झारखंड के चीफ जस्टिस पहुंचे धनबाद, ज्यूडिशियल अफसरों को दिया मुकदमों के त्वरित डिस्पोजल का निर्देश

झारखंड के चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन शनिवार कोधनबाद पहुंचे। उन्‍होंने सर्किट हाउस में जिले के ज्यूडिशियल अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में चीफ जस्टिस ने वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने कहा कि हर व्‍यक्ति को न्‍याय समय पर मिले, यह न्‍यायिक व्‍यवस्‍था का प्रयास होना चाहिए।

झारखंड के चीफ जस्टिस पहुंचे धनबाद, ज्यूडिशियल अफसरों को दिया मुकदमों के त्वरित डिस्पोजल का निर्देश

धनबाद। झारखंड के चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन शनिवार कोधनबाद पहुंचे। उन्‍होंने सर्किट हाउस में जिले के ज्यूडिशियल अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में चीफ जस्टिस ने वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने कहा कि हर व्‍यक्ति को न्‍याय समय पर मिले, यह न्‍यायिक व्‍यवस्‍था का प्रयास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची में हिंसक उपद्रव की जांच के लिए बनी टीम, सीएम ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

इसके पूर्व धनबाद पहुंचने पर चीफ जस्कोटिस धनबाद स्थित सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने मुख्य न्यायाधीश की अगवानी की। इस दौरान महासचिव जितेंद्र कुमार, के नेतृत्व में बार के कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी, कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह, अनिल त्रिवेदी समेत अन्य ने मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात कर उन्‍हें जिले की स्थिति से अवगत कराया।

चीफफ जस्टिस के दौरे को लेकर पूरे शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्‍था की गयी थी। सर्किट हाउस में भी भारी संख्‍या में पुलिस बल के लोग तैनात थे। इस मौके पर सर्किट हाउस में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव, स्वयंभू प्रेमलता त्रिपाठी, रजनीकांत पाठक, सुजीत कुमार सिंह, एसएन मिश्रा, प्रभाकर सिंह, राजकुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, अवर न्यायाधीश राजीव त्रिपाठी, नितिशा बारला, सिविल जज श्‍वेता कुमारी, शिवम चौरसिया, सफदर नायर, निर्भय प्रकाश, विशाल माजी, प्रतिमा उरांव, पूनम कुमारी, पूजा पांडेय, अंकित कुमार सिंह, राकेश रोशन ,रजिस्ट्रार एस एस तिर्की, समेत अन्य ज्यूडिशियल अफसर उपस्थित थे।