जीतेगा धनबाद, हारेगा कोरोना, हेल्प -एक कोशिश संस्था ने लॉंच किया हेल्पलाइन

हेल्प - एक कोशिश संस्था के बैनर तले धनबाद को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने और कोरोना संक्रमित लोगों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 203 1494 लॉंच किया गया। हेल्प संस्था के संरक्षक मयूर शेखर झा और संस्थापक अभिजीत राज ने आज हेल्प से जुड़े वालंटियर से विडीओ मीटिंग कर सबको सुनियोजित तरीक़े से काम कर धनबाद से कोरोना को पूर्णतः मिटाने का संकल्प लिया।

जीतेगा धनबाद, हारेगा कोरोना, हेल्प -एक कोशिश संस्था ने लॉंच किया हेल्पलाइन
  • हेल्प संस्था के संरक्षक मयूर शेखर झा और संस्थापक अभिजीत राज

धनबाद। हेल्प - एक कोशिश संस्था के बैनर तले धनबाद को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने और कोरोना संक्रमित लोगों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 203 1494 लॉंच किया गया। हेल्प संस्था के संरक्षक मयूर शेखर झा और संस्थापक अभिजीत राज ने आज हेल्प से जुड़े वालंटियर से विडीओ मीटिंग कर सबको सुनियोजित तरीक़े से काम कर धनबाद से कोरोना को पूर्णतः मिटाने का संकल्प लिया।

हेल्प के संरक्षक मयूर शेखर झा ने बताया कि मीडिया सिर्फ़ दिल्ली मुंबई के कोरोना संकट पर ध्यान दे रही है। एक बार बड़े शहरों से कोरोना खतम हो जाने पर इनको हमारा कोई ख़याल नहीं रहेगा। ऐसी स्थिति में हमें एक दूसरे का साथ देना होगा। धनबाद को बचाने के लिए पहल करना होगा।हेल्प के बैनर के अंतर्गत, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और दवाइयां घर पर उपलब्ध कराया जायेगा। जिनको डॉक्टर से सलाह की ज़रूरत हो उनको मुफ़्त में फ़ोन तथा वीडीओ कॉल के माध्यम से कॉन्सल्टेशन करवाया जायेगा। समाज के वृद्ध लोगों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उनको कोरोना टेस्टिंग इत्यादि के साथ हर तरह से मदद की जायेगी।

धनबाद में ऑक्सिजन बेड्स की अभी भी कमी है। लोगों को ऑक्सिजन सिलेंडर की भी क़िल्लत झेलनी पड़ रही है। जिन्हें सिलेंडर मिल रहा है उनको फ़्लो मीटर, रेग्युलेटर इत्यादि नहीं मिल रहा है। इसे गम्भीरता से लेते हुए अभिजीत राज ने स्वयं इसका जिम्मा लिया। जरूरतमंदों के लिए ऑक्सिजन सिलेंडर भरवाने, हॉस्पिटल में बेड दिलाने की बात कही।वर्चअल मीटिंग में भाग लेने वाले लोगों ने मीटिंग के बाद एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत साथियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मीटिंग में अशोक मोदक, सुधांशु शेखर झा, डीएन प्रसाद यादव, सन्नी सिंह, सरिफ ,शरीफ़ अंसारी, मुमताज़ आलम, सुमित कश्यप समेत अन्य  सदस्यों ने भाग लिया।