Jharkhand: झुमरा में बीएसएफ की गाड़ी और चतरो में पुलिस शिविर उड़ाने में शामिल था नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम

हजारीबाग के गोरहर पुलिस स्टेशन एरिया के पातीतीरी जंगल में एनकाउंटर में मारा गया 25 लाख का इनामी माओवादी रघुनाथ हेम्ब्रम। झुमरा में बीएसएफ की गाड़ी उड़ाने और चतरो पुलिस शिविर हमले में था शामिल।

Jharkhand: झुमरा में बीएसएफ की गाड़ी और चतरो में पुलिस शिविर उड़ाने में शामिल था नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम
रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ शिबू मांझी (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड में हजारीबाग जिले के गोरहर पुलिस स्टेशन एरिया के पातीतीरी जंगल में ऑपरेशन चूना पत्थर के दौरान पुलिस-नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुआ दूसरा माओवादी रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ शिबू मांझी उर्फ निर्भय उर्फ बिरसेन उर्फ चंचल माओवादियों की स्पेशल एरिया कमेटी (SAC) का सदस्य था। राज्य सरकार ने उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। रघुनाथ झुमरा में बीएसएफ की गाड़ी उड़ाने और चतरो चट्टी में पुलिस शिविर विस्फोट की घटनाओं में शामिल रहा था।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: बाबूलाल मरांडी के बेटे सहित 20 मर्डर का आरोपी था माओवादी सहदेव सोरेन, एक करोड़ का इनामी हजारीबाग एनकाउंटर में ढेर
झारखंड के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 58 मामले हैं दर्ज
गिरिडीह जिले के डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया के जरीडीह गांव का निवासी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ शिबू मांझी उर्फ निर्भय उर्फ बिरसेन उर्फ चंचल मौत को सुरक्षा एजेंसियों ने माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका बताया है। रघुनाथ वर्ष 1993 से ही माओवादी संगठन में सक्रिय था। उसके विरुद्ध झारखंड के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 58 कांड दर्ज हैं। रघुनाथ हेम्ब्रम माओवादी संगठन में कुख्यात रहा है। उसके दस्ते पर वर्ष 1998 में आम चुनाव के दौरान झुमरा पहाड़ पर चुनाव कराने जा रहे बीएसएफ के जवानों की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ाने का आरोप है। इसमें कई जवान शहीद हो गये थे।
रघुनाथ पर वर्ष 1998 में ही बोकारो जिले के चतरोचट्टी में पुलिस शिविर उड़ाने, उसी वर्ष विष्णुगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के गोदनीटांड़ गांव में मिथिलेश सिंह की दस्ता के साथ मिलकर सात लोगों की हत्या में भी रघुनाथ हेम्ब्रम शामिल था। उस पर वर्ष 2000 में विधानसभा चुनाव के समय विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बहने जंगल में पुलिस बल की गाड़ी उड़ाने का भी आरोप है। इसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। एक जून 2006 को पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरिबुरू के कालौत गांव के पास पुलिस की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ाने की घटना में भी रघुनाथ हेम्ब्रम की संलिप्तता थी। इसमें 12 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
रघुनाथ हेम्ब्रम के विरुद्ध इन थानों में दर्ज हैं मामले
रघुनाथ हेम्ब्रम के विरुद्ध खुखरा में चार, चतरोचट्टी में पांच, जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र में 10, पीरटांड़ में पांच, पेटरवार में एक, मधुबन में चार, केरेडारी में छह, निमियाघाट में तीन, डुमरी पुलिस स्टेशन में चार, बेरमो के गांधीनगर में एक, आंगो में एक मामला दर्ज है। इसी तरह महुआटांड़ पुलिस स्टेशन के ललपनिया ओपी में दो, बड़कागांव पुलिस स्टेशन में एक मामले दर्ज हैं। ये कांड मर्डर माओवादी हमला, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, यूएपी अधिनियम के तहत दर्ज हैं।
एनआइए का भी वांटेड था रघुनाथ, रखा था दो लाख का इनाम
 25 लाख का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का भी वांटेड था। एनआइए ने उसपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस तरह झारखंड सरकार व एनआइए ने कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। माओवादी रघुनाथ हेम्ब्रम एनआइए में नौ मई 2018 को दर्ज कांड संख्या आरसी-19/2018/एनआइए/दिल्ली का आरोपित था। एनआइए ने यह केस गिरिडीह के डुमरी पुलिस स्टेशन में छह मार्च 2018 को दर्ज कांड संख्या 26/2018 को टेकओवर करते हुए दर्ज की थी। पांच मार्च 2018 को गिरिडीह के डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया के अकबकीटांड़ गांव में भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद के साथ 15 माओवादियों की गिरफ्तारी हुई थी। इसमें माओवादियों के पास से 12 हथियार, कारतूस व हैंडग्रेनेड्स व 300 आधार कार्ड भी बरामद किये गये थे।