Jharkhand : जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी: गवर्नर

झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने स्टेट के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि अभी सिर्फ संभावनाएं जताई जा रही हैं।न उन्होंने इसे एक बार फिर दोहराया कि जिन्होंने गलत किया है, उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा।

Jharkhand : जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी: गवर्नर
गवर्नर सीपी राधाकृष्णन (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने स्टेट के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि अभी सिर्फ संभावनाएं जताई जा रही हैं।न उन्होंने इसे एक बार फिर दोहराया कि जिन्होंने गलत किया है, उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:Hit and Run : गवर्नमेंट व ट्रांसपोटर्स की बीच बनी बात, स्ट्राइक समाप्त करने की अपील, चर्चा के बाद ही लागू होंगे नये प्रविधान


गवर्नर ने सीएम हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी पर राजभवन की नजर के मीडिया के सवाल पर कहा कि फिलहाल राजभवन की नजर राज्य की कानून व्यवस्था पर नजर है। दुर्भाग्य से यह बिगड़ रहा है। यह बहुत ही दर्दनाक है। 


स्टेट में हाल के दिनों हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर राजभवन गंभीर है। गवर्नर इसपर कड़ा एक्शन ले सकते हैं। जल्द ही वे होम सेकरेटरी को राजभवन बुलाकर इस संबंध में बातचीत करेंगे। गवर्नर मंगलवार की शाम चेन्नई के लिए रवाना हो गए। वे आठ जनवरी को वापस लौटेंगे।