झारखंड: रांची में हिंसक उपद्रव की जांच के लिए बनी टीम, सीएम ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

झारखंड की राजधानी रांची में हिंसक उपद्रव की जांच के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में आपदा प्रबंधन सचिव डा. अमिताभ कौशल व एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर शामिल किये गये हैं। कमेटी को सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है।

झारखंड: रांची में हिंसक उपद्रव की जांच के लिए बनी टीम, सीएम ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
  • राजधानी 3000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती
    मारे गये दोनों युवकों को दफनाया गया

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में हिंसक उपद्रव की जांच के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में आपदा प्रबंधन सचिव डा. अमिताभ कौशल व एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर शामिल किये गये हैं। कमेटी को सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नगालैंड: पुलिस ने मेजर समेत 30 आर्मी के खिलाफ दायर किया चार्जशीट, आर्मी के स्पेशल ऑपरेशन मारे गये थे 13 नागरिक

राजधानी रांची में दूसरे दिन शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। रांची के शहरी क्षेत्र में लगी निषेधाज्ञा का असर यह रहा कि लोग अपनी घरों में कैद रहे। दुकानें बंद रहीं व वाहन नहीं चले। रांची में इंटरनेट सेवा दूसरे दिन भी बंद रहने से इंटरनेट मीडिया ठप रहा। इसका सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि शहर की गतिविधियों की अद्यतन स्थिति, भड़काऊ मैसेज लोगों तक नहीं पहुंच शहर में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। रांची जिले में एक अतिरिक्त आइजी, एक डीआइजी, आठ एसपी, छह डीएसपी, दस इंस्पेक्टर, 90 सब इंस्पेक्टर, तीन हजार अतिरिक्त बल व सीआरपीएफ की दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) तैनात किया गया है। 
पुलिस हेडक्वार्टर में भी एक कंट्रोल रूम बना है, जहां से एडीजी ऑपरेशन व आइजी अभियान पूरे प्रदेश पर पल-पल की नजर रख रहे हैं। पुलिस अनुसार रांच में कल के उपद्रव में कुल 12 पुलिस अफसर-पुलिसकर्मी जख्मी हैं, जिनमें एक को गोली लगी है। उपद्रवियों की ओर से 11 पुरुष व एक महिला जख्मी थीं, जिनमें दो युवकों की मौत हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज, स्टिल फोटो व वीडियो के माध्यम से उपद्रवी चिह्नित किए जा रहे हैं। अब तक इस पूरे प्रकरण में दोनों मृतकों के परिजन की ओर से डेलीमार्केट व लोअर बाजार पुलिस स्टेशन में एक-एक FIR दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से भी FIR दर्ज कराई जा रही है।
दफनाये गये दोनों युवक

रांची में एक दिन पहले उपद्रव के दौरान गोलीबारी में जिन दो युवकों हिंदपीढ़ी के लेक रोड निवासी 22 वर्षीय मुद्दसिर उर्फ कैफी और लोअर बाजार क्षेत्र के करबला टैंक रोड निवासी 24 वर्षीय साहिल की मौत हो गई थी। दोनों के शव को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कैफी व साहिल के घर के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात थे, आसपास के चौक-चौराहों पर भारी सुरक्षा थी। भारी सुरक्षा के बीच रैफ की मौजूदगी में दोनों युवकों का जनाजा निकला। दोनों युवकों के परिजन पुलिस के प्रति आक्रोशित थे। कैफी के शव को हिंदपीढ़ी स्थित बच्चा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, वहीं साहिल के शव को कांटा टोली कब्रिस्तान में दफनाया गया।

एसपी सिटी की अगुवाई में बनी एसआइटी 
रांची में शुक्रवार को हुई उपद्रव के मामले की जांच के लिए एसपी सिटी अंशुमन कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया है। इनमें कई डीएसपी व इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं। एसआइटी को जल्द पूरे मामले की जांच कर दोषियों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया है।