Jharkhand: सड़े-गले टामाटरों को हटाकर अच्छाु देने को कहा तो भड़क गया दुकानदार, दो युवकों को जमकर पीटा
झारखंड के कोडरमा में टमाटर की खरीदारी को लेकर कस्टमर और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो युवा कस्टमर अभिषेक राज और अंकित राज के अलावा कौशलेश मोदी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
कोडरमा। झारखंड के कोडरमा में टमाटर की खरीदारी को लेकर कस्टमर और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो युवा कस्टमर अभिषेक राज और अंकित राज के अलावा कौशलेश मोदी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : 3469 शिक्षकों को CM हेमंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र
दुकानदार ने लाठी से की कस्टमर की पिटाई
कोडरमा जिले के तिलैया पुलिस स्टेशन एरिया हटिया रोड में गुरुवार रात दो युवक अभिषेक राज और अंकित राज खरीदारी के दौरान सड़े-गले टमाटर हटाकर अच्छे टमाटर देने को कहा, तो दुकानदार भड़क उठा।दुकानदार अपने आसपास के सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान सब्जी बेचने वाले लोगों ने लाठी-डंडे और चाकू से दोनों युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान जो भी लोग बीच-बचाव के लिए आए उसके साथ भी सब्जी बेचने वाले ने मारपीट की। इस मामले को लेकर पीड़ित युवकों के पिता सुनील मोदी ने पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज कराई है।
दुकान छोड़ फरार हुआ दुकानदार
सुनील मोदी ने पुलिस कंपलेन में बताया कि उनका बेटा अभिषेक राज और अंकित राज सड़े-गले टमाटर की जगह अच्छा टमाटर मांगा, तो दुकानदार भड़क गया। दोनों के साथ मारपीट करने लगा। इस हमले में बीच-बचाव करने आये कौशलेश मोदी को भी घायल कर दिया। इसके बाद मारपीट हमला करने वाले सब्जी दुकानदार भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक युवक को अरेस्ट किया है।
मारपीट में घायल तीनों लोगों को पुलिस ने सदर में इलाज कराया है। वहीं, युवकों पर हमला करने वाले दूसरे सब्जी विक्रेताओं की भी पहचान की जा रही है। इस घटना को लेकर संतोष यादव, संजू यादव, दोनो के पिता जग्गी यादव, अजित मोदी, पप्पू राम समेत अन्य लोगो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।