक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कुल विधानसभा सीटों 224 में एक ही फेज में 10 मई को वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 13 मई को आयेगा। 
चुनाव आयुक्त ने बताया कि नोटिफिकेशन की डेट 13 अप्रैल है। नामांकन भरने की डेट 20 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक पूरे कर लिए जायेंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 अप्रैल को रखी गई है। वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि 19 जिलों में 100 इंटर स्टेट चेक पोस्ट के जरिए चुनाव में धन और बाहुबल के इस्तेमाल पर नकेल लगाई जायेगी। धनबल के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए आयोग टीमों को मजबूत कर रहा है। 2400 स्टेटिक सर्विलांस टीमें कड़ी निगरानी रखेंगी। 19 जिलों में 171 अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी (अन्य राज्यों के साथ सीमा साझा करना)। तालमेल और समन्वय में कई एजेंसियां काम कर रही हैं।
विधानसभा चुनाव में वोटर्स
चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 2.59 महिला मतदाता हैं। वहीं 16,976 वोटर्स ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर हैं। 4,699 तीसरे लिंग और 9.17 लाख पहली बार मतदाता भी शामिल हैं। वहीं 5.55 लाख विकलांग मतदाता हैं। कर्नाटक में चुनाव में 9.17 लाख वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे। राजीव कुमार ने बताया कि अग्रिम आवेदन सुविधा के तहत, 17 वर्ष से अधिक के युवाओं से 1.25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 41,000 आवेदन 1 अप्रैल, 2023 तक 18 वर्ष के हो चुके युवाओं से प्राप्त हुए।
 
चुनाव आयोग ने कहा कि  224 में से 36 आदिवासी और 15 दलित समुदाय के लिए आरक्षित सीटें हैं। कर्नाटक में 80 साल से ज्यादा उम्र के 12.15 लाख वोटर्स हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मई से पहले कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं की जायेगी। पहली बार, कर्नाटक में 12.15 लाख 80 वर्ष से अधिक और 5.55 लाख बेंचमार्क पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए घरेलू मतदान की सुविधा भी है। सीईसी ने बताया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रति पीएस औसत मतदाता 883 है। 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा है। बेहतर मतदाता अनुभव के लिए, 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारी करेंगी।
चुनाव आयोग से ऐप पर कर सकते हैं कंपलेन
सीईसी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों की जागरूकता और सहयोग महत्वपूर्ण है। नागरिक किसी भी प्रकार की चुनावी कदाचार की रिपोर्ट ECI के cVigil ऐप के माध्यम से ECI को कर सकते हैं। हर शिकायत का 100 मिनट में जवाब मिलेगा।
 हैकाथॉन- इलेक्शन 2023 लॉन्च
आम चुनाव 2019 में, शीर्ष 20 कम मतदान पोलिंग बूथ में से 9 शहरी थे। हाल ही में हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों में भी रुझान देखा गया है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि शहरी और युवाओं की उदासीनता जैसे मुद्दों को दूर करने के लिए, चुनाव आयोग ने एक हैकाथॉन- इलेक्शन 2023 भी लॉन्च किया। शहरी और युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के समाधान प्रदान करने के लिए अब तक 746 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया है।उन्होंने कहा कि जो लोग 1 अप्रैल को 18 साल के होंगे, वो भी वोट डाल सकेंगे। इसके लिए हमने एडवांस एप्लिकेशन मंगवा ली है।
चार स्टेट की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे
पंजाब और यूपी समेत 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर भी 10 मई को उपचुनाव होंगे। नतीजे 13 मई को आएंगे। पंजाब की जालंधर, ओडिशा की झारसुगुड़ा, उत्तर प्रदेश की छानबे और स्वार, मेघालय की सोहियोंग सीट पर उप-चुनाव होंगे।
वायनाड पर अभी इंतजार करेंगे
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई वायनाड सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की गई है। इस पर सवाल पूछा गया तो राजीव कुमार ने कहा- खाली सीट पर चुनाव कराने के लिए 6 महीने का वक्त होता है। ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को 30 दिन का वक्त दिया है ताकि वो ऊपरी अदालत में अपील दायर कर सकें। इसलिए अभी हम इंतजार करेंगे। राजीव कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे की भी हम समीक्षा कर रहे हैं।