झारखंड: दो सीनीयर IPS का ट्रांसफर, एक को एडीशनल चार्ज, अनुराग गुप्ता को मिली ADG ट्रेनिंग की जिम्मेवारी  

झारखंड गवर्नमेंट ने चार आइपीएस अ्फसरों को नई जिम्मेवारी दिया है। दो आइपीएस का ट्रांसफर किया गया है।  एक को एडीशनल चार्ज दिया गया है। दो साल तक सस्‍पेंड रहे आइपीएस अफसर अनुराग गुप्‍ता को सस्पेंशन से मुक्त करते हुए एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है।

झारखंड: दो सीनीयर IPS का ट्रांसफर, एक को एडीशनल चार्ज, अनुराग गुप्ता को मिली ADG ट्रेनिंग की जिम्मेवारी   

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने चार आइपीएस अ्फसरों को नई जिम्मेवारी दिया है। दो आइपीएस का ट्रांसफर किया गया है।  एक को एडीशनल चार्ज दिया गया है। दो साल तक सस्‍पेंड रहे आइपीएस अफसर अनुराग गुप्‍ता को सस्पेंशन से मुक्त करते हुए एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है।

झारखंड: देवघर जमीन खरीद मामला, एमपी निशिकांत दूबे की वाइफ अनामिका गौतम को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी डीजी अजय सिंह को एसीबी का एडीशनल चार्ज दिया गया है। अबतक एसीबी  के डीजी का एडीशनल चाार्ज डीजीपी नीरज सिन्हा के पास था। एडीजी ट्रेनिंग रहे टी कंदासामी को एडीजी रेल बनाया गया है। रांची के जोनल आइजी पंकज कंबोज एसीबी के आइजी के एडीशनल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है।

1990 बैच के आइपीएस अफसर सस्पेंड से मुक्त होने के बाद अनुराग गुप्ता वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे। 1997 बैच के आइपीएस अफसर टी. कंदासामी को एडीजी रेल बनाया गया है। 2005 बैच के आइपीएस अफसर रांची जोन के आइजी पंकज कंबोज से एसीबी के आइजी का एडीशनल चार्ज वापस ले लिया गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की शाम इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है।