झारखंड: रांची के 20 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, सपन महथा बने रातू थानेदार

एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के 20 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है। इसमें आठ इंस्पेक्टर और 12 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा को रातू का थानेदार बनाया गया है।

झारखंड: रांची के 20 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, सपन महथा बने रातू थानेदार

रांची। एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के 20 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है। इसमें आठ इंस्पेक्टर और 12 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा को रातू का थानेदार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:बिहार: सिवान में ऑनर किलिंग, लव अफेयर से नाराज भाई ने बहन और प्रेमी का किया मर्डर

रातू थाना प्रभारी आभास कुमार,लालपुर के ट्रैफिक थानेदार जॉन मुर्मू व माडर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। अहमद अली को लालपुर का ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने इन पुलिस अफसरों के ट्रांसफर संबंधी जिलादेश जारी कर दिया है। अरुण कुमार को पुलिस इंस्पेक्टर बेड़ो सर्किल, नवल किशोर प्रसाद को जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी, अवधेश ठाकुर को पुलिस इंस्पेक्टर मांडर सर्किल भेजा गया है। 
सब इंस्पेक्टर अभय कुमार को पिठोरिया थाना प्रभारी, कृष्णा कुमार ठाकुरगांव थाना प्रभारी, भगवान तमसोय को रांची कॉलेज टीओपी, सत्य प्रकाश रवि को सिकिदरी थाना प्रभारी, रामरेखा पासवान को राहे ओपी प्रभारी, सुकुमार हेंब्रम को लापुंग थाना प्रभारी व सुमित कुमार सिंह को मेसरा ओपी प्रभारी बनाया गया है। एसआइ प्रमोद कुमार राय,त्रिपुरारी कुमार, सूर्यकांत कुमार व विपुल ओझा को पुलिस लाइन भेजा गया है।