KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति शो में आया कोल कैपिटल ऑफ इंडिया धनबाद का नाम

BC 12 सोनी टीवी पर प्रसारित किये जा रहे क्विज शो केबीसी में अमिताभ बच्चन द्वारा सोमवार को धनबाद से जुड़ा सवाल पूछा गया। सवाल वैसे तो एक ट्रेन से जुड़ा हुआ था, लेकिन इस ट्रेन का झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र धनबाद से खास कनेक्शन है। 

KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति शो में आया कोल कैपिटल ऑफ इंडिया धनबाद का नाम
  • सौरभ कुमार साहू के सामने आठवें सवाल के रूप में अमिताभ बच्चन ने धनबाद से जुड़ा सवाल किया

मुंबई। KBC 12 सोनी टीवी पर प्रसारित किये जा रहे क्विज शो केबीसी में अमिताभ बच्चन द्वारा सोमवार को धनबाद से जुड़ा सवाल पूछा गया। सवाल वैसे तो एक ट्रेन से जुड़ा हुआ था, लेकिन इस ट्रेन का झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र धनबाद से खास कनेक्शन है। KBC 12 सोनी टीवी पर प्रसारित किये जा रहे क्विज शो केबीसी में हॉट सीट पर पहले प्रतियोगी के तौर पर यूपी के बदायूं के रहने वाले सौरभ कुमार साहू के सामने आठवें सवाल के रूप में अमिताभ बच्चन ने धनबाद से जुड़ा प्रश्न किया।

सौरभ कुमार साहू के सामने आठवें सवाल के रूप में अमिताभ बच्चन ने पूछा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन से चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस नामक ट्रेन का अंतिम गंतव्य स्थान कौन-सा शहर है।इसके जवाब के लिए चार विकल्प ए- कोलार, बी- धनबाद, सी- सूरत और डी- कन्याकुमारी दिया गया था। सौरभ साहू इस सवाल का जवाब पहले सूरत देने जा रहे थे। लेकिन उन्होंने अपना मन बदलते हुए बाद में सही उत्तर विकल्प बी धनबाद दिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सौरभ साहू से कहा कि सूरत डायमंड के लिए प्रसिद्ध है, शायद इसलिए आप विकल्प सी की ओर जा रहे थे।लेकिन बता दें कि धनबाद कोल कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है और कोयले का ब्लैक डायमंड कहा जाता है। 
उल्लेखनीय है कि ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से धनबाद के बीच चलती है। यह एक सुपर फास्ट मेल एक्सप्रेस ट्रेन है जिसकी शुरुआत वर्ष 2013 की एक जुलाई को हुई थी।

सौरभ कुमार साहू इस खेल के दौरान गलती कर बैठे और 25 लाख रुपये जीतने के बावजूद तीन लाख 20 हजार रुपये ही लेकर घर ले जा सके। दरअसल सौरभ साहू ने 13 प्रश्न का सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए थे। 14वें प्रश्न के लिए उनसे पूछा गया कि भारत के एक ही राज्य में लगातार सबसे लंबे समय तक गवर्नर पद पर आसीन रहने का रिकॉर्ड किनके नाम है। इस प्रश्न के लिए चार विकल्प ए- स्वराज कौशन, बी- एनएन वोहरा, सी- एमएम जैकब और डी- सुरजीत सिंह बरनाला था। सौरभ इस प्रश्न के उत्तर के लिए पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे और अनुमान लगाते हुए विकल्प डी- सुरजीत सिंह बरनाला को चुना। जबकि इस सवाल का सही जवाब विकल्प सी- एमएम जैकब था।