झारखंड: मुलाकाती हो या जेल का स्टाफ सबके लगेजी की होगी स्कैनिंग होगा स्कैन, आइजी ने जारी किया गाइडलाइंस

झारखंड के सभी जेलों में अब हर अंदर जाने वाले व्यक्ति व लगेज की स्कैनिंग की जायेगी। इसमें जेल अफसर व कांस्टेबल भी शामिल होंगे। इस संबंध में आइजी मनोज कुमार ने सभी जेल सुपरिटेंडेंट को आदेश जारी किया है। 

झारखंड: मुलाकाती हो या जेल का स्टाफ सबके लगेजी की होगी स्कैनिंग होगा स्कैन, आइजी ने जारी किया गाइडलाइंस

रांची। झारखंड के सभी जेलों में अब हर अंदर जाने वाले व्यक्ति व लगेज की स्कैनिंग की जायेगी। इसमें जेल अफसर व कांस्टेबल भी शामिल होंगे। इस संबंध में आइजी मनोज कुमार ने सभी जेल सुपरिटेंडेंट को आदेश जारी किया है।

दुमका मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर ए़मिशन की अनुमति 
जेल में प्रतिदिन कितनी स्कैनिंग हुई इसकी रिपोर्ट सुपरिटेंडेंट डेली जेल आइजी को देंगे। जेल आइजी मनोज कुमार के अनुसार जेल में ड्यूटी करने वाले कांस्टेबल की मदद से भी जेल में बंद क्रिमिनलों को मोबाइल व दूसरे अन्य वस्तुओं आसानी से मिल जाता है। इससे जेल के अंदर से क्रिमिनलों का खेल चलता रहता है। इस नियम को लागू करने के बाद जेल के अंदर क्राइम पर कुछ लगाम लगेगा। 
स्टेट के सभी जेलें में बॉडी स्कैनिंग की मशीन पहले से मौजूद है। अब मुलाकातियों के साथ कांस्टेबल की भी जांच की जायेगी। संभावना है कि इससे जेल के अंदर से हो रहे क्राइम पर कुछ लगाम लगेगा।

उल्लेखनीय है कि जेल आइजी  मनोज कुमार ने पिछले दिनों धनबाद जेल  के निरीक्षण में  5जी जैमर व 172 नए कैमरे लगाने की बात बतायी थी।इसके लिए गवर्नमेंट ट को प्रोपोजल भेज दिया गया है। अब हर किसी की स्कैनिंग कर वह तत्काल जेल से हो रहे अपराध पर रोक लगाना चाहते हैं।